आपके सवालः एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) करने के 5 फायदे क्या हैं?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो मोहन,

मुझे यह जानकर बहुत अच्छा ख़ुशी है कि आप लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। यहाँ मैं आपको बता दूँ कि एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। LLB कोर्स 3 साल का होता है और इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एलएलबी करने के बाद आपके लिए वकालत ही नहींं अन्य करियर के विकल्प खुले हुए हैं। एलएलबी करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि ट्वेल्थ में कोई निश्चित सब्जेक्ट लिया जाए यह किसी यह किसी भी सब्जेक्ट को लेकर जैसे- पीसीएम, पीसीबी, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट के बाद यही किया जा सकता है परंतु यदि किसी छात्र ने प्रारंभ से लॉ करने का सोच रखा है तो उसे आर्ट्स लेना चाहिए।

LLB कोर्स क्यों करें और इसके फायदे क्या हैं?

एलएलबी करने के बाद आप अच्छे जानकार और एक्सपर्ट हो जाते हैं। इस कोर्स को करने  के बाद आप ग्रेजुएट भी कहलाते हैं। वकालत की नाॅलेज हो जाती है और आप किसी का भी केस को लड़ सकते हैं, नीचे हम प्वाइंट्स में जानेंगे कि इसके पांच फायदे क्या हैं-

  • एलएलबी कोर्स करने बाद आप वकील बनने के अलावा शिक्षा, वाणिज्य और उद्योग, राजनीति की फील्ड में भी बेहतर करर सकते हैं। 
  • लॉ की पढ़ाई करने से मिले ज्ञान और कौशल छात्रों को मजबूत तर्क और महत्वपूर्ण सोच के आधार पर समाधान तैयार करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • कई लॉ ग्रेजुएट्स विभिन्न इंडस्ट्री में सफल हो जाते हैं।
  • कानून की डिग्री के बाद नौकरी की सुरक्षा।
  • एलएलबी करने के बाद आप सरकारी विभागों में कानूनी सलाहाकार भी बन सकते हैं।
  • बड़ी-बड़ी कंपनियों और संस्थानों में लीगल एडवाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं।
  • एलएलबी की पढ़ाई के बाद आप पीसीएस का एग्जाम देकर कोर्ट में जज भी बन सकते हैं।
  • राजीनीति या राजनीतिक पार्टियों के लिए आप कानूनी सलाहकार के तौर पर भी जुड़ सकते हैं।
  • एलएलबी के बाद आप मीडिया में लीगल रिपोर्टर बन सकते हैं।

एलएलबी करने के लिए टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटी इस प्रकार हैं-

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • कलिंंगा यूनिवर्सिटी
  • नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ

एलएलबी करने के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटी इस प्रकार हैं-

आप इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इस कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और अपने सभी सवालों के जवाब पाएं। 

विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

6 comments