बीए सांख्यिकी कैसे करें?

1 minute read
133 views
Leverage-Edu-Default-Blog

बीए सांख्यिकी तीन साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें कलेक्शन, ऑर्गेनाइजेशन, एनालिसिस, इंटरप्रिटेशन और श्रेणीबद्ध और संख्यात्मक डेटा की प्रेजेंटेशन आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। बीए सांख्यिकी के बाद मास्टर्स या स्टैटिस्टिक्स में पीएचडी का विकल्प भी चुन सकते हैं और अपना करियर अच्छा बना सकते हैं। बीए सांख्यिकी के बारे में और जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

कोर्स बीए सांख्यिकी
अवधि 3-4 साल
प्रवेश प्रक्रिया मेरिट/प्रवेश
कोर्स फीस (वार्षिक) 50,000 से 9,00,000 INR (भारत में) 
15,00,000 से 30,00,000 INR (विदेश में) 
औसत वेतन INR 7,50,000

बीए सांख्यिकी क्या है?

बीए सांख्यिकी एक तीन साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जो कैटेगरीकल और न्यूमेरिकल डाटा एकत्र करने, ऑर्गेनाइजेशन, एनालिसिस, इंटरप्रिटेशन और प्रेजेंटेशन के अध्ययन पर केंद्रित है। दूसरे शब्दों में, बीए सांख्यिकी अप्लाइड मैथमेटिक्स का एक डिसिप्लिन है जिसका उपयोग रिसर्च, सर्वे डाटा और बिजनेस डाटा से उपयोगी जानकारी निकालने के लिए किया जाता है।

बीए सांख्यिकी को क्यों चुनें?

बीए सांख्यिकी को क्यों चुने इसके कुछ कारण यहाँ दिए गए हैं:

  • बीए सांख्यिकी डिग्री वाले लोगों के पास काम के बहुत सारे विकल्प होते हैं क्योंकि हर जगह डेटा होने पर स्टैटिसटिशियन की आवश्यकता होती है, और प्रैक्टिकल रूप से हर कंपनी को अच्छी तरह से तैयार और ऑर्डर किए गए डेटा की आवश्यकता होती है।
  • सांख्यिकी गणित की एक शाखा है जो श्रेणीबद्ध और संख्यात्मक डेटा वाले विषयों का अध्ययन करती है। यदि आप संख्याओं का आनंद लेते हैं और रिसर्च करते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए है।
  • सांख्यिकी का पेशा आज के परिवेश में आकर्षक और विकास की संभावनाओं से भरा हो सकता है। अपने उद्देश्यों को स्थापित करने, एक योजना बनाने, या एक सर्विस डिजाइन करने के लिए, अधिकांश बिजनेस और सरकारें डेटा या आंकड़ों पर भरोसा करती हैं। सांख्यिकी का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जिसमें मेडिकल, मार्केटिंग, स्वास्थ्य, जीव विज्ञान, खेल, बैंकिंग आदि शामिल हैं।

बीए सांख्यिकी के लिए स्किल्स

बीए सांख्यिकी के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स यहां दी गई हैं:

  • मैथमेटिकल स्टैटिसटिक्स की अच्छी समझ
  • डिडक्टिव रीजनिंग
  • सांख्यिकीय मॉडल की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  • जल्दी सोचने में सक्षम होना चाहिए।
  • एक साधारण चर्चा करने में सक्षम हों। 

बीए सांख्यिकी का सिलेबस

एक्चुअरियल साइंस, अप्लाइड इंफॉर्मेशन, इकोनॉमिक्स, बॉयोस्टैटिसटिक्स, बिजनेस स्टैटिसटिक्स, डाटा एनालिसिस, डेमोग्राफी, एकॉनोमेट्रिस्, एनर्जी स्टैटिसटिक्स, इंजीनियरिंग स्टैटिसटिक्स, साइकोलॉजिकल स्टैटिसटिक्स, सोशल स्टैटिसटिक्स और अन्य विशिष्ट क्षेत्र बीए सांख्यिकी में शामिल हैं। कवर किए गए कुछ विषयों की सूची नीचे दी गई है:

