NIRF Ranking 2023: अगर एग्रीकल्चर की करनी है पढ़ाई तो इन टाॅप यूनिवर्सिटीज में ले सकते हैं एडमिशन- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी

1 minute read
NIRF

एजुकेशन मिनिस्ट्री ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 को जारी कर दिया है। इसमें की भारत सरकार द्वारा पहली बार भारत के टॉप एग्रीकल्चर और संबद्ध क्षेत्र कॉलेजों की लिस्ट भी जारी की गई है।

भारत के टॉप एग्रीकल्चर कॉलेजों में टॉप पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली है। दूसरा स्थान पर ICAR- राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, हरियाणा और तीसरा स्थान पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी ने हासिल किया है।

NIRF रैंकिंग क्या है?

नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) को MHRD द्वारा अप्रूव्ड किया गया था। 29 सितंबर 2015 को NIRF लॉन्च किया गया था। देश में हर साल नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF) सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर रैंक देता है। इस रैकिंग के जरिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एकेडमिक क्वालिटी के साथ अन्‍य पैरामीटर भी देखे जाते हैं। 

NIRF

NIRF Ranking 2023: टॉप-5 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और उनका स्कोर

टॉप-5 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और उनका स्कोर, शहर और राज्य इस प्रकार हैः

काॅलेजसिटीस्टेटस्कोरNIRF Ranking
इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूटन्यू दिल्लीदिल्ली83.161
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूटकरनालहरियाणा70.452
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीलुधियानापंजाब65.983
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, BHUवाराणसीउत्तर प्रदेश63.684
तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीकोयंबटूरतमिलनाडु61.715

NIRF Ranking 2023: ये हैं एग्रीकल्चर की बेस्ट यूनिवर्सिटीज

एग्रीकल्चर के कोर्सेज करने के लिए NIRF Ranking 2023 की रैंक के आधार पर टाॅप 10 इंस्टिट्यूट इस प्रकार हैंः

  1. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट
  2. नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टिट्यूट
  3. पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  4. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, BHU
  5. तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  6. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली
  7. सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन, मुंबई
  8. जी.बी. पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तराखंड
  9. शेर-ए-कश्मीर एग्रीकल्चर साइंस एंड कश्मीर टेक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी
  10. चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी।

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी को 21वां स्थान

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना को 21वां स्थान मिला है।

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना एनआईआरएफ रैंकिंग में 74वें स्थान पर पहुंचकर देश के टाॅप 100 इंस्टिट्यूट्स में शामिल हो गया है। PU ने यूनिवर्सिटीज में 54वीं रैंक हासिल की और कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में देश में तीसरे स्थान पर रहा है। 

इन मानकों पर तय की जाती है NIRF रैंकिंग

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF) हर साल रैंकिंग जारी करता है, लेकिन किसी भी काॅलेज या यूनिवर्सिटी को रैंक देने के लिए काफी वर्क करना होता और कई पैरामीटर्स सेट करने होते हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग के 5 मेन पैरामीटर इस प्रकार हैंः

  1. टीचिंग एंड लर्निंग
  2. रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस
  3. आउटरीच एंड इंक्लुसीवीटी
  4. ग्रेजुएशन आउटकम
  5. पर्सेप्शन।

टाॅप एग्रीकल्चर कोर्सेज क्या हैं?

टाॅप एग्रीकल्चर कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • Certificate Course in Bio-Fertilizer Production
  • Certificate Course in Agricultural Science
  • Certificate Course in Food and Beverage Service
  • Diploma in Agriculture
  • Diploma in Agriculture and Allied Practices
  • Diploma in Food Processing
  • Bachelor of Science in Agriculture
  • Bachelor of Science (Hons) in Agriculture
  • Bachelor of Science in Crop Physiology
  • Master of Science in Agriculture
  • Master of Science in Biological Sciences
  • Master of Science in Agricultural Botany
  • Doctor of Philosophy in Agriculture
  • Doctor of Philosophy in Agricultural Biotechnology
  • Doctor of Philosophy in Agricultural Entomology.

FAQs

विश्वविद्यालयों को रैंकिंग कौन देता है?

काॅलेज और यूनिवर्सिटीज को NIRF, Quacquarelli Symonds (QS), Times Higher Education (THE) आदि रैंकिंग देते हैं।

NIRF की फुल फाॅर्म क्या है?

NIRF की फुल फाॅर्म National Institutional Ranking Framework है।

एनआईआरएफ रैंकिंग में कौन सा कॉलेज पहले स्थान पर है?

IIT मद्रास।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको NIRF रैंकिंग के आधार पर बेस्ट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कौन सी हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*