AIIMS INI-CET 2023: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने हाल ही में एम्स नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) जुलाई 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 25 मार्च 2023 को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। इसके साथ ही कैंडिडेट्स 28 मार्च से 31 मार्च शाम 5 बजे तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एक्सेप्टेड रजिस्ट्रेशन का लास्ट स्टेटस और बेसिक इन्फॉर्मेशन 3 अप्रैल को शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट तक उपलब्ध होगी।
AIIMS INI-CET 2023 रेजिस्ट्रशन: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के स्टेप्स
यहां हम AIIMS नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए ज़रूरी स्टेप्स की जानकारी दे रहें है। जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-
- स्टेप 1: कैंडिडेट को एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट- aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस फिल करकर खुद को रजिस्टर करें।
- स्टेप 4: एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- स्टेप 5: अब अपनी स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें जिसमें कैंडिडेट की फोटो, हस्ताक्षर, एजुकेशन डॉक्यूमेंट और कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) तो उसे शामिल करें।
- स्टेप 6: इसके बाद एप्लीकेशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करें और अब अपना AIIMS INI-CET 2023 एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
- स्टेप 7:अब कैंडिडेट अपना कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म सेव करके इसका प्रिंट अपने पास संभाल कर रखें।
कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस को चेक करने और इम्पोर्टेंट डाक्यूमेंट्स को जमा करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 15 अप्रैल 2023 की शाम 5 बजे तक ही होगी। इसके बाद AIIMS INI-CET 2023 के एग्जाम को 07 मई 2023 को आयोजित कराया जाएगा।
ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण समाचारों के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।