सूरदास के पदों में सरसता एवं भावुकता के साथ वाग्विदग्धता भी है, स्पष्ट कीजिए।

1 minute read
सूरदास के पदों में सरसता एवं भावुकता के साथ वाग्विदग्धता भी है स्पष्ट कीजिए
Answer
Verified

उत्तर: सूरदास के पदों की सबसे बड़ी विशेषता है उनकी वाग्विदग्धता, अर्थात् बोलने की सहज, प्रभावशाली और चतुराई भरी कला। वे गोपियों के माध्यम से ऐसी बातें कहवाते हैं, जो सतही दिखावे के पीछे गहरे भाव और व्यंग्य को दर्शाती हैं।

उदाहरण के लिए, जब गोपियाँ उद्धव से कहती हैं—”ऊधौ, तुम हो अति बड़भागी,” तो वे सतह पर उनकी प्रशंसा करती हैं, लेकिन असल में व्यंग्य कर रही हैं कि तुम कितने अभागे हो जो कृष्ण के प्रेम के बावजूद उससे दूर रह गए।

इसी प्रकार योग-संदेश को गोपियाँ “कड़वी ककड़ी” और एक ऐसे रोग के समान बताती हैं, जिसे न समझा जा सकता है न सहा। यह रूपक उनकी भावुकता और तीव्र आलोचना को दर्शाता है।

जब वे कहती हैं—”इक अति चतुर हुतै पहिले ही, अब गुरु ग्रंथ पढ़ाए,” तो यहाँ कृष्ण की चतुराई की बात होती है, पर साथ ही गुरु उद्धव द्वारा दिया गया संदेश भी व्यंग्यपूर्ण ढंग से व्यक्त होता है।

अंत में, गोपियाँ अपने मन को वापस पाने की इच्छा प्रकट करती हैं, जो कृष्ण जाते समय उनके साथ चला गया था।

इस प्रकार, सूरदास की भाषा में सरसता और गहराई से भरा भाव तो है ही, साथ ही वाग्विदग्धता भी इतनी प्रबल है कि वह सीधे और परोक्ष दोनों रूपों में अर्थ व्यक्त करती है।

अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*