जर्मनी वर्क परमिट वीज़ा

1 minute read

विदेश में पढ़ाई करने या कार्य करने के लिए जर्मनी एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। परफेक्ट वर्क लाइफ बैलेंस, तेजी से आर्थिक विकास और उच्च रोजगार दर की वजह जर्मनी में काम करना लाखों लोगों का सपना बनता जा रहा है। इसके अलावा जर्मनी में आप प्रति सप्ताह 35 घंटे, एक वर्ष में 20 दिनों की छुट्टी के हकदार हैं। हालांकि जर्मनी में काम करने, पढ़ाई करने और रहने के लिए आपको बहुत सारी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। जिसके लिए वीज़ा प्राप्त करना अनिवार्य है। इस ब्लॉग में हम आपको जर्मनी वर्क परमिट वीज़ा के बारे में बताया गया है।

वर्क परमिट वीज़ा क्या होता है?

वर्क परमिट वीज़ा को हम सामान्य शब्दों में समझें तो यह आपके पासपोर्ट में एक आधिकारिक मुहर (ऑफिशियल सील) है। वर्क परमिट वीज़ा आपको उस देश में एक निश्चित अवधि तक कार्य करने के लिए ऑथराइज करता है। जर्मनी सहित सभी देशों के नागरिकों को विदेशी देशों में काम के लिए वर्क परमिट वीज़ा की आवश्यकता होती है। अधिकतर सभी देशों में एंप्लॉयर्स आपको एक वर्क परमिट वीज़ा के बिना काम पर नहीं रखेंगे।

क्या जर्मनी में जॉब करने के लिए वीज़ा की आवश्यकता होती है?

यदि आप जर्मनी में काम करना चाहते हैं तो आपके पास रेजिडेंट परमिट और वर्क वीज़ा होना आवश्यक है। हालांकि कुछ देशों के नागरिकों को बिना वीज़ा के जर्मनी में प्रवेश करने की अनुमति होती है। यहां उन देशों की सूची दी गई है, जिन्हें जर्मनी में काम करने के लिए वीज़ा की आवश्यकता नहीं है:

  • यूरोपियन यूनियन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • इज़राइल
  • जापान
  • द रिपब्लिक ऑफ कोरिया
  • न्यूजीलैंड
  • स्विट्जरलैंड
  • अमेरिका
  • यदि आप जर्मनी में काम करने के लिए EU/EEA, स्विट्ज़रलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे या आइसलैंड से हैं तो आपको वर्क वीज़ा की आवश्यकता नहीं है।  जर्मनी पहुंचने के बाद इन्हें वैध पासपोर्ट या आईडी के साथ अपना निवास रजिस्ट्रेशन करना होता है। 
  • ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल, जापान, कनाडा, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड या अमेरिका जैसे देशों से जर्मनी में प्रवेश करने से पहले आपको वर्क वीज़ा की आवश्यकता नहीं है।  हालाँकि, जर्मनी पहुंचने पर, फॉरेन ऑफिस में रेजिडेंस परमिट के लिए आवेदन करना होगा। 

जिन देशों की सूची ऊपर दी गई है यदि आप उन देशों के नागरिक नहीं है तो आपको सबसे पहले जर्मनी में वर्क वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा। जर्मनी पहुंचने पर आपको काम से संबंधित रेजिडेंस वीज़ा के लिए भी आवेदन करना होगा।

जर्मनी एंप्लॉयमेंट वीज़ा

जर्मनी वर्क परमिट वीज़ा उन योग्य विदेशियों के लिए है जो जर्मनी में बसने और कार्य करना चाहते हैं।  यदि आप किसी जर्मनी में काम करने का विचार बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट अवसर हो सकते है। इस वीज़ा को प्राप्त करने के बाद आपको जर्मनी में 2 साल तक के लिए प्रवेश मिल जाता है। इन 2 वर्षों के कार्यकाल में आप जर्मनी में रहकर काम कर सकते हैं। समय अंतराल खत्म होने के बाद आप वीज़ा की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं। इसके बाद आप ईयू ब्लू कार्ड या फिर अन्य किसी प्रकार के निवास परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जर्मनी वर्क परमिट मिनिमम सैलरी

जर्मनी में काम करने के लिए सबसे पहले आपको एक रेजिडेंस  परमिट की आवश्यकता होगी। रेजिडेंस  परमिट आपको काम करने में सक्षम बनाता है। अत्यधिक कुशल विशेषज्ञों के लिए, जर्मनी वर्क परमिट वीज़ा की सैलरी कम से कम €56 हजार  (INR 45 लाख) 2022 तक की एनुअल इनकम के साथ रिमूनरेशन दी जाती है।   गणित, आईटी, नेचुरल साइंसेज, इंजीनियरिंग और ह्यूमन मेडिसिन के क्षेत्र में कर्मचारियों के लिए कम से कम €43 हजार (INR 35 लाख) 2022 तक का सालाना वेतन है।

जर्मनी वर्क वीज़ा के लिए कैसे अप्लाई करें?

