12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें, यहां जानें पूरी डीटेल

1 minute read
12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें

फाइनेंस और व्यापार के क्षेत्र में देश-विदेश हमेशा से तरक्की कर रहा है। अधिकतर युवा फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है। अगर आप भी अपना करियर इसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और 12वीं के बाद CA का कोर्स करने का सोच रहे हैं, तो चलिए हम आपको ca course details after 12th in hindi के बारे में विस्तार से बताते हैं। चार्टेड अकाउंटेंट (CA) देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में यह सबसे लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। वहीं इसकी कम फीस होने के कारण इसकी पढ़ाई देश का कोई भी छात्र कर सकता है।

CA क्या होता है?

CA बनने से पहले हमें यह जान लेना जरूरी है कि CA kya hota hai? तो आईये इस लेख के माध्यम से जान लेते हैं कि जो व्यक्ति फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंशियल एडवाइजर है, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं। CA कोर्स को करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है और जिसका उद्देश्य अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री में आपकी पकड़ मजबूत करने में मदद करना होता है।

CA की स्किल्स

एक सफल और अच्छा CA बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल का होना है जरुरी है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास अच्छी एनालिटिकल स्किल का होना बहुत जरुरी है।
  • सफल सीए में अच्छी वैचारिक समझ होनी चाहिए।
  • अच्छी टीमवर्क स्किल का होना जरुरी है।
  • CA के पास टेक्निकल स्किल होनी चाहिए।
  • कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए।
  • लॉ में होने वाले नए बदलाव के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

CA कोर्स क्यों करें?

12वीं के बाद CA का कोर्स क्यों करें इसके कुछ पॉइंट नीचे दिए गए हैं?

  • जिनकी रूचि एकाउंट्स, ऑडिटिंग, कॉर्पोरेट फाइनेंस, टैक्सेशन, प्रोजेक्शन, फाइनेंसियल एनालिसिस आदि में है, वे लोग CA कोर्स कर सकते हैं।
  • अगर आप नौकरी के शुरुवात में ही अच्छी सैलरी चाहते हैं तो CA एक अच्छा प्रोफेशन हैं। इस में खास बात यह भी हैं की आप अगर नौकरी नहीं भी करना चाहते तो खुद प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • CA कोर्स के बाद आप कंपनी में चीफ अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर कार्य कर सकते हैं।
  • CA देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है।

यह भी पढ़ें : Chartered Accountant कैसे बनें

12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें?

12वीं के बाद CA बनना आज के युवाओं का सपना होता है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसका एग्जाम देते हैं। CA बनने के लिए आपको 12वीं के बाद CPT परीक्षा को पास करना होता है। CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि कई बार छात्र CPT की परीक्षा देने से चूक जाते हैं, लेकिन आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए कॉमर्स लेना आपके करियर के लिए कितना सही है?

योग्यता

CA बनने के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार हैं।

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोर्स अवधि

12वीं के बाद CA की पढ़ाई करने के लिए कोर्स और उनकी अवधि कुछ इस प्रकार हैं-

कोर्स अवधि
सीए फाउंडेशन4 महीने
सीए फाउंडेशन रिजल्ट की प्रतीक्षा2 महीने
सीए इंटरमीडिएट8 महीने
सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट की प्रतीक्षा (इसी बीच ITT और OT पूरा करें)2.5 महीने
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग (आखिर के 6 महीने में C.A. फाइनल का एग्जाम लिखना होता है)3 साल

जब आप सभी एग्जाम पहले एटेम्पट में ही पुरे कर लेते हैं तब 12वीं के बाद CA कोर्स की अवधि 4.5 साल हो सकती है। ITTऔर OT की अवधि 4 हफ्ते होती है। 

CA का काम क्या होता है?

एक चार्टेड अकाउंटेंट के कार्य नीचे दिए हैं।

  1. बजट और फाइनेंस मैनेज करना।
  2. फाइनेंसियल ऑडिट करनाा।
  3. व्यापर सम्बन्धी और वित्तीय सलाह प्रदान करना।
  4. एकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना।
  5. क्लाइंट से संपर्क करना और एनालिसिस लेना।

यह भी पढ़ें: कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें

CA Course Details in Hindi

आईये अब इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि CA बनने के लिए क्या पढ़े।

फाउंडेशन कोर्स– CPT

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • सामान्य अंग्रेजी
  • मर्केंटाइल कानून
  • एकाउंटिंग की मूल बातें
  • बिज़नेस कम्युनिकेशन

IPCC (इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स)

CA बनने के लिए यह आपका पहला कोर्स होता हैं जिसकी पढ़ाई दो ग्रुप्स में पूरी की जाती है:

CA इंटरमीडिएट

CA के इंटरमीडिएट कोर्स को भी दो भागों में बाँटा गया है:

ग्रुप Iग्रुप II
एकाउंटिंग एडवांस्ड एकाउंटिंग
कॉर्पोरेट और अन्य लॉ ऑडिटिंग
टैक्सेशन एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
इनकम टैक्स लॉ फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस

CA फाइनल कोर्स

CA के फाइनल कोर्स को भी दो भागों में बाँटा गया है:

ग्रुप Iग्रुप II
एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
फाइनेंसियल रिपोर्टिंग एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट डायरेक्ट टैक्स लॉ
कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

CA बनने के लिए परीक्षाएं

12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें में आपको तीनराउंड से गुजरना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार है:

CA फाउंडेशन एग्जामिनेशन- 1st राउंड

CA फाउंडेशन में 4 पेपर होते हैं| ये सभी पेपर 3 घंटे के होते हैं| सभी पेपर 100 नंबर के होते हैं | एग्जाम पास करने के लिए इन सभी पेपरों में कम से कम 40% अंक लाने होते हैं और साथ ही साथ सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है।  

  • पेपर 1: प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 2 (A): बिज़नेस मैथेमेटिक्स (60 अंक )
  • पेपर 2(B): स्टेटिस्टिक्स (40 अंक )
  • पेपर 3(A): मर्केंटाइल लॉ (60 अंक )
  • पेपर 3(B): जनरल इंग्लिश (40 अंक )
  • पेपर 4: बिज़नेस इकोनॉमिक्स (60 अंक )
  • पेपर 4(B): बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज (40 अंक )

CA इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन- 2nd राउंड

फाउंडेशन कोर्स पास करने के बाद आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्टर करना पड़ता है। यदि आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो आपको CA फाउंडेशन करने की जरुरत नहीं है पर इसके लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक लाना महत्वपूर्ण है। 

CA इंटरमीडिएट में हमें 8 पेपर देने होते हैं और सभी पेपर 100 अंक के होते है | एग्जाम पास करने के लिए इन सभी पेपर में हमें फाउंडेशन की तरह कम से कम 40% अंक लाना आवश्यक है और सभी पेपरों में कुल मिलाकर 50% अंक लाना आवश्यक है | 

ग्रुप I

ग्रुप I में पूछे जाने वाले पेपर इस प्रकार हैं:

  • पेपर 1: एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 2: कॉर्पोरेट लॉ और अन्य लॉ (100 अंक )
  • पार्ट I: कंपनी लॉ (60 अंक )
  • पार्ट II: अन्य लॉ (40 अंक )
  • पेपर 3: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 4: टैक्सेशन (100 अंक )
  • सेक्शन A: इनकम टैक्स लॉ (60 अंक )
  • सेक्शन B: इनडायरेक्ट टैक्स (40 अंक )

ग्रुप II

ग्रुप II में पूछे जाने वाले पेपर इस प्रकार हैं:

  • पेपर 5: एडवांस्ड एकाउंटिंग (100 अंक )
  • पेपर 6: ऑडिटिंग और आश्वाशन (100 अंक )
  • पेपर 7: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (100 अंक )
  • सेक्शन A: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (50 अंक )
  • सेक्शन B: स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (50 अंक )
  • पेपर 8: फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (100 अंक )
  • सेक्शन A: फाइनेंसियल मैनेजमेंट (60 अंक )
  • सेक्शन B: इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (40 अंक )

CA फाइनल एग्जामिनेशन- 3rd और अंतिम राउंड  

CA फाइनल कोर्स के लिए एक बार रजिस्टर करने के बाद यह 5 साल के लिए मान्य रहता है | यदि आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते हैं तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्टर करना होता है। फाइनल कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस 32,300 रूपये हैं। CA फाइनल एग्जाम में इंटरमीडिएट की तरह ही 8 पेपर होते है और पास करने के लिए सभी पेपरों में कम से कम 40 % और सभी विषयों में 50% अंक लाने पड़ते हैं।

  • पेपर 1: फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
  • पेपर 2: स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • पेपर 3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
  • पेपर 4: कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ
  • पेपर 5: एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • पेपर 6: इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
  • पेपर 7: डायरेक्ट टैक्स लॉ
  • पेपर 8: इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

CA फाइनल एग्जाम पास करने के बाद आपको ICAI में रजिस्टर करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप चार्टेड अकाउंटेंट बन जाते है।

यह भी पढ़ें: CA और CS में अंतर

CA की फीस

आमतौर पर CA कोर्स की फीस तीन भाग में डिवाइडेड रहती है:

CA फाउंडेशन

CA फाउंडेशन की फीस को नीचे दिए गए टेबल में विस्तार से समझाया गया हैं:

