Barakhadi in Hindi: बारहखड़ी क से ज्ञ तक कैसे याद करें? जानें यहाँ 

1 minute read
Barakhadi in Hindi

Barakhadi in Hindi: बारहखड़ी हिंदी भाषा के अक्षरों का वह समूह है जिसमें स्वर और व्यंजन का मेल होता है। बारहखड़ी हिंदी भाषा की वर्णमाला का एक प्रमुख हिस्सा होती है। बताना चाहेंगे हिंदी भाषा का प्रत्येक व्यंजन किसी न किसी 12 स्वरों मे से एक स्वर से मिलकर उच्चारित होता है। जब हम इन व्यंजनों को प्रत्येक स्वर के साथ मिलाकर किए जाने वाले उच्चारण को क्रम से सूचीबद्ध करते हैं तो एक सारणी बनती है, इसे हिंदी ‘बारहखड़ी चार्ट’ (Hindi Barakhadi Chart) कहा जाता है। ‘बारहखड़ी’ (Barakhadi) शब्द भारतीय भाषाओं में अक्षरमाला को प्रस्तुत करने के लिए उपयोग होता है।

वहीं बारहखड़ी हिंदी भाषा सीखने की पहली कड़ी है, जो स्टूडेंट इसे अच्छी तरह से सीख लेता है उसे हिंदी के शब्दों को पढ़ने एवं लिखने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आती है। अतः जिसे यह बारहखड़ी सीखने में मुश्किल होती है उन्हें हिंदी के शब्दों को पढ़ने एवं लिखने में अनेक प्रकार की समस्यांए आती हैं, जैसे की उन्हें मात्राओं का ज्ञान नहीं हो पाता है और शब्दों का ठीक प्रकार से उच्चारण करने में वह असमर्थ रहते हैं। इसलिए इस ब्लॉग में स्टूडेंट्स के लिए बारहखड़ी क से ज्ञ तक (Barakhadi in Hindi) की संपूर्ण जानकारी दी गई है। 

बारहखड़ी किसे कहते हैं?

बारहखड़ी हिंदी भाषा की वर्णमाला का एक प्रमुख हिस्सा होती है। इसे “हिंदी वर्णमाला” के हर अक्षर के स्वर (Vowels) और व्यंजन (Consonants) को क्रमबद्ध तरीके से जानने और समझने के लिए एक प्रणाली के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका नाम ‘बारहखड़ी’ (Barakhadi) इसलिए पड़ा क्योंकि हर व्यंजन को 12 स्वरों के साथ जोड़ा जाता है, जिससे कुल मिलाकर 432 ध्वनियाँ बनती हैं।

उदाहरण –

  • क+अ = क 
  • क + आ = का
  • क+इ = कि 
  • क+ई = की
  • ग + इ = गि
  • ज + उ = जु

हिंदी बारहखड़ी चार्ट – Hindi Barakhadi Chart

नीचे बारहखड़ी क से ज्ञ तक चार्ट दिया गया है:-

बारहखड़ी
Source : Pinterest

बारहखड़ी क्यों जरुरी है?

बारहखड़ी (Barakhadi) का अध्ययन हिंदी भाषा को समझने और सीखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें भाषा की मूल ध्वनियों से परिचित कराती है। इसके साथ ही यह भाषा की मूल संरचना को समझने में सहायक है और बच्चों को नए शब्द बनाने में सक्षम बनाती है। बारहखड़ी के अध्ययन से बच्चों को स्वरों की पहचान, सही उच्चारण, शब्द निर्माण, हिंदी व्याकरण को समझने में मदद तथा संस्कृत भाषा से हिंदी का संबंध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती हैं। 

वर्तमान समय में बच्चों को भिन्न खेलों के माध्यम से बारहखड़ी का पाठ पढ़ाया एवं सिखाया जाता है। सामान्य रूप से छोटे बच्चों को पहली एवं दूसरी कक्षा में बारहखड़ी की पढ़ाई कराई जाती है। साथ ही उन्हें धीरे-धीरे शब्द निर्माण तथा हिंदी वाक्यों की पढ़ाई भी कराई जाती है। इससे बच्चों को शब्दों और उनकी भिन्न मात्राओं को समझने में आसानी होती है। इससे हम उन्हें बिना हिंदी के प्रति रूचि कम कराए सरलता से हिंदी आसानी से सीखा सकते है।

Hindi Barakhadi | हिंदी बारहखड़ी | Learn Hindi Alphabets | Learn Barakhadi of Hindi Varnamala
Source : Yash Arts

बारहखड़ी में ‘ऋ’ क्यों नहीं आता?

बारहखड़ी सारणी में ‘ऋ’ को सम्मिलित नहीं किया जाता है। ऋ भी एक स्वर है, जिसकी स्वर ध्वनि लुप्त प्राय है। इसका प्रयोग हिंदी बोलियों में बहुत कम है। क्योंकि ‘ऋ’ एक स्वर है और बारहखड़ी केवल व्यंजनों के साथ स्वरों के संयोजन को दर्शाती है। बारहखड़ी का उद्देश्य व्यंजन अक्षरों के साथ विभिन्न स्वरों के मेल से बनने वाले अक्षरों को प्रदर्शित करना है। चूंकि ‘ऋ’ स्वयं एक स्वर है, इसलिए यह बारह खड़ी में शामिल नहीं होता।

बारहखडी में कितने अक्षर होते हैं?

हिंदी वर्णमाला में कुल 52 अक्षर होते हैं, जिनमें 12 अक्षर स्वर और 41 व्यंजन होते हैं। बारहखड़ी एक सारणी (टेबल) है जिसके माध्यम से बच्चों को शुरुआती कक्षाओं में हिंदी और अंग्रेजी लिखना व पढ़ना सिखाया जाता है। 

बारहखड़ी क से ज्ञ तक

नीचे बारहखड़ी क से ज्ञ तक (Barakhadi in Hindi) की पूरी टेबल दी गई है:-

काकिकीकुकू
kakakikeekukoo
केकैकोकौकंकः
kekaikokaukankah

खाखिखीखुखू
khakhakhikheekhukhoo
खेखैखोखौखंखः
khekaikhokhaukhankhah

गागिगीगुगू
gagagigeegugoo
गेगैगोगौगंगः
gegaigogaugangah

घाघिघीघुघू
ghaghaghigheeghughoo
घेघैघोघौघंघः
gheghaighoghaughanghah

चाचिचीचुचू
chachachicheechuchoo
चेचैचोचौचंचः
chechaichochauchanchah

छाछिछीछुछू
chhachhachhighheechhuchhoo
छेछैछोछौछंछः
vhhechhaichhochhauchhanchhah

जाजिजीजुजू
jajajijeejujoo
जेजैजोजौजंजः
jejaijojaujanjah

झाझिझीझुझू
jhajhajhijheejhujhoo
झेझैझोझौझंझः
jhejhaijhojhaujhanjhah

टाटिटीटुटू
tatatiteetutoo
टेटैटोटौटंटः
tetaitotautantah

ठाठिठीठुठू
thathathitheethuthoo
ठेठैठोठौठंठः
thethaithothauthanthah

डाडिडीडुडू
dadadideedudoo
डेडैडोडौडंडः
dedaidodaudandah

ढाढिढीढुढू
dhadhadhidheedhudhoo
ढेढैढोढौढंढः
dhedhaidhodhaudhandhah

णाणिणीणुणू
nananineenunoo
णेणैणोणौणंणः
nenainonaunannah

तातितीतुतू
tatatiteetutoo
तेतैतोतौतंतः
tetaitotautantah

थाथिथीथुथू
thathathitheethuthoo
थेथैथोथौथंथः
thethaithothauthanthah

दादिदीदुदू
dadadideedudoo
देदैदोदौदंदः
dedaidodaudandah

धाधिधीधुधू
dhadhadhidheedhudhoo
धेधैधोधौधंधः
dhedhaidhodhaudhandhah

नानिनीनुनू
nananineenunoo
नेनैनोनौनंनः
nenainonaunannah

पापिपीपुपू
papapipeepopoo
पेपैपोपौपंपः
pepaipopaupanpah

फाफिफीफुफू
phaphaphipheephuphoo
फेफैफोफौफंफः
phephaiphophauphanphah

बाबिबीबुबू
bababibeebuboo
बेबैबोबौबंबः
bebaibobaubanbah

भाभिभीभुभू
bhabhabhibheebhubhoo
भेभैभोभौभंभः
bhebhaibhobhaubhanbhah

मामिमीमुमू
mamamimeemumoo
मेमैमोमौमंमः
memaimomaumanmah

यायियीयुयू
yayayiyeeyuyoo
येयैयोयौयंयः
yeyaiyoyauyanyah

रारिरीरुरू
rararireeruroo
रेरैरोरौरंरः
rerairorauranrah

लालिलीलुलू
lalalileeluloo
लेलैलोलौलंलः
lelailolaulanlah

वाविवीवुवू
vavaviveevuvoo
वेवैवोवौवंवः
vevaivovauvanvah

शाशिशीशुशू
shashashisheeshushoo
शेशैशोशौशंशः
sheshaishoshaushanshah

षाषिषीषुषू
shashashisheeshushoo
षेषैषोषौषंषः
sheshaishoshaushanshan

सासिसीसुसू
sasasiseesusoo
सेसैसोसौसंसः
sesaisosausansah

हाहिहीहुहू
hahahiheehuhoo
हेहैहोहौहंहः
hehaihohauhanhah

क्ष

क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षू
kshakshakshiksheekshukshoo
क्षेक्षैक्षोक्षौक्षंक्षः
kshekshaikshokshaukshankshah

त्र

त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रू
tratratritreetrutroo
त्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्रः
tretraitrotrautrantrah

ज्ञ

ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञू
gyagyagyigyeegyugyoo
ज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञः
gyegyaigyogyaugyangyah


FAQs

बाराखड़ी में कुल कितने अक्षर होते हैं?

बता दें कि हिंदी वर्णमाला में कुल 52 अक्षर होते हैं, जिनमें 11 अक्षर स्वर और 41 व्यंजन होते हैं।

बारहखड़ी क्यों जरूरी है? 

बारहखड़ी का अध्ययन भाषा की नींव, हिंदी के सही उच्चारण, शब्द निर्माण और हिंदी व्याकरण को समझने में मदद करता है। यह बच्चों के लिए हिंदी सीखने का एक आधार है।

बाराखडी में कुल कितने वर्ण होते हैं?

हिंदी में उच्चारण के आधार पर 52 वर्ण होते हैं।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में बारहखड़ी क से ज्ञ तक (Barakhadi in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही हिंदी व्याकरण, सामान्य ज्ञान और इंडियन एग्जाम से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।  




Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

6 comments
  1. W का प्रयोग कौन से हिन्दी शब्द के लिए किया जाता है

    1. हरिओम जी, W अक्षर का प्रयोग हिंदी में ‘व’ अक्षर के लिए होता है।

  2. अंग्रेजी बार अक्षरी पाकी केवी रीते कर वी

  1. अंग्रेजी बार अक्षरी पाकी केवी रीते कर वी