जर्मनी वर्क वीज़ा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • जर्मनी में नौकरी के लिए आवेदन करें।
  • देखने के लिए जांचें कि क्या आपको जर्मनी में लंबे समय तक रहने के लिए वीज़ा की आवश्यकता होगी।
  • सभी रिलेवेंट दस्तावेज़ इकट्ठा करें।
  • वीज़ा के इंटरव्यू के लिए समय निर्धारित करें
  • जर्मन वर्क वीज़ा के लिए लागत का भुगतान करें।
  • इंटरव्यू अटेंड करें। 
  • अपने वीज़ा आवेदन के अप्रूवल की प्रतीक्षा करें।

जर्मनी वर्क परमिट के लिए कहां अप्लाई करें?

आपको अपने निवास के देश में वीज़ा प्रवेश के लिए जिम्मेदार जर्मन रिप्रेजेंटेटिव ऑर्गनाइजेशन के पास जर्मन वर्क वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा। नीचे उनकी जानकारी दी गई है:

  • जर्मन एंबेसी
  • जर्मन कॉन्सुलेट
  • जर्मन वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर
  • आपके देश में किसी अन्य देश की एंबेसी में क्योंकि जर्मनी में डेलिगेटेड वीज़ा एडमिशन भी मान्य है। 

जर्मनी वर्क परमिट के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यह सत्यापित करने के लिए कि आप रोजगार वीज़ा के लिए आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। आपको अपने देश में जर्मन  एंबेसी/कॉन्सुलेट में विभिन्न दस्तावेज़ जमा करने होंगे। वीज़ा इंटरव्यू के साथ में ये दस्तावेज़ जर्मन वर्क वीज़ा के लिए आपके आवेदन के महत्वपूर्ण घटक हैं। आप सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप इन सभी दस्तावेज़ो के निर्देशों का पालन करते हुए इकट्ठा कर रहे हैं:

  • 2 भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म, प्रक्रिया के अंत में प्रिंटेड और साइन किया हुए 
  • 2 पासपोर्ट के लिए फोटोग्राफ
  • एक वैध नेशनल पासपोर्ट की आवश्यकता है
  • निवास का प्रमाण आवश्यक है।  कॉन्सुलेट  के क्षेत्र में निवास का प्रमाण, जहां आप आवेदन करना चाहते हैं जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या आपके नाम पर बिल आदि
  • हेल्थ इंश्योरेंस आवश्यक है क्योंकि जर्मन एंप्लॉयर्स के द्वारा  मांग की जाती है। यह काम की शुरुआत से मान्य है। यदि आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है तो आपको जर्मनी में अपने रहने की अवधि के लिए अलग से इंश्योरेंस करवाना होगा
  • जर्मनी में एक रोजगार कॉन्ट्रैक्ट/नौकरी के ऑफर में एनुअल इनकम और नौकरी के संपूर्ण विवरण के साथ
  • यह प्रमाणित करें की फेडरल एंप्लॉयमेंट एजेंसी ने अपनी स्वीकृति दे दी है (यदि लागू हो)
  • करिकुलम विटे एक प्रकार का रिज्यूमे है। आपका सबसे नया सीवी जिसमें आपकी शैक्षणिक क्रिडेंशियल और कार्य अनुभव का विवरण हो
  • आपकी योग्यता का प्रमाण- डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, मार्कशीट और अन्य दस्तावेज़ जो आपकी योग्यता को प्रदर्शित करते हैं
  • आपका पर्सनल कवर लेटर जो आपकी यात्रा के उद्देश्य और अवधि का वर्णन करता है
  • आपके किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने के रिकॉर्ड के साक्ष्य/ कैरेक्टर सर्टिफिकेट 
  • आपकी वीज़ा शुल्क के भुगतान का प्रमाण।  जर्मनी में लंबे समय तक रहने वाले वीज़ा की लागत लगभग €75 (INR 6,115) है।
  • इनफॉर्मेशन की एक्यूरेसी की घोषणा।

