आपके सवाल- बैंक की तैयारी कैसे करें?

1 minute read
Bank ki taiyari kaise kare

बैंक एग्जाम कठिन माना जाता है और अच्छी तैयारी के साथ ही इसे क्लियर किया जा सकता है। आप किसी भी एग्जाम में उत्तीर्ण हो सकते हैं, चाहे वो कितना भी कठिन क्यों ना हो। कड़ी मेहनत करेेंगे तो कोई भी एग्जाम क्लियर कर लेंगे। बैंक के एग्जाम से पहले उसकी तैयारी कैसें करें, इसके बारे में हमें अच्छे समझना चाहिए। बैंक एग्जाम हर साल नेशनल स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। 

बैंक की तैयारी कैसे करें?

बैंक का एग्जाम ज्यादा कॉम्पिटिशन वाला होता है और इसकी तैयारी के लिए आपको अच्छी स्ट्रैटजी के साथ टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखना होता है। नीचे हम प्वाइंट्स में बता रहे हैं कि बैंक की तैयारी करने के लिए हमें क्या करना चाहिए-

  • ऑनलाइन तैयारी करें
  • कोचिंग ज्वाइन करें
  • नोट्स बनाएं
  • न्यूजपेपर और करंट अफेयर्स पत्रिकाएं पढ़ें
  • इंग्लिश और कंप्यूटर पर विशेष ध्यान दें
  • एनसीईआरटी की बुक्स पढ़ें
  • माॅक टेस्ट दें
  • पुराने क्वेश्चन पेपर हल करें।

बैंक की तैयारी के लिए बेहतरीन एप्स कौन से हैं?

बैंक की तैयारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एप्स हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन की मदद से यूज कर सकते हैं और अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं। नीचे कुछ एप्स के बारे में बताया गया है-

  • वोकब 24
  • ओलिवबोर्ड की मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
  • पॉकेट एप्टीट्यूड
  • आईबीपीएस , एसएससी , रेलवे आरआरबी : मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी एप
  • dictionary.com
  • अड्डा 247
  • टेस्टबुक

बैंक की तैयारी के समय मन में आने वाले सवाल

  • बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?
  • क्या बैंकिंग परीक्षा की तैयारी घर पर बिना कोचिंग क्लास के की जा सकती है?
  • क्या बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कठिन है?

बैंक एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था

भारत में बैंक का एग्जाम आयोजित करने वाली 3 प्रमुख संस्थाओं के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • SBI EXAM
  • RBI EXAM
  • IBPS

FAQs

बैंक परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

ग्रेजुएशन

बैंक की तैयारी के लिए बेस्ट एप्स कौन से हैं?

Dictionary.com, अड्डा 247, टेस्टबुक आदि एप्स उपयोगी हैं।

बैंक PO का क्या काम होता है?

बैंक के फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट और बिलिंग का मैनेजमेंट करना बैंक पीओ का काम होता है। 

उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको बैंक की तैयारी कैसे करें? से जुड़ी जानकारी दी है। यदि आप इसी तरह के और भी आकर्षक ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो आप Leverage Edu Hindi Blogs लिंक द्वारा पढ़ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*