  • स्टैटिसटिकल मैथर्ड
  • डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट
  • इंट्रोडक्शन टू लिनियर अलजेब्रा
  • ऑपरेशन रिसर्च
  • प्रोबेबिलिटी थ्योरी
  • पैरामेट्रिक एंड नॉन्पैरामेट्रिक टेस्ट
  • डिफरेंशियल इक्वेशन
  • स्टैटिसटिकल कंट्रोल 
  • कैलकुलेशन
  • अप्लाइड स्टैटिसटिक्स
  • कंप्यूटर प्रैक्टिकल
  • डाटा एनालिसिस
  • प्राइमरी इंटरफ़ेस
  • लिनियर मॉडल
  • सैंपल सर्वे

विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

यहां विश्व के टॉप विश्वविद्यालय दिए गए हैं जहाँ आप बीए सांख्यिकी की डिग्री ले सकते हैं:

विश्वविद्यालय वार्षिक शुल्क (INR)
नॉटिंघम विश्वविद्यालय 19,09,548
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय 26,03,765
मैसी विश्वविद्यालय 15,00,000
ऑकलैंड विश्वविद्यालय 22,45,172
ओटागो विश्वविद्यालय 16,63,980
कैंटरबरी विश्वविद्यालय 15,65,768
एरिज़ोना विश्वविद्यालय 27,91,768
इलिनोइस विश्वविद्यालय 24,18,000
तस्मानिया विश्वविद्यालय 19,46,674
लीड्स विश्वविद्यालय 23,11,558

भारत में टॉप कॉलेज

बीए सांख्यिकी को भारत में करने के लिए आप निम्न में से कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चुनाव कर सकते हैं:

  • इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टिट्यूट, न्यू दिल्ली
  • इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टिट्यूट, बेंगलुरु
  • इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टिट्यूट, कोलकाता 
  • जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली 
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय: स्कूल ऑफ स्टेटिस्टिक्स, इंदौर 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड ऑपरेशन रिसर्च, अलीगढ़
  • हिंदू कॉलेज
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज
  • मिरांडा हाउस
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • हंसराज कॉलेज
  • लोयोला कॉलेज
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • गार्गी कॉलेज
  • रामजस कॉलेज
  • बीएलडीईए आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज फॉर विमेन, बीजापुर
  • सीयू शाह आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद
  • आईआईएस यूनिवर्सिटी – इंटरनेशनल कॉलेज फॉर गर्ल्स – आईसीजी, जयपुर
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला

योग्यताएं

भारत और विदेश में बीए सांख्यिकी के लिए योग्यता मापदंड नीचे दिया गया है:

भारत के लिए

  • उम्मीदवारों ने अपनी (10+2) परीक्षा या किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी अन्य समकक्ष डिप्लोमा को गणित या सांख्यिकी के साथ प्रमुख विषयों में से एक के रूप में पूरा किया हो।
  • उम्मीदवारों को अपनी उच्च माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत या समकक्ष CGPA प्राप्त करना होगा।
  • कुछ कॉलेजों को कॉलेज की कट-ऑफ सूची (जो भिन्न होती है) पर रखने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पूरी करने की आवश्यकता होती है।

विदेश के लिए

यदि आप बीए सांख्यिकी करना चाहते हैं, तो आपको अंतरराष्ट्रीय कॉलेजों द्वारा निर्धारित सभी प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। आइए एक नजर डालते हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक में प्रवेश पाने के लिए क्या करना पड़ता है-

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए।
  • आवेदनों पर विचार करने के लिए गणित कक्षा 12 में प्रमुख विषयों में से एक होना चाहिए।
  • IELTS, TOEFL और अन्य जैसे अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षाओं पर एक मजबूत प्रदर्शन।
  • न्यूनतम SAT या ACT परीक्षा स्कोर आवश्यक