जर्मनी वर्क परमिट के लिए प्रोसेसिंग टाइम

जर्मनी में एक लंबे समय तक वर्क परमिट वीज़ा को आवेदन जमा करने के बाद  प्रोसेसिंग होने में एक से तीन महीने का समय लगता है। आपके आवेदन को प्रोसेसिंग करने में लगने वाला समय, एंबेसी को प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या के साथ-साथ आपकी व्यक्तिगत परिस्थितियों से भी निर्धारित होता है। यदि आपने पूरी प्रक्रिया को उनके अनुसार फॉलो किया है तो आपके वीज़ा की प्रोसेसिंग सबसे कम संभावित समय में होगी। 

जर्मनी वर्क वीज़ा की कॉस्ट

जर्मनी वर्क वीज़ा की कॉस्ट की जानकारी निम्न प्रकार से है:

जर्मनी वर्क वीज़ा कॉस्ट(वीज़ा फीस तथा अन्य विषय)फीस Euro में (प्रति एप्लीकेशन)फीस INR में (प्रति एप्लीकेशन)
वीज़ा की फीस
वयस्क € 75INR 6,115
17 वर्ष से कम के लिए € 37.50INR 3,057
आवेदक के बैंक खाते में दिखाने के लिए फंड्स€ 4500INR 3,66,957
ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस € 150INR 12,231

ZAB योग्यता मूल्यांकन के लिए शुल्क (यदि विदेशी है जो शिक्षा है जो जर्मनी के समकक्ष नहीं है)
यदि आप पहली बार कंपेटीबिलिटी की रिक्वेस्ट का अनुरोध कर रहे हैं€ 200INR 16,309
यदि यह आपकी कंपेटीबिलिटी का पहला स्टेटमेंट नहीं है€ 100INR 8,154

अन्य एक्सपेंस
इंडिया से जर्मनी के लिए फ्लाइट टिकट € 600INR 48,927
अन्य एक्सपेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स अटेस्टेशन, वीएफएस चार्जेस आदि€ 50INR 4,077
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (कम से कम अमाउंट)€130INR 10,601

भारतीय विद्यार्थियों के लिए पोस्ट स्टडी वर्क परमिट

यूरोपियन यूनियन के नागरिकों को विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है। भारतीय पासपोर्ट वाले छात्रों को जर्मन यूनिवर्सिटीज़ में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रेजिडेंस परमिट के लिए आवेदन करना होता है। इमीग्रेशन का कानून छात्रों को उनकी योग्यता वाले काम को ढूंढने के लिए 18 महीने का समय देता है। इस समय में विद्यार्थी निवास और काम ढूंढ सकते हैं। आप अपनी मास्टर, बैचलर या फिर पीएचडी पूरी करने के बाद में आप 18 महीने के परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको यह परमिट आसानी से उपलब्ध हो जाता है। कृपया यह ध्यान रखें कि अन्य देशाें की तरह परमिट में जर्मनी के लिए छात्र वीज़ा को शामिल नहीं किया जाता है। आपको अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फॉरेन सिटीजन ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

पोस्ट स्टडी वर्क परमिट के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • जर्मनी में आप अपनी अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद में तुरंत वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपको निम्नलिखित कागजी कार्रवाई के साथ स्थानीय सरकार से संपर्क करना होगा। आवश्यक दस्तावेज़ निम्न प्रकार से हैं:
  • आपका पासपोर्ट
  • आपकी यूनिवर्सिटी की अंतिम डिग्री
  • आपका हेल्थ इंश्योरेंस
  • आपके पास में सफीशिएंट फंड का प्रूफ
  • आपकी आइडेंटिटी के सभी डॉक्यूमेंट
  • सीवी/ रेज्यूमे

FAQs

जर्मनी वर्क परमिट वीज़ा की अवधि कितने समय की होती है?

जर्मनी वर्क परमिट वीज़ा की अवधि 2 वर्षों की होती है। 

क्या कोई नागरिक जिसने जर्मनी से पढ़ाई नहीं की हो वह वर्क परमिट वीज़ा के लिए आवेदन कर सकता है क्या?

हां, जर्मनी में कार्य करने के लिए तथा वर्क परमिट वीज़ा प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आपने जर्मनी से ही अपनी पढ़ाई पूरी की हो। 

क्या जर्मनी में दो वर्ष कार्य करने के बाद वर्क परमिट  वीज़ा की अवधि को बढ़ाया सकता है?

हां, यदि आप जर्मनी में वर्क परमिट वीज़ा के आधार पर  कार्य कर चुके हैं तो आप इस वीज़ा की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं।

उम्मीद है कि जर्मनी में वर्क परमिट के संदर्भ में हमारा यह लोग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी जर्मनी की किसी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*