इंटरनेशनल मदर्स डे (International Mother’s Day) हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में मां को समर्पित यह दिन 11 मई, 2025 को रविवार के दिन मनाया जाएगा। यह दिन दुनिया की सबसे प्यारी और निस्वार्थ इंसान, हमारी मां को समर्पित है। यूं तो मां से प्यार ज़ाहिर करने के लिए किसी खास वक्त की जरुरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी हर साल एक दिन मां के लिए निश्चित है, जिसे मदर्स डे (Mother’s Day 2025) कहा जाता है।
कैसे मनाए मदर्स डे 2025
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनी मां के साथ कुछ विशेष पल बिता सकते हैं। वहीं इस दिन आप अपनी मां को उनका पसंदीदा गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी मां के लिए भोजन बना सकते हैं और केक काट सकते हैं। आप चाहें तो उनके लिए कविता भी लिख सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि आप इस साल मदर्स डे के दिन मां के साथ कैसे यादगार पल बना सकते हैं:-
- मां के लिए ‘No Work Day’
- उनकी पसंद का दिन प्लान करें।
- एक ट्रिप प्लान करें।
- मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं
- खास डिनर का आयोजन करें।
- मां को खास गिफ्ट दें।
- स्पा डे प्लान करें।
- फ्लिम देखने का प्लान करें।
- माँ पर एक प्यारी सी कविता लिखकर उन्हें दें।
- सरप्राइज पार्टी (अगर संभव हो)
यह भी पढ़ें
60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!

One app for all your study abroad needs
