19 अगस्त का इतिहास (19 August Ka Itihas) – वर्ष 2004 में आज ही के दिन बाजार में अपने शेयर लाई थी सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल 

1 minute read
19 अगस्त का इतिहास (19 August Ka Itihas) (1)

देश और दुनिया में 19 अगस्त का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। UPSC मेंस एग्जाम के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पूछा जाता है। इसलिए इस ब्लाॅग में 19 अगस्त का इतिहास (19 August Ka Itihas) दिया गया है। 

19 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि वर्ष 2004 में 19 अगस्त को ही दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने शेयर बाजार में उतारे थे।

वर्ष 2000 में 19 अगस्त को ही हिना जलाली को वर्ल्ड की पहली मानवाधिकार संरक्षक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था। वर्ष 1999 में आज ही के दिन भारत की परमाणु नीति के मसौदे से नाखुश जी-8 ने सभी तरह की मदद पर रोक लगाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

19 अगस्त का इतिहास (19 August Ka Itihas) इस प्रकार हैः

  • वर्ष 2010 में आज ही के दिन अमेरिकी सेना की अंतिम ब्रिगेड के कुवैत जाने के साथ ऑपरेशन इराकी फ्रीडम समाप्त हुआ था।
  • वर्ष 2007 में 19 अगस्त के दिन ही अंतरिक्ष स्टेशन पर गए मिशन एंडेवर के यात्रियों ने स्पेसवॉक पूरा किया था।
  • वर्ष 2005 में आज ही के दिन श्रीलंका सरकार और लिट्टे (LTTE) में शांति वार्ता फिर शुरू करने पर सहमति हुई थी।
  • वर्ष 2004 में 19 अगस्त को ही दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने शेयर बाजार में उतारे थे।
  • वर्ष 2004 में आज ही के दिन वान डेन हुगेनबैंड ओलंपिक सबसे तेज तैराक बने थे।
  • वर्ष 2000 में 19 अगस्त को ही हिना जलाली को वर्ल्ड की पहली मानवाधिकार संरक्षक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था।
  • वर्ष 1999 में आज ही के दिन भारत की परमाणु नीति के मसौदे से नाखुश जी-8 ने सभी तरह की मदद पर रोक लगाने की घोषणा की थी।
  • वर्ष 1977 में 19 अगस्त के दिन ही सोवियत संघ ने सेरी सागान में न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
  • वर्ष 1973 में आज ही के दिन फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया था।
  • वर्ष 1964 में आज ही के दिन संचार उपग्रह सिनकोम 3 का प्रक्षेपण किया गया था।
  • वर्ष 1960 में 19 अगस्त को ही स्पूतनिक 5 अंतरिक्ष यान से 2 कुत्ते और 3 चूहे अंतरिक्ष में भेजे गए थे।
  • वर्ष 1949 में आज ही के दिन भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी बना था।
  • वर्ष 1919 में 19 अगस्त के दिन ही अफगानिस्तान ने ब्रिटेन से अपनी फ्रीडम की घोषणा की थी।
  • वर्ष 1812 में 19 अगस्त के दिन ही अमेरिका के युद्धपोत ने ब्रिटेन के युद्धपोत गंर्रियर को हराया था।
  • वर्ष 1796 में आज ही के दिन स्पेन और फ्रांस ने ब्रिटेन गठबंधन के खिलाफ साइन किए थे। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

19 अगस्त का इतिहास (19 August Ka Itihas)- जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

  • वर्ष 1950 में 19 अगस्त के दिन ही इन्फोसिस फाउंडेशन के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति की पत्नी एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1946 में आज ही के दिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1928 में 19 अगस्त के दिन ही हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवप्रसाद सिंह का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1918 में आज ही के दिन भारत के नौवें राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1911 में 19 अगस्त के दिन ही भारत के प्रसिद्ध कवि, कथाकार और एकांकीकार आरसी प्रसाद सिंह का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1907 में आज ही के दिन निबंधकार, उपन्यासकार, आलोचक और शोधकर्ता हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1891 में 19 अगस्त के दिन ही भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक और पत्रकार हरिशंकर शर्मा का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1887 में आज ही के दिन भारत के क्रांतिकारी नेता एस. सत्यमूर्ति का जन्म हुआ था।

19 अगस्त को हुए निधन

  • वर्ष 2013 में 19 अगस्त के दिन ही अनुवादक और हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध इतिहासकार रोनाल्ड स्टुअर्ट मेक्ग्रेगॉर का निधन हुआ था।
  • वर्ष 1993 में आज ही के दिन हिंदी और बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता उत्पल दत्त का निधन हुआ था।
  • वर्ष 1662 में आज ही के दिन फ्रांस के गणितज्ञ और कैल्कयुलेटर के आविष्कारक ब्लेज़ पास्कल का निधन हुआ था।

19 अगस्त को प्रमुख उत्सव

संबंधित ब्लाॅग्स

1 अगस्त का इतिहास2 अगस्त का इतिहास
3 अगस्त का इतिहास4 अगस्त का इतिहास
5 अगस्त का इतिहास6 अगस्त का इतिहास
7 अगस्त का इतिहास8 अगस्त का इतिहास
9 अगस्त का इतिहास10 अगस्त का इतिहास
11 अगस्त का इतिहास 12 अगस्त का इतिहास
13 अगस्त का इतिहास14 अगस्त का इतिहास
15 अगस्त का इतिहास16 अगस्त का इतिहास
17 अगस्त का इतिहास18 अगस्त का इतिहास

आशा करते हैं कि आज के इस ब्लाॅग में आपको 19 अगस्त का इतिहास (19 August Ka Itihas) पता लगा होगा। देश-दुनिया की घटनाओं की जानकारी के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*