12th Arts Result 2023 Gujarat Board इस सप्ताह किसी भी दिन आ जाएगा। छात्र और उनके पेरेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर यह रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट की सम्भावना 26 मई से 31 मई के बीच आने की है।
कैसे चेक करें 12th Arts Result 2023 Gujarat Board?
- गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org विजिट करें।
- वेबसाइट खुलने पर GSEB HSC रिजल्ट लिंक चेक करें।
- लिंक खुलने के बाद अपनी आर्ट्स स्ट्रीम ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब वैलिड एग्जाम डिटेल्स डालनी होंगी और एंटर करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- डिटेल्स चेक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
- रिजल्ट का भविष्य में उपयोग करने के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।
Whatsapp पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
छात्र Whatsapp के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं, नीचे जानिए कैसे-
- स्टेप 1: 6357300971 नंबर को अपने फ़ोन में GSEB नाम से सेव करें।
- स्टेप 2: अब WhatsApp अपने स्मार्टफोन में खोलें।
- स्टेप 3: GSEB को अपने कांटेक्ट में सर्च करके उस कांटेक्ट की चैट बॉक्स में जाएं।
- स्टेप 4: अपनी बोर्ड सीट को टाइप करें और उसे सेंड कर दें।
- स्टेप 5: इसके बाद आपका रिजल्ट चैट में दिख जाएगा।
SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
12th Arts Result 2023 Gujarat Board छात्र SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, जानिए कैसे-
- स्टेप 1: अपने फ़ोन में SMS एप खोलें।
- स्टेप 2: SMS को इस फॉर्मेट में खोलें: GJ12SSeat Number.
- स्टेप 3: मैसेज को 58888111 पर सेंड करें।
- स्टेप 4: इसके बाद फ़ोन पर रिजल्ट आ जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।