21 June Ko Kya Hai: 21 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
21 June Ko Kya Hai

21 June Ko Kya Hai: क्या आप जानते हैं कि 21 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 21 जून को मनाए जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बताना चाहेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इनसे संबंधित प्रश्न सामान्य ज्ञान या करंट अफेयर्स खंड में पूछे जाते हैं। 

इसके अलावा दिवसों की जानकारी से सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और वैश्विक घटनाओं की समझ बढ़ती है, जिससे अभ्यर्थी का बौद्धिक स्तर विकसित होता है। इसके अतिरिक्त, कुछ दिवसों से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, घटनाएं या आंदोलन भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। सही तैयारी के लिए इनकी तिथियों, विषयों और महत्व को जानना आवश्यक होता है। इससे सफलता की संभावना बढ़ती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 21 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है। 

21 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) मनाया जाता है। योग को पूरी दुनिया में फैलाने और इसके फायदों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गयी थी। बताना चाहेंगे पहला योग दिवस वर्ष 2015 में “सद्भाव और शांति के लिए योग” थीम के साथ मनाया गया था। क्या आप जानते हैं कि युवा मामले और खेल मंत्रालय ने योग को एक खेल अनुशासन के रूप में मान्यता दी है और वर्ष 2015 में इसे ‘प्राथमिकता’ की श्रेणी में रखा है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य लोगों में योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन तनाव, चिंता और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को कम करने में योग की भूमिका को समझाने के लिए मनाया जाता है। इसका लक्ष्य लोगों को स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास वर्ष 2014 से शुरू होता है। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव दिया था। फिर 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 175 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘आंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के रूप में घोषित किया। तब से यह दिवस विश्वभर में मनाया जाता है। 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम – International Day of Yoga Theme

इस वर्ष 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार 21 जून, 2025 को भारत समेत दुनियाभर में मनाया जाएगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आधिकारिक थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ (Yoga for One Earth, One Health)” है, जो मानव कल्याण और पारिस्थितिक संतुलन के बीच गहन संबंध को रेखांकित करता है।

21 जून को मनाया जाएगा विश्व संगीत दिवस 

हर वर्ष 21 जून को दुनियाभर में विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया जाता है। यह दिन संगीत के माध्यम से शांति, सौहार्द और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि विश्व संगीत दिवस को ‘फेटे डी ला म्यूजिक’ (Fête de la Musique) भी कहा जाता है। इस दिन की शुरुआत सन 1982 में फ्रांस से हुई थी। इसके बाद यह दिवस दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाने लगा। बता दें कि वर्ष 2025 में विश्व संगीत दिवस “Healing Through Harmony” थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा।

संबंधित आर्टिकल

1 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
9 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?10 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
11 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?12 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
13 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?14 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
15 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?16 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
17 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?18 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
19 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?20 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा है कि आपको इस लेख में 21 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है (21 June Ko Kya Hai) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*