Air Quality Index in Hindi : एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कितना होना चाहिए?

1 minute read
Air Quality Index in Hindi

Air Quality Index in Hindi: एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक मानक है जिसका उपयोग वायुमंडल में प्रदूषण के स्तर को मापने और उसे समझाने के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य यह जानना होता है कि हवा में प्रदूषण के स्तर से स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। AQI का उपयोग सरकारें, पर्यावरण एजेंसियां और नागरिकों द्वारा यह जानने के लिए किया जाता है कि एक स्थान पर हवा की गुणवत्ता कैसी है और वह किस हद तक स्वस्थ या हानिकारक हो सकती है। बता दें कि AQI एक संख्यात्मक माप है जो सामान्यतः 0 से 500 तक होता है, जहां 0 का मतलब है हवा बिल्कुल साफ और 500 का मतलब है अत्यधिक प्रदूषण। आइए अब इस लेख में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index in Hindi) के सभी स्तरों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

AQI क्या है? – Air Quality Index in Hindi 

AQI, जिसे ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ व हिंदी भाषा में ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ कहा जाता है। यह इंडेक्स वायुमंडल में रोजाना की हवा के लेवल को रिपोर्ट करता है। इसके माध्यम से यह पता चलता है कि जिस हवा में हम साँस ले रहे हैं, वह कितनी स्वच्छ या हानिकारक है। इसके साथ ही AQI हवा के स्तर के मुताबिक इससे जुड़े स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी जानकारी देता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स इस बात पर भी फोकस करता है कि खराब हवा में कुछ घंटों या दिनों तक सांस लेने से हमारी सेहत पर कितना हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। 

पांच प्रमुख प्रदूषक

ध्यान दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को पांच मुख्य एयर पॉल्युटेंट ग्राउंड लेवल पर कैलकुलेट किया जाता है, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • ग्राउंड लेवल ओजोन
  • पार्टिकल पॉल्युशन (इसे पार्टिकुलेट मैटर के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें PM2.5 और PM10 शामिल हैं।)
  • कार्बन मोनोऑक्साइड – यह गैस मोटर वाहन और अन्य जलाने के स्रोतों से निकलती है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक होती है।
  • सल्फर डाइऑक्साइड – यह गैस कोयला जलाने और औद्योगिक गतिविधियों से उत्पन्न होती है, जो श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकती है।
  • नाइट्रोजन डाइऑक्साइड – यह गैस वाहनों और औद्योगिक गतिविधियों से निकलती है और श्वसन समस्याओं का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें – क्यों लगाया जाता है GRAP?

AQI के लेवल क्या हैं?

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को समझना बहुत आसान है। AQI में छह रंग-कोडित श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक सूचकांक मानकों की एक सीमा के अनुरूप है। AQI मान जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि Air Quality Index Kitna Hona Chahiye तो बता दें कि, 50 या उससे कम का AQI मान अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI मान खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। यहाँ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अलग-अलग लेवल के बारे में बताया गया हैं:-

AQI वैल्यूकैटेगरी रंग एयर क्वालिटी का विवरण
0-50 अच्छा हरा एयर क्वालिटी संतोषजनक है तथा वायु प्रदूषण से कोई खतरा नहीं है।
51-100 मॉडरेट पीला एयर क्वालिटी स्वीकार्य है। हालाँकि, कुछ लोगों के लिए जोखिम हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो वायु प्रदूषण के प्रति असामान्य रूप से संवेदनशील हैं।
101-200 कम प्रदूषित ऑरेंज संवेदनशील समूहों के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। आम लोगों पर इसका असर होने की संभावना कम है।
201-300 खराब लाल आम जनता के कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव का अनुभव हो सकता है जबकि संवेदनशील समूहों के सदस्यों को अधिक गंभीर स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव का अनुभव हो सकता है।
310-400 बहुत खराब पर्पल स्वास्थ्य चेतावनी: सभी लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। 
401-500 गंभीर मरून आपातकालीन स्थितियों की स्वास्थ्य चेतावनी: सभी के वायु प्रदूषण से प्रभावित होने की अधिक संभावना है। 

यह भी पढ़ें – प्रदुषण पर छात्र ऐसे लिख सकते हैं निबंध

AQI का महत्व

  • स्वास्थ्य निगरानी: AQI नागरिकों को यह बताता है कि हवा में कितना प्रदूषण है और क्या यह उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है।
  • सार्वजनिक जागरूकता: AQI के माध्यम से नागरिकों को चेतावनी दी जा सकती है, जिससे वे अपनी गतिविधियों को कम कर सकते हैं, जैसे कि बाहर कम समय बिताना या मास्क पहनना।
  • प्रदूषण नियंत्रण: AQI सरकारों और पर्यावरण एजेंसियों को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा देता है।

FAQs

AQI लेवल कितना होना चाहिए?

बता दें कि 50 या उससे कम का AQI मान अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI मान खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

AQI का पूर्ण रूप क्या है?

AQI, जिसे ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स’ व हिंदी भाषा में ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ कहा जाता है। 

क्या 100 एक्यूआई खराब है?

100 या उससे कम AQI मान को आम तौर पर संतोषजनक माना जाता है।

हवा की गुणवत्ता 500 से अधिक होने पर क्या होता है?

301-500 का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “खतरनाक” श्रेणी में आता है। यह इस हवा में सांस लेने वाले हर व्यक्ति के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम को दर्शाता है। 

AQI में हरे रंग का क्या अर्थ होता है?

जब AQI हरा होता है, तो हवा साफ होती है। 

400 एयर क्वालिटी का क्या मतलब है?

301-500 AQI का स्तर हेल्थ इमरजेंसी है जिसे मरून रंग से दर्शाया जाता है।

Normal AQI कितना होता है?

AQI का 50 का स्तर अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जिससे लोगों की सेहत पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता।

वायु गुणवत्ता सूचकांक से आप क्या समझते हैं?

AQI आपको बताता है कि आपकी हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, और इससे जुड़े कौन से स्वास्थ्य प्रभाव आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। 

एयर क्वालिटी 159 का क्या मतलब है?

जब वायु गुणवत्ता 151-200 तक पहुंच जाती है, तो इसे हानिकारक माना जाता है।

आशा है कि आपको इस लेख में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index in Hindi) से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*