21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क्या आप जानते हैं, कि 21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 21 जून को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 21 जून को कौन सा दिवस मनाते हैं?

21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग को पूरी दुनिया में फैलाने और इसके फायदों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गयी थी। बता दें कि भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था, जिसमें 35,985 लोगों और 84 देशों के लोगों ने दिल्ली के राजपथ में 21 आसन किए। वहीं इस दिवस पर, विभिन्न संस्कृतियों और देशों के लोग योग के अभ्यास को मनाने और बढ़ावा देने के लिए एक साथ आते हैं। योग सत्र पार्कों, स्टेडियमों और सामुदायिक केंद्रों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं। इस दिन लोगों को योग के लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए सेमिनार, कार्यशालाएं और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास साल 2014 से शुरू होता है। बता दें कि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी पेशकश की थी। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित किया था। 193 सदस्य देशों में से 177 सदस्यों ने, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। तब से लेकर हर साल यह दिवस मनाया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम

हर साल की तरह इस साल भी भारतीय आयुष मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए थीम चुनी है। मंत्रालय के अनुसार इस बार यानि 2024 में “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” है। इससे पहले वर्ष की थी आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्षथीमTHEME
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम 2023‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम 2022‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ Yoga For Humanity
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम 2021“कल्याण के लिए योग”Yoga for well-being
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस थीम 2020“स्वास्थ्य के लिए योग – घर पर योग”Yoga at Home and Yoga with Family

संबंधित आर्टिकल

1 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
9 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?10 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
11 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?12 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
13 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?14 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
15 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?16 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
17 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?18 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
19 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 21 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*