6 June Ko Kya Hai: 6 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
6 June Ko Kya Hai

6 June Ko Kya Hai: क्या आप जानते हैं कि 6 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 6 जून को मनाए जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अकसर पूछे जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 6 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

6 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

दुनियाभर में हर साल 6 जून को विश्व कीट दिवस (World Pest Day) मनाया जाता है। यह दिवस विश्व कीट जागरूकता दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवस कीटों के महत्व और कीट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस दिन दुनियाभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें विशेषज्ञ इस विषय पर अपने अपने विचार साझा करते हैं।

विश्व कीट दिवस का इतिहास 

विश्व कीट दिवस को पहली बार बीजिंग में 6 जून 2017 को मनाया गया था। उस दौरान चीनी कीट नियंत्रण संघ (CPCA) ने इस दिवस का नेतृत्व किया था। यह पहल केवल चीन तक ही सीमित नहीं थी बल्कि इसे एशियाई और ओशिनिया कीट प्रबंधक संघ (FOPAM), राष्ट्रीय कीट प्रबंधन संघ (NPMA) और यूरोपीय कीट प्रबंधन संघों के परिसंघ (CEPA) का भी समर्थन मिला था।

कीट दिवस का मुख्य उद्देश्य

प्रतिवर्ष 6 जून को मनाए जाने वाले कीट दिवस के उद्देश्य निम्नलिखित हैं:- 

  • यह दिवस इकोसिस्टम में कीटों के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में लोगों को जागरूक करता है।  
  • यह दिवस कीटों के अत्यधिक प्रसार से होने वाले प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करता है। 
  • लोगों को कीट प्रबंधन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानने के लिए मंच प्रदान करता है। 
  • इसके अलावा यह दिवस कीट प्रबंधन पेशेवरों के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है।

संबंधित आर्टिकल

1 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

आशा है कि आपको इस लेख में 6 जून को कौनसा दिवस मनाया जाता है, (6 June Ko Kya Hai) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*