आटे में नमक मुहावरे का अर्थ (Aate Mein Namak Muhavare Ka Arth) किसी चीज़ का बहुत थोड़ा या नगण्य हिस्सा होना जब कोई वस्तु बहुत ही कम मात्रा में होती है, तो इसे हम कहते हैं आटे में नमक। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
आटे में नमक मुहावरे का अर्थ क्या है?
आटे में नमक मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aate Mein Namak Muhavare Ka Arth) ‘किसी चीज़ का बहुत थोड़ा या नगण्य हिस्सा होना’ होता है।
आटे में नमक मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
आटे में नमक मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Aate Mein Namak Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- सागर ने सरिता के बुरे वक़्त में भले ही आटे में नमक जितनी मदद की लेकिन उसने कम से कम प्रयास तो किया।
- माधव जानता है कि बड़े से बड़े संगठन में उसका योगदान आटे में नमक जितना ही है।
- जया की सलाह आटे में नमक जैसी है, कभी भी कोई खास असर नहीं डालती।
- प्रोजेक्ट को सफल बनाने में जुटी टीम के हर सदस्य का योगदान आटे में नमक के बराबर था।
- अपने हट के आगे देवांग ने किसी की भी सलाह को आटे में नमक के बराबर भी नहीं माना।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको आटे में नमक मुहावरे का अर्थ (Aate Mein Namak Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।