Bharat Ke Up Rashtrapati : जानिये भारत के उप-राष्ट्रपति की लिस्ट और उनके कार्यकाल के बारे में

1 minute read
Bharat Ke Up Rashtrapati

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में भारत के उप-राष्ट्रपति (Bharat Ke Up Rashtrapati) के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

भारत के उप-राष्ट्रपति कौन हैं?

भारत के उपराष्ट्रपति का पद देश का दूसरा उच्चतम संवैधानिक पद है। उनका कार्यकाल पांच वर्ष की अवधि का होता है, लेकिन वह इस अवधि के समाप्त हो जाने पर भी अपने उत्तराधिकारी के पद ग्रहण करने तक पद पर बने रह सकते हैं। इस समय भारत के उप-राष्ट्रपति (Bharat Ke Up Rashtrapati) जगदीप धनखड़ हैं। जगदीप धनखड़ एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वकील हैं और उन्होंने 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा क्या है और इसकी शक्तियां व कार्य क्या हैं? 

भारत के उप-राष्ट्रपति की लिस्ट और उनका कार्यकाल क्या है?

Bharat Ke Up Rashtrapati जानने के साथ ही उनका कार्यकाल जानना जरूरी है। कैंडिडेट्स से उप-राष्ट्रपति के बारे में पूछने के अलावा उनका कार्यकाल भी पूछा जा सकता है, इसलिए भारत के उप-राषट्रपति की लिस्ट इस प्रकार हैः

नंबरभारत के उप-राष्ट्रपति की लिस्टकार्यकाल
1डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1952 – 12 मई 1962
2जाकिर हुसैन13 मई 1962 – 12 मई 1967
3वी वी गिरी13 मई 1967 – 3 मई 1969
4गोपाल स्वरूप पाठक31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974
5बी डी जत्ती31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979
6मोहम्मद हिदायतुल्ला31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
7रामस्वामी वेंकटरमण31 अगस्त 1984 – 24 जुलाई 1987
8शंकर दयाल शर्मा3 सितम्बर 1987 – 24 जुलाई 1992
9के आर नारायणन21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997
10कृष्णकांत21 अगस्त 1997 – 27 जुलाई 2002
11भैरो सिंह शेखावत19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007
12हामिद अंसारी11 अगस्त 2007 – 10 अगस्त 2017
13एम. वेंकैया नायडू11 अगस्त 2017 – 10 अगस्त 2022
14जगदीप धनखड़11 अगस्त 2022 से अब तक

यह भी पढ़ें- Brics : ब्रिक्स क्या है और इसकी स्थापना कब हुई थी?

FAQs

उप-राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयुसीमा कितनी है?

भारत का नागरिक हो और 35 की आयु पूरी कर चुका हो।

भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति का नाम क्या है?

डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन।

भारत के उपराष्ट्रपति को कौन हटा सकता है?

राज्यसभा।


एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*