एक जिले में आईएएस ऑफिसर कितने होते हैं?

1 minute read
एक जिले में आईएएस ऑफिसर कितने होते हैं?

भारतीय लोकतंत्र और संवैधानिक ढांचे को मजबूती देने के लिए राज्यों के क्षेत्रों के आधार पर ही एक आईएएस ऑफिसर की भर्ती होती है। मूलतः एक जिले में एक से अधिक आईएएस ऑफिसर हो सकते हैं, लेकिन किसी एक पद पर एक से अधिक आईएएस ऑफिसर नहीं हो सकते।

एक क्षेत्र में एक से अधिक आईएएस ऑफिसर भिन्न-भिन्न पदों पर हो सकते हैं, जैसे: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, डिविशनल कमिश्नर, म्युनिसिपल कमिश्नर, सब डिविशनल मजिस्ट्रेट, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर आदि। एक जिले में कितने आईएएस ऑफिसर होने चाहिए, यह उस जिले की जनसंख्या पर भी निर्भर करता है। वैसे एक जिले में 5 आईएएस ऑफिसर तो होते ही है, हालाँकि इनकी संख्या 10 तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें : आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट रहेगी?

2015 के डाटा के अनुसार आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से कितने राज्यों में कितने IAS ऑफिसर नियुक्त हैं, इसकी जानकारी आप ले सकते हैं-

राज्य IAS ऑफिसर की कुल संख्या
उत्तरप्रदेश 717 
बिहार 452 
राजस्थान 322 
तमिलनाडु 318 
आंध्र प्रदेश 314 
महाराष्ट्र 253 
पंजाब 232 
दिल्ली 211 
उपरोक्त तालिका (टेबिल) में लिखित डाटा वर्ष 2015 के डाटा पर आधारित है, जो कि अभी तक का करंट डाटा है।

इसी प्रकार के अन्य सवालों के जवाब पाने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहिये।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*