Neet Ka Paper Kaisa Hota Hai: नीट का पेपर कैसा होता है?

1 minute read
Neet Ka Paper Kaisa Hota Hai
Answer
Verified

NEET परीक्षा के पेपर पैटर्न में तीन विषय शामिल हैं: फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। इसमें 180 अनिवार्य प्रश्न हैं (फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न), जिन्हें कैंडिडेट्स को 180 मिनट यानी (3 घंटे) में हल करना अनिवार्य होगा। 

बता दें कि देशभर के 500 से ज्यादा शहरों के 5,453 केंद्रों पर NEET UG परीक्षा रविवार यानी 4 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ध्यान दें कि NEET UG रिजल्ट से पहले इसकी प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। परीक्षा में शमिल सभी कैंडिडेट्स को इस पर चुनौती दर्ज करने का अवसर दिया जाएगा। फिर एक्सपर्ट पैनल उनकी समीक्षा करेगा। उसके बाद फाइनल आंसर की तैयारी होगी और फिर उसके आधार पर NEET UG रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा। 

NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न 

NEET UG परीक्षा 180 मिनट यानी 3 घंटे की होगी जिसमें कैंडिडेट्स को 720 अंकों वाले 180 प्रश्नों को हल करना होगा। कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ही NEET में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। बता दें कि प्रत्येक सही सवाल पर कैंडिडेट को 4 अंक दिए जाएंगे वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। ध्यान दें कि अनुत्तरित सवालों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। NEET UG 2025 प्रश्न पत्र में अंक वितरण इस प्रकार हैं;-

विषय प्रश्नों की संख्या प्रति प्रश्न अंककुल अंक 
फिजिक्स45180
केमिस्ट्री45180
जूलॉजी45180
बॉटनी45180
कुल 180 720 

संबंधित प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*