ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स कैसे करें?

1 minute read

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स एक 1-2 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है जो एक छात्र को किसी भी एप्लिकेशन डोमेन के अंदर डेटा वैज्ञानिक के रूप में स्वतंत्र रूप से ड्रिवन करने के लिए तैयार करता है। डेटा विज्ञान एक रिलेटिवली नया और मांग वाला विषय होने के कारण, डेटावैज्ञानिक के रूप में आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया एक आदर्श स्थान है। ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के बारे में जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स को क्यों चुनें?

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स को क्यों चुनें इसके लिए कुछ पॉइंट्स यहां दिए गए हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स आपको स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग भाषा, मशीन लर्निंग, इंफॉर्मेशन कंप्यूटिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से लेकर डेटा मैनेजमेंट, एनालिसिस और मॉडलिंग तक सब कुछ सिखाता है।
  • यह कोर्स डेटा एनालिसिस, डेटा वैज्ञानिक, डेटा इंजीनियर, सॉफ्टवेयर एनालिसिस, बिजनेस डेटा एनालिसिस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजिस्ट, स्टैटिस्टिकयन के रूप में संभावित करियर के लिए तैयार करता है। ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश विश्वविद्यालयों में साल में दो सेमेस्टर होते हैं, कुछ को छोड़कर जिनमें तीन सेमेस्टर होते हैं। 
  • लगभग सभी विश्वविद्यालय इस कोर्स को ऑन-कैंपस और ऑनलाइन दोनों प्रदान करते हैं। पूर्ण रूप से कोर्स 1 वर्ष से 2 वर्ष तक और पार्ट टाइम कोर्स विश्वविद्यालय के आधार पर 4 वर्ष तक बढ़ा सकते हैं।
  • डेटा साइंस में नौकरियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और मास्टर्स पूरा करने के बाद, आप ऑस्ट्रेलिया में लगभग औसत सालाना AUD 200,000 (INR 1.10 करोड़) तक का वेतन कमा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में टॉप यूनिवर्सिटीज़

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ नीचे दी गई है:

यूनिवर्सिटी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022    स्थान
द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी=33कैनबरा 
सिडनी यूनिवर्सिटी40सिडनी
मेलबर्न ऑफ़ यूनिवर्सिटी41मेलबर्न
न्यू साउथ ऑफ़ यूनिवर्सिटी वेल्स (UNSW)44केनसिंगटन, सिडनी 
क्वींसलैंड ऑफ़ यूनिवर्सिटी (UQ)46ब्रिस्बेन
मोनाश यूनिवर्सिटी55मेलबर्न
वेस्टर्न ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी (UWA)92पर्थ 
एडिलेड ऑफ़ यूनिवर्सिटी=106एडिलेड 
टेक्नोलॉजी ऑफ़ सिडनी यूनिवर्सिटी  (UTS)=133सिडनी
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूकासल , ऑस्ट्रेलिया (UON)=197कैलाघन 
मैक्वेरी यूनिवर्सिटी=214सिडनी
क्वींसलैंड ऑफ़ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (QUT)=217ब्रिस्बेन 
आरएमआईटी यूनिवर्सिटी =223मेलबर्न
डीकिन जिलॉन्ग यूनिवर्सिटी=275जिलॉन्ग
साउदर्न ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी (UniSA)=295मैगिल
स्विनबर्न ऑफ़ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी372मेलबर्न
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी398मेलबर्न
फ्लाइंडर्स यूनिवर्सिटी=423एडिलेड 
कैनबरा ऑफ़ यूनिवर्सिटी=456कैनबरा

पढ़ाई का खर्च और अवधि

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट उनकी ट्युशन फीस के साथ नीचे दी गई है:

यूनिवर्सिटी ट्युशन शुल्ककोर्स 
द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी$47,490 प्रति वर्ष (लगभग INR 35.64 लाख) 1.5
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी$49,000 प्रति वर्ष (लगभग INR 36.77 लाख)    1
मेलबर्न ऑफ़ यूनिवर्सिटी$33119 (लगभग INR 24.85 लाख)    2
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी  (UNSW)$34,140 प्रति वर्ष (लगभग INR 25.62 लाख)    1.7
क्वींसलैंड ऑफ़ यूनिवर्सिटी (UQ)$32845 प्रति वर्ष (लगभग INR 24.65 लाख)    1.5-2
मोनाश यूनिवर्सिटी$31982 प्रति वर्ष (लगभग INR 24 लाख)1.5-2
वेस्टर्न ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी  (UWA)$81,400 प्रति वर्ष (लगभग INR 61.09 लाख)    1.5-2
एडिलेड ऑफ़ यूनिवर्सिटी $46,000 प्रति वर्ष (लगभग INR 34.52 लाख)    2
टेक्नोलॉजी ऑफ़ सिडनी यूनिवर्सिटी  (UTS)$85920 पूरे कोर्स के लिए (लगभग INR 64.48 लाख)2
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूकासल, ऑस्ट्रेलिया  (UON) (ऑनलाइन)$27419 प्रति वर्ष (लगभग INR 20.57 लाख)    1.5
मैक्वेरी यूनिवर्सिटी$20799 प्रति वर्ष (लगभग INR 15.61 लाख)2
क्वींसलैंड टेक्नोलॉजी ऑफ़ यूनिवर्सिटी (QUT)$25700 प्रति वर्ष (लगभग INR 19.28 लाख)2
आर एम आई टी यूनिवर्सिटी$24536 प्रति वर्ष (लगभग INR 18.41 लाख)2
डिकिन यूनिवर्सिटी$28,600 प्रति वर्ष (लगभग INR 21.46 लाख)    2
साउदर्न ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी  (UniSA) $24788 प्रति वर्ष (लगभग INR 18.60 लाख)2
स्विनबर्न टेक्नोलॉजी ऑफ़ यूनिवर्सिटी$29,300 प्रति वर्ष (लगभग INR 21.99 लाख)    2
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी$26212 प्रति वर्ष (लगभग INR 19.67 लाख)    2
फाइलंडर्स यूनिवर्सिटी$35,500 प्रति वर्ष (लगभग INR 26.64 लाख)    2
कैनबरा ऑफ़ यूनिवर्सिटी $34,100 प्रति वर्ष (लगभग INR 25.59 लाख)    2

योग्यता

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के लिए कुछ योग्यता इस प्रकार है:

  • विश्वविद्यालय द्वारा स्पेसिफाइड न्यूनतम GPA के साथ सम्मान या समकक्ष के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री। 
  • विश्वविद्यालय द्वारा स्पेसिफाइड न्यूनतम GPA के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष 
  • अंग्रेजी भाषा प्रोफिशिएंसी (IELTS/ TOEFL /PTE)
  • कंप्यूटर विज्ञान या स्टेटिस्टिक्स या गणित में बैकग्राउंड।

आवेदन प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के लिए विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Edu कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवश्यक दस्तावेज़

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ नीचे दी गई है:

छात्र वीज़ा 

ऑस्ट्रेलिया के लिए छात्र वीज़ा प्राप्त करना अन्य देशों की तुलना में कंपैरेटिव रूप से आसान है और यह सबक्लास 500 के अंतर्गत आता है। एक पूर्ण रुप से अध्ययन कोर्स में नॉमिनेटेड होने के बाद आप स्टडी वीज़ा के लिए पात्र हो जाएंगे। अधिकतम वैलिडिटी 5 वर्ष है। आवश्यकताओं में शामिल हैं:

  • पहचान का सबूत 
  • अंग्रेजी भाषा प्रोफिशिएंसी स्कोर
  • ऑस्ट्रेलिया में एक एकेडमिक इंस्टीट्यूट में इनरोलमेंट का प्रमाण (नामांकन की इलेक्ट्रॉनिक पुष्टि (ईसीओई) प्रमाण पत्र)
  • जेनुइन टेम्पररी एंट्रेंट (GTE) स्टेटमेंट (ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पढ़ने के लिए आने के आपके इरादे का सबूत है कि यहां बसने के लिए नहीं)
  • शैक्षणिक परिणामों के प्रमाणित दस्तावेज़ 
  • हाल के पासपोर्ट आकार के फोटो 
  • धन का सबूत
  • ऑस्ट्रेलियाई स्वीकृत स्वास्थ्य बीमा 
  • आपराधिक रिकॉर्ड, यदि कोई हो
  • वीज़ा शुल्क भुगतान 
  • विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त आवश्यकताएं

