12 Bihar Board Results : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा खत्म हो गई हैं। अब इंटरमीडिएट के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस महीने 19-20 मार्च को जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर रिजल्ट डेट की कोई घोषणा नहीं की गई है।
बता दें की बिहार बोर्ड ने परीक्षा के टॉपर्स के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। बिहार बोर्ड इस बार टॉप 20 स्टूडेंट्स को वेरीफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। जिसके बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट उनका इंटरव्यू लेंगे। बिहार बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स का वेरीफिकेशन करता है। जिसमें बोर्ड के ऑफिसर द्वारा टॉपस की हैंड राइटिंग मिलना, टॉपर्स के साथ परीक्षा में जुड़े सवाल पूछे के सेशन शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड के टॉपर स्टूडेंट्स को वेरीफिकेशन के लिए 10 मार्च से कॉल करना शुरू कर दिया था। इस बार बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 134352 छात्र शामिल हुए थे, इनकी कॉपियों की चेकिंग के लिए 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी।
टॉपर्स को क्या मिलता है ये ईनाम
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड क्लास 12वीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 100000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाता है। वहीं दूसरा स्थान पर आने वाले छात्रों को 75000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाता है।
12 Bihar Board Results : ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1 – स्टूडेंट्स सबसे पहले Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 – इसके बाद होम पेज पर दिए गए बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – स्टूडेंट्स के सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
स्टेप 4 – आप यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 5 – आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6 – स्टूडेंट्स भविष्य रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आप सभी को 12 Bihar Board Results से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।