राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?: Rashtriya Matdata Diwas Kab Manaya Jata Hai

1 minute read
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है
A. 13 जनवरी 
B. 16 जनवरी 
C. 21 जनवरी 
D. 25 जनवरी
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D (25 जनवरी) है। भारत में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) मनाया जाता है। वर्ष 2025 में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन का संबंध भारत के लोकतंत्र की बुनियाद से है। दरअसल, 25 जनवरी, 1950 को भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की स्थापना हुई थी। इसी दिन को यादगार बनाने और देश के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 2011 से यह दिवस मनाने की शुरुआत की गई।

इस दिन का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपने मताधिकार के महत्व को समझें और जिम्मेदारी से वोट डालें। खासतौर पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।

यह दिन हमें याद दिलाता है कि वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। इसके माध्यम से हम एक बेहतर सरकार और भविष्य का चुनाव करते हैं। मतदाता दिवस पर पूरे देश में रैलियाँ, शपथ ग्रहण समारोह, नारे लेखन प्रतियोगिता, जागरूकता अभियान और नए मतदाताओं का सम्मान किया जाता है।

 यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*