आवेदन प्रक्रिया

भारत और विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

 विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

प्रवेश परीक्षाएं

बीए सांख्यिकी कोर्स को करने के लिए कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है उनमें से कुछ यहां दी गई है। यह यूनिवर्सिटी के अनुसार भिन्न-भिन्न भी हो सकती है। 

  • NPAT
  • BHU UET
  • PUCET
  • TISS BAT
  • IPU CET
  • JNUEE
  • IELTS, TOEFL, PTE (विदेश के लिए) 
  • SAT/ACT (विदेश के लिए) 

करियर स्कोप

बीए सांख्यिकी कोर्स पूरा करने के बाद, आवेदक उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं या बीए सांख्यिकी ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध नौकरी के अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फाइनेंस, डाटा सर्व एजेंसी, कॉमर्स सेंटर, इकोनॉमिक्स, इंश्योरेंस कंपनी, कंसलटिंग फरम, इंडियन सिविल सर्विसेज, बैंक, कॉमर्स सेंटर और प्लानिंग कमिशन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां छात्र अपने भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।

बीए सांख्यिकी के लिए किताबें

बीए सांख्यिकी के लिए कुछ लोकप्रिय किताबें यहाँ दी गई हैं:

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

बीए सांख्यिकी ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल और Payscale के अनुसार वेतन इस प्रकार है:

जॉब प्रोफ़ाइल सालाना सैलरी
डाटा एनालिस्ट $46k – $90k (लगभग INR 36.4 लाख-71.3 लाख) 
डाटा साइंटिस्ट $67k – $130k (लगभग INR 53.1 लाख-1 करोड़) 
डाटा इंजीनियर $57k – $124k ( लगभग INR 45.19 लाख-98.29 लाख) 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर $69k – $128k (लगभग INR 54.69 लाख-1 करोड़) 
एक्चुअरियल एनालिस्ट $52k – $87k (लगभग INR 41.22 लाख-68.96 लाख) 
मैनेजमेंट कंसलटेंट $57k – $149k (लगभग INR 45.19 लाख-1.18 करोड़) 
सीनियर बिजनेस एनालिस्ट $68k – $113k (लगभग INR 53.91 लाख-89.58 लाख) 

FAQs

सांख्यिकी कोर्स लेने के लिए आपको किन कौशलों की आवश्यकता है?

सांख्यिकी में सफल होने के लिए आवश्यक कुछ कौशल निम्नलिखित हैं: 
1. मैथमेटिकल स्टैटिसटिक्स की अच्छी समझ
2. डिडक्टिव रीजनिंग
3. सांख्यिकीय मॉडल की अच्छी समझ होनी चाहिए।
4. जल्दी सोचने में सक्षम होना चाहिए।
5. एक साधारण चर्चा करने में सक्षम हों।

सांख्यिकी ग्रेजुएट्स को रोजगार देने के लिए कौन सी कंपनियां सबसे अधिक इच्छुक हैं?

निम्नलिखित कुछ टॉप कंपनियां हैं जो सांख्यिकी ग्रेजुएट्स को भर्ती कर रही हैं:
एचडीएफसी
केपीएमजी
कॉग्निजेंट
एचएसबीसी
एक्सेंचर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 
डेलॉइट कंसल्टिंग
अमेरिकन एक्सप्रेस 
बीएनपी पारिबा इंडिया

यदि आपकी कला में पृष्ठभूमि है तो क्या बीए सांख्यिकी के लिए आवेदन करना संभव है?

हां, एक कला पृष्ठभूमि वाला आवेदक जो गणित में प्रमुख है, आवेदन करने के लिए पात्र है।

उम्मीद है, आप बीए सांख्यिकी के बारे में जान गए होंगे। यदि आप विदेश में बीए सांख्यिकी की डिग्री लेना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert