50th G7 Summit : इटली में हो रहा 50वां G7 समिति सम्मेलन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

1 minute read
50th G7 Summit

50th G7 Summit : G20 और G7 विश्व के दो सबसे प्रभावशाली संगठन हैं। दोनों संगठन वैश्विक आर्थिक विकास, व्यापार और राजनीतिक स्थिरता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विश्व की अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को एक साथ लाते हैं। ग्रुप ऑफ सेवन (G7) कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका का एक समूह है। 2024 में G7 Summit 13 से 15 जून 2024 तक इटली के अपुलिया के फसानो शहर के बोर्गो एग्नाज़िया में आयोजित किया जा रहा है। यहां हम 50वां G7 समिति सम्मेलन (50th G7 Summit) के बारे में विस्तृत जानेंगे।

G7 शिखर सम्मेलन क्या है?

G7 या सात देशों का समूह है जिसमें दुनिया की सात सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं हैं। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका है। 50 वां G7 शिखर सम्मेलन इटली में आयोजित किया जायेगा। समूह का गठन 1975 में G6 के रूप में किया गया था और बाद में कनाडा को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया गया जोकि अब 1976 में G7 बन गया। G7 का मुख्य उद्देश्य मुख्यता विश्व की अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को वैश्विक आर्थिक विकास और स्थिरता से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर बात करने का एक मंच प्रदान करना है।

इसकी प्रथम बैठक 1975 में हुई थी और इस दौरान वैश्विक आर्थिक संकट के संभावित समाधानों के मामलों पर विचार किया गया था। इस 1975 के बाद कनाडा इस ग्रुप का हिस्सा बना और तब से ये G7 (ग्रुप ऑफ़ सेवनजी-7) बन गया।

यह भी पढ़ें- G7 Summit : G7 शिखर सम्मेलन 2025 कहां होगा?

G7 में शामिल देशों के नाम

G7 में शामिल देशों के नाम इस प्रकार हैंः

  • कनाडा (Canada)
  • फ्रांँस (France)
  • जर्मनी (Germany)
  • इटली (Italy)
  • जापान (Japan)
  • यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
  • संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america).

G20 और G7 के बीच मुख्य अंतर क्या है?

G20 और G7 के बीच अंतर इसके गठन से लेकर इसके कार्य करने के तरीके और शिखर सम्मेलन की मूल संरचना तक विभिन्न कारकों पर आधारित हो सकता है।

  • आकार और सदस्यता में 
  • प्रतिनिधित्व में 
  • फोकस और उद्देश्य में 
  • निर्णय लेने की शक्ति में।

G7 शिखर सम्मेलन कहां-कहां हुए आयोजित?

G7 शिखर सम्मेलन के आयोजनों के बारे में यहां बताया जा रहा हैः

  • 50 वां G7 शिखर सम्मेलन इटली में होगा।
  • 49 वां G7 शिखर सम्मेलन जापान के हिरोशिमा में आयोजित किया गया था। 
  • 48 वां G7 शिखर सम्मेलन जर्मनी के बेयर्न आल्प्स में स्थित श्लॉस एल्मौ राष्ट्रीय स्मारक” में आयोजित हुआ।
  • 47 वां G7 शिखर सम्मेलन कॉर्नवॉल, इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। 
  • 46 वां G7 शिखर सम्मेलन यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया। 
  • 45 वां G7 शिखर सम्मेलन फ्रांस के बियारिट्ज़ में आयोजित किया गया था। 
  • 44 वां G7 शिखर सम्मेलन क्यूबेक, कनाडा में आयोजित किया गया। 

2024 G7 शिखर सम्मेलन में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

G7 Summit 2024 in Hindi : G7 शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर बात करें इस शिखर सम्मेलन में छह प्रमुख वर्किंग सेशंस के माध्यम से कई तरह के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जैसे की इसमें अफ्रीका के जलवायु परिवर्तन और विकास से लेकर, यूक्रेन में हो रहे लगातार माइग्रेशन, हिंद-प्रशांत और आर्थिक सुरक्षा, भूमध्य सागर के हालात, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल और प्रभाव, एनर्जी के क्षेत्र में नये बदलाव जैसी चीजों पर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ इन मुद्दों पर अहम सत्र शामिल होंगे।

G7 शिखर सम्मेलन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

शिखर सम्मेलनों के बारे में अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यूर के बारे में पूछा जाता है। G7 शिखर सम्मेलन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल इस प्रकार दिए जा रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में सफलता की राह आसान करेंगेः


प्रश्न 1: यह 2019 में फ्रांस में आयोजित G7 कौन सा शिखर सम्मेलन था।

(A) 55वां

(B) 45वां

(C) 35वाँ

(D) 75वाँ


प्रश्न 2: वर्ष 2020 में G7 शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) फ्रांस

(C) कनाडा

(D) जापान 


प्रश्न 3: G7 का मुख्यालय कहाँ है?

(A) जापान 

(B) रूस 

(C) उपरोक्त सभी

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 4: G7 शिखर सम्मेलन कितने देशों का समूह है? 

(A) सात 

(B) छह 

(C) पांच 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 5: क्या भारत जी 7 का सदस्य है?

(A) भारत जी-7 का स्थायी सदस्य नहीं है 

(B) भारत जी-7 का स्थायी सदस्य  है 

(C) भारत जी-7 का स्थायी बनने वाला है

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 6: 2023 में G7 की अध्यक्षता की?

(A) जापान 

(B) कनाडा

(C) अमरीका

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 7: 7–8 मई 1977 में पहला G7 शिखर सम्मेलन कहां हुआ?

(A) कनाडा

(B) यूनाइटेड किंगडम

(C) इटली

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 8: संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?

(A) थॉमस जेफरसन

(B) जो बिडेन

(C) जॉर्ज वाशिंगटन

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 9: जी-7 शिखर सम्मेलन 2021 कहां आयोजित किया गया?

(A) यूके

(B) ब्रिटेन

(C) फ्रांँस

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 10: जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी है?

(A) 10वीं 

(B) 11वीं 

(C) 15वीं 

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 11: जी-7 शिखर सम्मेलन 2024 कौनसे देश में आयोजित हुआ है?

(A) इटली

(B) अमेरिका  

(C) कनाडा

(D) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 12 : इनमें से कौनसा देश जी-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा नहीं है?

(A) इटली

(B) अमेरिका  

(C) कनाडा

(D) नार्वे


प्रश्न 13 : किस वर्ष रूस को जी-7 में शामिल किया गया?

(A) 1999

(B) 1995  

(C) 1998

(D) 1997


प्रश्न 14 : जी-7 का नाम जी-8 कौनसे देश के जुड़ने से बना?

(A) रूस

(B) कनाडा  

(C) फ्रांस

(D) यूनाइटेड नेशंस


प्रश्न 15 : जी-7 2024 कब से कबतक चलेगा?

(A) 13-15 जून 2024

(B) 14-15 जून 2024  

(C) 15-20 जून 2024

(D) 12-15 जून 2024


उत्तरमाला:

1 (B) 2 (D) 3 (D) 4 (A)  5 (D)6 (A) 7 (B) 8 (B)9 (A)10 (A)
11 (A)12 (D)13 (C)14 (A)15 (A)

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको 50th G7 Summit के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*