बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम रिजल्ट का इंतजार जल्द से जल्द खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के परिणाम बोर्ड द्वारा जल्द जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड सबसे पहले 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। पिछले वर्ष के बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट की बात करें तो 21 मार्च तक रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इस बार भी अनुमान लगया जा रहा है कि 12वीं इंटरमीडिएट के परिणाम 20 मार्च से 24 मार्च के बीच घोषित किए जा सकते हैं।
आपको बता दें की हर बार की तरह ही इस बार भी बिहार बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के के बाद ही जारी किया जाएगा, जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट लिंक स्टूडेंट्स के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 13 लाख स्टूडेंट्स के नतीजे होली से पहले 21 मार्च रिजल्ट डेट को जारी किये जाने की संभावना है। यदि 25 मार्च के पहले परिणाम जारी हो जाते हैं, बिहार बोर्ड इंटर के परिणाम इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे। ये है लिस्ट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com. तो इसके बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को देख सकेंगे।
Bihar Board Result 2023 ऐसे करें चेक –
स्टेप 1 – सबसे पहले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 – 12वीं रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – रोल नंबर एवं कोड सबमिट करें।
स्टेप 4 – स्क्रीन पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट मार्कशीट ओपन हो जाएगी।
स्टेप 5 – स्टूडेंट्स भविष्य रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आप सभी को 12 Bihar Board Results से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।