क्रमांक  फीस की जानकारी फीस रूपए में (भारतीय छात्र)फीस (विदेशी छात्र)
1.फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स कॉस्ट 200 रुपये20 USD
2.CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस 9,000 रुपये700 USD
3.CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस  200 रुपये20 USD
4.सब्सक्रिप्शन फीस फॉर मेंबर्स जर्नल (वैकल्पिक)200 रुपये20 USD
कुल 9,600 रुपये760

CA इंटरमीडिएट  

CA इंटरमीडिएट की फीस कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांकफीस की जानकारीफीस 2 ग्रुप(भारतीय छात्र)फीस 1 ग्रुप(भारतीय छात्र)
1.CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस  15,000 रुपये11,000
2.स्टूडेंट्स एक्टिविटी फीस फॉर CA इंटरमीडिएट 2,000 रुपये2,000
3.CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस एज एन आर्टिकल असिस्टेंट 1,000 रुपये
कुल18,000 रुपये13,000

CA फाइनल  

CA फाइनल की फीस कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांकफीस की जानकारीफीस (भारतीय छात्र)फीस (विदेशी छात्र)
1.CA फाइनल फीस रजिस्ट्रेशन 22,000 रुपये1,100

आर्टिकलशीप ट्रेनिंग फीस  

फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की आर्टिकलशीप ट्रेनिंग आवश्यक है। यह ट्रेनिंग आपको फाइनल एग्जाम देने से पहले करनी पड़ती है। आर्टिकलशीप की ट्रेनिंग के लिए छात्र इंटरमीडिएट के ग्रुप 2 या ग्रुप 1 को पास करने के बाद आवेदन कर सकते है। ICAI में 3 साल की आर्टिकलशीप फीस 2,000 रुपये है। 

विदेश में CA के लिए टॉप इंस्टीटूशन

चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा पेश किया जाने वाला एक कोर्स है। इसी तरह CA की पेशकश करने के लिए विभिन्न देशों के अपने संस्थान हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंग्लैंड एंड वेल्स
  • अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स
  • कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ स्कॉटलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ आयरलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया

विदेश में CA लिए योग्यता

अलग-अलग देशों में CA के रूप में योग्यता प्राप्त करने के लिए अलग-अलग मानदंड होते हैं। लेकिन एक ऐसी एजेंसी है जिसने दुनिया भर में CA के लिए कोर्स को जन्रलाइज़्ड किया है। इस एजेंसी को ACCA के नाम से जाना जाता है। ACCA सर्टिफिकेट आपको दुनिया के लगभग किसी भी देश में CA का अभ्यास करने की अनुमति देता है।

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • ACCA एकाउंटेंट के रूप में विचार करने के लिए आपको इन 3 योग्यता की आवश्यकता है: परीक्षा, प्रैक्टिकल अनुभव और एक एथिक मॉड्यूल। इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को कुल 14 पेपर पास करने होंगे। क्वालिफिकेशन प्राप्त करने से पहले उन्हें तीन साल का कार्य अनुभव पूरा करना होगा।

CA की सैलरी

एक CA की सैलरी उनके स्किल और अनुभव पर निर्भर करती है। आमतौर पर हमारे देश में CA की सैलरी 6 लाख रुपये से लेकर औसतन 30 लाख रुपये सलाना तक होती है। पिछले कुछ सालों के आकड़ों के हिसाब से एक CA की औसतन सैलरी 8 लाख रुपये सलाना है। कई ऐसे छात्र हैं जो 2-3 सालों का अनुभव लेना पसंद करते हैं ताकि आगे जीवन में बेहतर ग्रोथ कर सकें। 

FAQs

सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको अपनी 12वीं कक्षा से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। जब आप 12वीं कक्षा में होते तभी आप सीए के फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। और आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स विषय से करनी होती है।

CA की पढ़ाई कितने साल की होती है?

12वीं के बाद CA बनने के लिए आप यदि सभी पेपर एक एटेम्पट में क्लियर करते हैं तो आपको लगभग 4.5 साल लग सकते हैं। 

CA की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

आमतौर पर एक CA की महीने की सैलरी 55 हज़ार – 1 लाख रुपये के बीच होती है।

CA कौन सी पोस्ट होती है?

चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित नौकरी है जिसमें आप देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियों में फाइनेंस एकाउंट्स और टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट मैनेजर, फाइनेंसियल एनालिस्ट, मैनेजिंग डायरेक्टर, फाइनेंसियल कंट्रोलर आदि जैसे पद पर काम करते हैं।

सीए कौन होता है?

जो व्यक्ति फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंसियल एडवाइजर हैं, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं।

सीए का क्या काम होता है?

