नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?

1 minute read
नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा
Answer
Verified

NEET में सरकारी कॉलेज के लिए न्यूनतम स्कोर आपकी श्रेणी और कॉलेज पर निर्भर करता है। सामान्य श्रेणी के लिए, 620 से अधिक स्कोर पर सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलने की संभावना होती है, जबकि अन्य श्रेणियों के लिए यह 575 या उससे अधिक हो सकता है। बताना चाहेंगे भारत में MBBS की किफायती और क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए सरकारी सीट हासिल करना एक बड़ी कामयाबी मानी जाती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में 700 से ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 1 लाख से अधिक सीटें हैं। किंतु सरकारी सीटें सिर्फ 56 हजार के आसपास हैं। 

नीट 2025 स्कोर रेंज

NEET 2025 के लिए स्कोर रेंज इस प्रकार हैं;-

NEET स्कोर टाइपNEET स्कोर रेंज
बहुत अच्छा स्कोर700 से 720
अच्छा स्कोर600 से 700
औसत स्कोर450 से 600
कम स्कोर350 से 450

भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

NIRF 2024 की रैंकिंग के अनुसार भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची इस प्रकार हैं:-

कॉलेज का नामराज्य 
AIIMS, नई दिल्ली  दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER)चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेजतमिनाडु 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेसकर्नाटक
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चपुडुचेरी
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थानउत्तर प्रदेश 
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश 
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज कर्नाटक 
अमृता विश्व विद्यापीठमतमिलनाडु 
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज कर्नाटक 
मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटलतमिलनाडु 

संबंधित प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*