Punjab Board 12th Result 2023: रिजल्ट हुआ आउट, सुजान कौर ने पाए 100%

1 minute read
Punjab Board 12th Result 2023

Punjab Board 12th Result 2023 जारी हो चुका है। रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे निकाल दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.org पर देख सकते हैं।

ह्यूमैनिटीज की स्टूडेंट सुजान कौर ने 100% के साथ पूरा राज्य टॉप किया है। समूचे पंजाब का पास परसेंटेज 92.47% रहा, जिसमें से लड़कियों का 95.14, लड़कों का 90.25% और ट्रांसजेंडर्स का 100% रिजल्ट रहा है।

स्ट्रीम वाइज़ रिजल्ट

Punjab Board 12th Result 2023 आ चुका है, अब स्ट्रीम वाइज़ रिजल्ट जान लेते हैं-

कॉमर्स

  • कितने छात्र थे: 33,501
  • पास: 32,933
  • पास परसेंटेज: 98.30%

साइंस

  • कितने छात्र थे: 45,504
  • पास: 44,903
  • पास परसेंटेज: 98.68%

आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज

  • कितने छात्र थे: 2,05,386
  • पास: 1,86,114
  • पास परसेंटेज: 90.62%

कैसे चेक करें Punjab Board 12th Result 2023?

  • स्टेप 1: ऑफिशिअल वेबसाइट pseb.ac.in चेक करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर, Punjab Board 12th Result 2023 टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब नई विंडो खुलने पर, आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद डेटा सबमिट कर दें।
  • स्टेप 4: अब स्क्रीन पर Punjab Board 12th Result 2023 दिखने लगेगा।
  • स्टेप 5: अब अपना डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

टॉपर्स के नाम

Punjab Board 12th Result 2023 के टॉपर्स के नाम जानिए

  • सुजान कौर – 100%
  • श्रिया सिंगला – 99.6%
  • नवप्रीत कौर – 99.4%

अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*