एक चार्टेड अकाउंटेंट के कार्य नीचे दिए हैं:
बजट और फाइनेंस मैनेज करना।
फाइनेंसियल ऑडिट करनाा।
व्यापर सम्बन्धी और वित्तीय सलाह प्रदान करना।
एकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना।
क्लाइंट से संपर्क करना और एनालिसिस लेना।

अब आपको 12वीं के बाद CA का कोर्स कैसे करें, के बारे में पता चल गया है। इसी के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

52 comments
    1. शिवचरण जी, आप सीए कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य बनने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

  1. sir ca ke liye haar haar subject me 50 aane chaiye ya total percentage 50 aane chaiye??

    1. आयुष जी, सीए के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से टोटल 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

    1. प्रेरणा जी, यदि आप सीए के लिए हिंदी माध्यम चुनते हैं तो आपको प्रश्न पत्र हिंदी भाषा में दिया जाएगा।

    1. खुशबू जी, आप 60% अंकों के साथ सीए का कोर्स कर सकते हैं। 12वीं के बाद CA कोर्स करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है।

  2. Sir maine 12th biology se kiya h . Ab main ca karna chahti hu 🙌 kya mera addmission ca me ho jayega ?? 🙏

    1. सुमन जी, आप सीए के कोर्स को किसी भी विषय से 12th पास करने के बाद कर सकते हैं।

    1. सचिन जी, आप एकाउंटिंग, टैक्सेशन और एडवांस एकाउंटिंग के पेपर के अलावा बाकी पेपर्स हिंदी में दे सकते हैं।

  3. Sir l am 12th pass out I got 70% but I dont my 12th class with science side.so sir can I become CA or not. Plz tell me.

    1. निशि जी, CA कोर्स करने के लिए आपका 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) पास करना अनिवार्य है।

    1. दिव्या जी, 10वीं से ही CA करने के लिए, आपको एक स्ट्रक्चर्ड सीए सिलेबस का पालन करना होगा जिसमें तीन लेवल शामिल होते हैं:

      सीए फाउंडेशन कोर्स,
      सीए इंटरमीडिएट कोर्स
      सीए फाइनल कोर्स

    1. गौतम जी, CA के फॉर्म्स 14 मार्च 2024 को जारी होंगे।

    1. धनराज जी, कई सारे कॉलेज CA कोर्स ऑफर करते हैं। CA कोर्स के लिए ये सारे ही कॉलेज उत्तम श्रेणी के हैं।

    1. अमित जी, आप 12th साइंस के बाद इतने प्रतिशत पर CA कोर्स करने के लिए योग्य हैं।

    1. रेहान जी, आप सीए करने के बाद अब किसी संबंधित फर्म में काम कर सकते हैं।

    1. हर्षा जी, CPT एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप स्टेटिस्टिक्स से कर सकती हैं।

    1. रवीना जी, आप किसी भी स्ट्रीम से CA की पढ़ाई कर सकते हैं।

    1. हैलो समीर, CA कोर्स को करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है और जिसका उद्देश्य अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री में आपकी पकड़ मजबूत करने में मदद करना होता है। आप अपने कोर्स के साथ इसकी तैयारी शुरू हो सकती है। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

    1. हैलो विशाल, CA बनने के लिए आपको 12वीं के बाद CPT परीक्षा को पास करना होता है। CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

  4. Maine 12th Ke Baad BAF(BCom Accounting Finance) liya tha But health issues ke karan me BAF First Year ki Exam nahi de paya. Kya Mein CA kar sakta hu??? Or ab aage mujhe kya karna chahiye pahle BAF complete karke CA karna chahiye yaa phir saath me CA karna chahiye?

    1. हैलो नंदकिशोर, आप अपनी तैयारी आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

    1. हैलो मृनाली, आप 12वीं के बाद सीए की तैयारी शुरू कर सकती है।

    1. जयंत जी, आप बिलकुल 12वीं के बाद CA में एडमिशन ले सकते हैं।

    1. निशा जी, आप बीकॉम के बाद सीए कोर्स कर सकती हैं।

        1. रोहित जी, 12वीं में 50% अंक के बाद आप CA कर सकते हैं।

    1. सूरज जी, 12वीं के बाद CA कोर्स करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है।

        1. राहुल जी, CA कोर्स करने के लिए आपको 12वीं में न्यूनतम 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।

      1. स्नेहल जी, आप 12वीं में साइंस लेकर भी सीए की तैयारी कर सकते है। CA कोर्स करने के लिए आपको 12वीं में न्यूनतम 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।

    1. निशा जी, आप बीकॉम के बाद सीए कोर्स कर सकती हैं।

        1. रोहित जी, 12वीं में 50% अंक के बाद आप CA कर सकते हैं।

    1. सूरज जी, 12वीं के बाद CA कोर्स करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है।

        1. राहुल जी, CA कोर्स करने के लिए आपको 12वीं में न्यूनतम 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।

      1. स्नेहल जी, आप 12वीं में साइंस लेकर भी सीए की तैयारी कर सकते है। CA कोर्स करने के लिए आपको 12वीं में न्यूनतम 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।