Airforce Y Group Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

2 minute read
Airforce Y Group Syllabus in Hindi

सेना में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए कई भर्तियां निकाली जाती हैं, जैसे कि एयरफोर्स वाई ग्रुप की वैकेंसियाँ। बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनको Airforce Y Group की परीक्षा के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं होगी या फिर सिलेबस देखने के लिए वे कई वेबसाइट को सर्च करते होंगे। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको Airforce Y Group Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।  

संगठनभारतीय वायु सेना (Indian Airforce)
परीक्षा का नामवायु सेना ग्रुप वाई (Airforce Y Group)
कैटेगिरी सिलेबस 
नकारात्मक अंकन0.25
आधिकारिक वेबसाइटindianairforce.nic.in

Airforce Y Group क्या है?

यह परीक्षा विभिन्न ट्रेडों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। ग्रुप Y के पदों को नॉन टेक्नीकल ट्रेड्स में रखा जाता है। जिसके लिए 6 महीने की ट्रेनिंग होती है। एयरफोर्स ग्रुप Y परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इंडियन एयरफोर्स भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो की देश के लिए वायु युद्ध, वायु सुरक्षा एवं वायु चौकसी का काम करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 में 90 वर्ष पहले हुई थी। आपको बता दें कि वेस्टलैंड वापिटी भारतीय वायुसेना के शुरुआती विमानों में से एक है। स्टूडेंट airforce y group syllabus in hindi की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।  

Airforce Y Group Syllabus in Hindi क्या है?

एयरफोर्स वाई ग्रुप परीक्षा में पूछें जाने वाले विषय के सिलेबस के बारे में हम यहाँ आपको विस्तार से बता रहे है। एग्जाम में शामिल होने वाले विषय अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस है।

Air Force Group Y EnglishVerb
Tenses
Transformation of Sentences
Formation of words
Determiners
Prepositions
Nouns
Adverb
Adjective
Conjunction
Modals
Clause
Synonyms and Antonyms
One word substitution
Spelling pitfall
Simple Idioms/phrases
Narration
Voice (Active and Passive)
Comprehension
रीज़निंग (Reasoning)
न्यूमेरिकल सीरीज (Numerical series)
डिस्टेंस एंड डायरेक्शन सेंस टेस्ट (Distance and Direction sense Test)
मैथमेटिकल ऑपरेशन्स (Mathematical Operations)
नंबर, रैंकिंग एंड टाइम सीक्वेंस टेस्ट (Number, Ranking & Time Sequence Test)
असाइन आर्टिफिशियल वैल्यूज टू  मैथमेटिकल डिजिट  (Assign Artificial Values to Mathematical Digit)
इनसेरटिंग करेक्ट मैथमेटिक्स सिगन (Inserting Correct Mathematical sign)
ह्यूमन रिलेशन (Human relation)
कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding & Decoding)
ओड मैन आउट (Odd man out)
म्यूच्यूअल रिलेशन प्रोब्लेम्स (Mutual relation problems)
टॉलेस्ट, यंगेस्ट रिलेशन्स (Tallest, youngest relations)
डिक्शनरी वुड्स (Dictionary woods)
अनलॉय (Analogy)
नॉन-वर्बल रीजनिंग (Non – Verbal reasoning)
नंबर कोडिंग (Number coding)
नंबर पजल (Number Puzzle)
Mathematics (Elementary)रेश्यो एंड प्रोपोरशन (Ratio and Proportion)
एवरेज (Average)
एलसीएम एंड एचसीएफ (LCM & HCF)
प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and Loss)
टाइम, डिस्टेंस एंड स्पीड (Time, Distance, and Speed)
परसेंटेज (Percentage)
सिम्प्लिफिकेशन्स ऑफ़ नंबर्स (Simplifications of Numbers)
फ्रैक्शन (Fractions)
एरिया ऑफ़ ट्रायंगल, स्क्वायर एंड रेक्टेंगल (Area of triangle, Square, and Rectangle)
सरफेस एरिया एंड वॉल्यूम ऑफ़ क्यूबॉइड, सिलिंडर, कोन एंड स्फीयर (Surface Area and Volume of Cuboids, Cylinder, Cone, and Sphere)
प्रोबेबिलिटी (Probability)
सिंपल ट्रिग्नोमेट्री (Simple Trigonometry)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)सामान्य विज्ञान (General Science)
नागरिक शास्त्र (Civics)
भूगोल (Geography)
वर्तमान घटनाएं (Current Events)
इतिहास (History)
बुनियादी कंप्यूटर संचालन (Basic Computer Operations)

Airforce Y Group का एग्जाम पैटर्न क्या है?

यदि आप इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप परीक्षा के पैटर्न से अभी तक अवगत नहीं हैं तो आप नीचे दी गयी टेबल से इस परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

विषयप्रश्न की संख्याअंक 
अंग्रेजी 2020
रीज़निंग और सामान्य जागरूकता(RAGA)3030
कुल50 50 

Airforce Y Group की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स?

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट कई बार बुक्स को लेने में परेशान होते हैं की कौन सी किताब सही है, कौन सी नहीं। तो आपको नीचे कुछ किताबों के लिंक दिए गए हैं जिससे आपको कुछ मदद मिल सकती है.

Indian Air Force Y Group – Complete Study Guide – Book in Hindi पेपरबैक – 31 मार्च 2022यहां से खरीदे 
Agnipath Agniveer Vayu 2024 Recruitment Exam Indian Airforce Group Y Hindi Medium With 10 Online Mock Test Worth Rs 250 पेपरबैक – 23 जुलाई 2023यहां से खरीदे 
Sahitya Bhawan Indian Air Force Group Y Trades Book in Hindi पेपरबैक – 1 जनवरी 2021यहां से खरीदे 
Railway Maths 4000 TCS MCQ Hindi Medium Chapter-Wise Book With Detailed Explanation And Short Tricks पेपरबैक – 1 जनवरी 2022यहां से खरीदे 
Agnipath Agniveer Vayu 2024 Indian Airforce Group Y Non Technical Trade Complete Book In Hindi With 10 Online Mock Test Worth Rs 250 पेपरबैक – 23 जुलाई 2023यहां से खरीदे
Indian Air Force Airman Group Y Recruitment Exam (Hindi) पेपरबैकयहां से खरीदे
Agnipath Agniveer Recruitment Exam Indian Airforce Airmen Group Y Complete Guide Book In Hindi With Bilingual Hanuman Chalisa + Bajran Ban Free पेपरबैक – 17 जून 2022यहां से खरीदे

Airforce Y Group चयन प्रक्रिया?

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होता है।

जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और 50 मिनट का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में ऋणात्मक अंक 0.25 को काट दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1(एक ) अंक दिया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

FAQs

क्या Airforce Y Group परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, उम्मीदवारों के गलत उत्तर में 0. 25 अंक कट जाते हैं।

इंडियन एयरफोर्स Y ग्रुप परीक्षा में कौन से विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Airforce X Group परीक्षा कितने अंकों की होती है?

X ग्रुप परीक्षा 70 अंकों में आयोजित कराई जाती है।

आशा है आपको ये Airforce Y Group Syllabus In Hindi से एग्जाम के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही अन्य लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*