Asia University Rankings 2023: IISC बैंगलोर सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय इंस्टिट्यूट, यहां देखें अन्य यूनिवर्सिटीज का प्रदर्शन

1 minute read
Asia University Rankings 2023: IISC bangalore me hasil ki top ranking

टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 (Asia University Rankings 2023) जारी कर दी गई है। इसमें एशिया के कई देशों की यूनिवर्सिटी को रैंकिंग दी गई है। बैंगलोर स्थित इंडियन साइंस इंस्टिट्यूट (IISC) को सर्वोच्च रैंक मिली है। एशिया में IISc को 48वां स्थान दिया गया है।

Asia University Rankings 2023 की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में 3 और भारतीय यूनिवर्सिटी JSS एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (रैंक 68), शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस (रैंक 77) और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी (रैंक 95) शामिल हैं।

Asia University Rankings 2023 : टॉप-200 से JNU बाहर 

Asia University Rankings 2023 में ज्यादातर जापान की यूनिवर्सिटीज हैं, जिनकी संख्या 117 है। इसके बाद चीन की 95 और भारत की 75 यूनिवर्सिटीज हैं। इस वर्ष कुछ यूनिवर्सिटीज टाॅप-200 से पूरी तरह बाहर हो गई हैं।

इनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) भी शामिल है। JNU का 2022 में 167वां स्थान था और IIT गांधीनगर का 120वां स्थान था, लेकिन इस बार ये दोनों इंस्टिट्यूट टॉप-200 से बाहर हो गए हैं।

Asia University Rankings 2023 : टॉप-10 भारतीय यूनिवर्सिटीज

काॅलेज-यूनिवर्सिटी रैंकिंग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC)48
जेएसएस एकादमी और हॉयर एजुकेशन एंड रिसर्च 68
शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस77
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी 95
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 106
अलागप्पा यूनिवर्सिटी111
सविथा यूनिवर्सिटी113
जामिया मिल्लिया इस्लामिया128
IIT रोपड़ 131
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली137

Asia University Rankings 2023 : टॉप 10 यूनिवर्सिटी 

यूनिवर्सिटी-काॅलेज रैंकिंग
सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन1
पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन2
नेशनल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर3
हांगकांग यूनिवर्सिटी4
नानयांग टेक्नोलाॅजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर5
हांगकांग चीनी यूनिवर्सिटी6
हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी, हांगकांग7
टोक्यो यूनिववर्सिटी8
फूडन यूनिवर्सिटी, चीन9
शंघाई जिओ टोंग यूनिवर्सिटी9

इस साल 669 यूनिवर्सिटीज को दी गई रैंकिंग

इन रैंकिंग्स का यह 11वां एडिशन है और इस साल 669 यूनिवर्सिटीज को रैकिंग दी गई है। THE की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग उन्हीं प्रदर्शन संकेतकों का उपयोग करती है जो THE अपनी एनुअल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए उपयोग करता है। पिछले वर्ष की तुलना में रैंकिंग में थाईलैंड और इंडोनेशिया प्रत्येक के 18 यूनिवर्सिटी अधिक हैं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*