8th Class Result Check Online by Roll No: रोल नंबर के द्वारा इन स्टेप्स से चेक करें MP बोर्ड कक्षा 8 का रिजल्ट

1 minute read
8th Class Result Check Online by Roll No

8th Class Result Check Online by Roll No के द्वारा चेक कर सकेंगे। आज यानि 23 अप्रैल को MP बोर्ड कक्षा 8 का रिजल्ट आने वाला है। इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक rskmp.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। MP बोर्ड कक्षा 8 के एग्जाम 6 मार्च से 14 मार्च 2024 को आयोजित किए गए थे। रिजल्ट से सम्बंधित प्रेस कांफ्रेंस सुबह 11:30 बजे शुरू हो जाएगी।

ऐसे चेक करें 8th Class Result Check Online by Roll No

  • स्टेप 1: MP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rskmp.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ‘एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कक्षा 5वीं या 8वीं’ लेबल वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: लॉगिन पेज पर, कैप्चा विवरण के साथ अपनी समग्र आईडी, रोल नंबर या नाम प्रदान करें।
  • स्टेप 4: rskmp परिणाम 2024 नाम वार देखने के लिए “शो” पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: भविष्य के उपयोग के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: MP Board 5th, 8th Result 2024 Live: महज कुछ ही देर में जारी होने वाला है एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट

MP Board Result QR Code: क्यूआर कोड से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन भी है.

MP Board Result 2024 : इन तरीको से देख सकते हैं एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in के माध्यम से
  • SMS के माध्यम से
  • DigiLocker के माध्यम से
  • QR कोड के माध्यम से

MP Board Result 2023 : लड़के-लड़कियों का पास प्रतिशत

कुल लड़के उपस्थित हुए: 6,06,724
कुल लड़कियां उपस्थित हुईं: 5,73,159

कुल लड़के पास: 4,87,418
पास प्रतिशत: 80.34%

कुल लड़कियां पास: 4,83,283
पास प्रतिशत: 84.32%

उम्मीद है आप सभी को 8th Class Result Check Online by Roll No से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

14 comments
    1. चंद्र प्रकाश जी, राजस्थान कक्षा 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गए है, आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।