अचानक का पर्यायवाची शब्द | Achanak ka Paryayvachi Shabd क्या है साथ ही जानिए अचानक के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

1 minute read
अचानक का पर्यायवाची शब्द

Achanak ka Paryayvachi Shabd अकस्मात, अनायास, एकाएक, अनपेक्षित, आकस्मिक, एकबारगी, यक-ब-यक और दैवयोग होते हैं। यहां हम अचानक के पर्यायवाची शब्द कितने होते हैं, अचानक के पर्यायवाची शब्दों का अन्य वाक्य में प्रयोग और अ वर्ण से अन्य पर्यायवाची शब्द ये सभी बिंदु विस्तार से जानेगें। 

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा– ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, वे पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

अचानक का पर्यायवाची शब्द क्या है?

यहां अचानक के पर्यायवाची शब्दों को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

1. अकस्मात
2. अनायास
3. एकाएक
4. अनपेक्षित
5. आकस्मिक
6. एकबारगी
7. यक-ब-यक 
8. दैवयोग 

यह भी पढ़ें :

अचानक के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

1. आज अकस्मात ही आसमान में बिजली कड़कने लगी। 
2. आज अनपेक्षित ही भोर के समय तेज बारिश होने लगी। 
3. कल एकाएक ही बहुत सा कार्य कार्यालय में आ गया। 
4. अंशुल आकस्मिक ही जमीन पर गिर पड़ा। 
5. कल यक-ब-यक बहुत से लोग घूमने के लिए शिमला चले गए।  

अ से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द 

अ से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:-

1. अमीर – धनवान, धनी, दौलतमंद, मालदार, रईस आदि। 
2. अश्व – घोड़ा, तुरंग, वाजि, हरि, घोटक आदि। 
3. अंबर – आसमान, नभ, आकाश, गगन, फलक आदि। 
4. अलंकार – आभूषण, भूषण, विभूषण, गहना, जेवर आदि।
5. अम्बु – जल, नीर, पानी, वारि, सलिल, क्षीर आदि। 

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित आर्टिकल

ऐसे ही अन्य पर्यायवाची शब्दों के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*