प्रवेश प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी फरवरी इंटेक या जुलाई इंटेक के दौरान प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स प्रोग्राम प्रदान करते हैं।

प्रवेशसमयसीमा
फरवरी (फरवरी के अंत/मार्च की शुरुआत से मई के अंत/जून की शुरुआत)अक्टूबर नवम्बर
(जुलाई सेवन देर से जुलाई/अगस्त से नवंबर की शुरुआत तक)फ़रवरी मार्च

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स पढ़ाई के लिए छात्रवृत्तियां

ऑस्ट्रेलिया में मास्टर्स डाटा साइंस पढ़ाई के लिए छात्रवृत्तियों की लिस्ट यहां दी गई है:

छात्रवृत्ति यूनिवर्सिटी समयसीमा
मेरी स्कोलोडोव्स्का-क्यूरी एक्शन यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न 1st मार्च 2021
एएनयू चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिपऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑटोमेटिकलीकंसीडर्ड व्हील अप्लाइंग 
UNSW स्कॉलरशिप्स फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स कमेंसिंग टर्म 1, 2022यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स 31 नवंबर 2021
एक्वाटेक मैक्सकॉन स्कॉलरशिपयूनिवर्सिटी आफ क्वींसलैंड (UQ)    24 जनवरी 2022
इंटरनेशनल हाई अचीवर्स स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी आफ क्वींसलैंड (UQ)    31 अगस्त 2022
इंटरनेशनल ओनशोर  मेरिट स्कॉलरशिपयूनिवर्सिटी आफ क्वींसलैंड (UQ)    31 अगस्त  2022
डीकीन सेंक्चुअरी स्कॉलरशिप्सडीकिन यूनिवर्सिटी   7 जनवरी  2022
डीकिन वॉइस चांसलर इंटरनेशनल स्कॉलरशिपडीकिन यूनिवर्सिटीटू बी सबमिटेड वन मंथ बिफोर  कमेंसिंग स्टडीज
इंटरनेशनल मेरिट स्कॉलरशिपक्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ऑटोमेटिकलीकंसीडर्ड व्हील अप्लाइंग 

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के बाद जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

अपने डाटा साइंस में मास्टर्स को पूरा करने के बाद आप नीचे दिए गए करियर पथों का पालन करने के योग्य हो जाते हैं।

  • डेटा साइंटिस्ट
  • डाटा इंजीनियर
  • डेटा एनालिस्ट 
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • स्टैटिस्टिकयन 
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • डेटा वेयरहाउस ऑपरेटर और मैनेजर
  • कंप्यूटर नेटवर्क एनालिस्ट
  • कंप्यूटर वैज्ञानिक 
  • इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजिस्ट
  • इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजिस्ट

डाटा साइंटिस्ट्स की सैलरी काफी हाई होती हैं। शुरुआत में ही सैलरी INR 6-10 लाख प्रति वर्ष मिलती है। जैसे-जैसे आपको डाटा साइंटिस्ट के अंदर एक्सपीरियंस होता रहेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी। भारत के अंदर डाटा साइंटिस्ट एवरेज INR 8.50 सालाना तक कमाते हैं। विदेशों में डाटा साइंटिस्ट को हाई सैलरी पैकेज मिलते हैं।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स कितने साल का होता है?

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स एक या दो साल का होता है।

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के लिए छात्र वीज़ा के बारे में आप कुछ बता सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया के लिए छात्र वीज़ा प्राप्त करना अन्य देशों की तुलना में कंपैरेटिव रूप से आसान है और यह सबक्लास 500 के अंतर्गत आता है। एक पूर्ण रुप से अध्ययन कोर्स में नॉमिनेट होने के बाद आप अध्ययन वीज़ा के लिए पात्र हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में किस इंटेक के दौरान मास्टर्स प्रोग्राम प्रदान करते हैं?

ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी फरवरी इंटेक या जुलाई इंटेक के दौरान प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स प्रोग्राम प्रदान करते हैं।

उम्मीद है, ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस में मास्टर्स के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*