20 June Ko Kya Hai: 20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
20 June Ko Kya Hai

20 June Ko Kya Hai: क्या आप जानते हैं कि 20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 20 जून को मनाए जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बताना चाहेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इनसे संबंधित प्रश्न सामान्य ज्ञान या करंट अफेयर्स खंड में पूछे जाते हैं। 

इसके अलावा दिवसों की जानकारी से सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और वैश्विक घटनाओं की समझ बढ़ती है, जिससे अभ्यर्थी का बौद्धिक स्तर विकसित होता है। इसके अतिरिक्त, कुछ दिवसों से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, घटनाएं या आंदोलन भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। सही तैयारी के लिए इनकी तिथियों, विषयों और महत्व को जानना आवश्यक होता है। इससे सफलता की संभावना बढ़ती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है। 

20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो शरणार्थियों की समस्याओं, उनके अधिकारों और उनके सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस दिन की स्थापना संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 जून 2001 को की गई थी। यह दिन उन लोगों की ताकत और साहस का जश्न मनाता है जिन्हें संघर्ष या उत्पीड़न से बचने के लिए अपने देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

विश्व शरणार्थी दिवस का इतिहास

आपको बता दें कि 4 जून 2000 को संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN ने इसे मनाने की घोषणा की। इसे मनाने के लिए 17 जून तारीख तय की गयी। इसके अगले साल, 2001 में संयुक्त राष्ट्र ने पाया कि वर्ष 1951 के शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित कन्वेंशन (1951 Convention relating to the Status of Refugees) के 50 साल पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद यह दिन 17 की बजाय 20 जून को पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। तब से ही हर साल यह दिन 20 जून को ही मनाया जाता है।

विश्व शरणार्थी दिवस का महत्व

विश्व शरणार्थी दिवस का महत्व वैश्विक स्तर पर शरणार्थियों की समस्याओं, अधिकारों और मानवीय गरिमा के प्रति जागरूकता फैलाने में है। इसके अलावा यह दिन कुछ ऐसे शरणार्थियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्हें युद्ध या किसी अन्य संघर्ष की स्थिति में कठिन दिन और रात बिताने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। यह हमेशा से रहा है, कि राष्ट्रों ने युद्ध किया है लेकिन उनकी आम जनता को भुगतना पड़ा है। विश्व शरणार्थी दिवस पर आयोजित कई गतिविधियां शरणार्थियों का समर्थन करने के अवसर पैदा करती हैं।

शरणार्थी किसे कहते हैं?

युद्ध, हिंसा, धर्म, जाति, नस्ल या उत्पीड़न के कारण अपना देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने के लिए मजबूर होने वाले व्यक्ति शरणार्थी कहलाते हैं। हालांकि कई शरणार्थी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं के प्रभावों से बचने के लिए निर्वासन में हैं। 

संबंधित आर्टिकल

1 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
9 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?10 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
11 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?12 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
13 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?14 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
15 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?16 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
17 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?18 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

आशा है कि आपको इस लेख में 20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है (20 June Ko Kya Hai) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*