AIBE 18 Result 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 18 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट allindiabarexamination.com पर जा कर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट को अपना रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार काउंसिल ने अपने रिजल्ट नोटिफिकेशन में बताया कि एआईबीई 18 में पूछे गए सात प्रश्नों को वापस ले लिया गया है और रिजल्ट 100 के बजाय 93 प्रश्नों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अलावा, इसने बताया कि पासिंग मार्क्स की गणना 93 अंकों में से 45 प्रतिशत में की जाएगी, जो सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45 के बजाय 42 अंक होंगे। इसी तरह, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणियों के लिए, पासिंग मार्क्स 93 के 40 प्रतिशत होगा, जो 37 अंक होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
AIBE 18 Result 2024: इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के 18वें संस्करण के रिजल्ट को चेक करने के लिए कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
स्टेप 1: कैंडिडेट सबसे पहले ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) की ऑफिशियल वेबसाइट ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: कैंडिडेट का रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लें।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के 18वें एडिशन का आयोजन 10 दिसंबर, 2023 को किया गया था। इसके बाद इस एग्जाम की 13 दिसंबर, 2023 को प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया गया था। BCI के द्वारा इस आंसर की पर 20 दिसंबर तक आपत्तियों को मांगा गया था।vआपत्तियों को दर्ज करने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने 21 मार्च, 2024 को फाइनल आंसर की जारी की गई थी।