Beti Diwas Kab Manaya Jata Hai: डॉटर्स डे कब मनाया जाता है?

1 minute read
Beti Diwas Kab Manaya Jata Hai
 (A) सितंबर का पहला रविवार
(B) सितंबर का दूसरा रविवार
(C) सितंबर का तीसरा रविवार
(D) सितंबर का चौथा रविवार
Answer
Verified

सही उत्तर: (D) सितंबर का चौथा रविवार
भारत में डॉटर्स डे (Beti Diwas) हर वर्ष सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2025 में यह दिवस 28 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा।

विस्तृत उत्तर:

बेटी दिवस (Daughter’s Day) हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन बेटियों के सम्मान, स्नेह और महत्व को रेखांकित करने के लिए समर्पित होता है। डॉटर्स डे का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उन्हें समान अधिकार तथा सम्मान दिलाना है।

इस दिन का सामाजिक महत्व भी है—

  • बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म करने का संदेश
  • कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता
  • दहेज प्रथा के विरोध में समाज को सजग बनाना
  • बेटियों को प्रोत्साहित कर उन्हें सराहना देना

बेटी दिवस एक ऐसा अवसर है जो हमें यह याद दिलाता है कि बेटियाँ भी समाज का गर्व और भविष्य हैं, जिन्हें बराबरी का हक मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*