Sarkari Teacher Kaise Bane: सरकारी शिक्षक बनना कई युवाओं का सपना होता है क्योंकि यह न केवल एक सुरक्षित नौकरी है बल्कि समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान भी प्रदान करती है। शिक्षक, विद्यार्थियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाते हैं। एक शिक्षक बनने का मतलब केवल पढ़ाना नहीं है, बल्कि बच्चों का भविष्य संवारना भी है। भारत में सरकारी टीचर की नौकरी सबसे सुरक्षित जाॅब्स में से एक मानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास योग्यताओं और परीक्षाओं की जरूरत होती है। इस ब्लॉग में हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे कि Sarkari Teacher Kaise Bane?
This Blog Includes:
- सरकारी टीचर कौन होते हैं?
- सरकारी टीचर कैसे बनें: Sarkari Teacher Kaise Bane
- सरकारी शिक्षक बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- सरकारी टीचर बनने के लिए क्या प्रक्रिया है ?
- CTET या TET योग्यता
- टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? (Teacher banne ke liye course)
- BTC और D.El.Ed कैसे करें?
- BTC और D.El.Ed के बाद क्या करें?
- सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
- सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी करने के लिए बेस्ट टिप्स
- सरकारी शिक्षक बनने का फायदा
- सरकारी शिक्षक बनने के लिए इम्पोर्टेंट टिप्स
- FAQs
सरकारी टीचर कौन होते हैं?
सरकारी टीचर केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। इनकी नियुक्ति अलग-अलग कक्षा और विषय के अनुसार होती है। सरकारी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पूरा करना होगा। जिसके बाद उन्हें अनिवार्य रूप से किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बी.एड या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री हासिल करनी होगी। आपको बता दें कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र बीएड करने के लिए पात्र होते हैं।
सरकारी टीचर कैसे बनें: Sarkari Teacher Kaise Bane
सरकारी टीचर कैसे बनें (Sarkari Teacher Kaise Bane), यह जानने से पहले यह जानना अनावश्यक है कि टीचर को कितने भागों में विभाजित किया है। आपको बता दें कि टीचर को 3 भाग में विभाजित किया गया है, जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैंः
- प्राइमरी टीचर (PRT)
- प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
- पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)।
सब्जेक्ट्स | TRT | TGT | PGT |
योग्यता | 12वीं और BTC या NTT या BLED | ग्रेजुएट और BEd | पोस्ट ग्रेजुएशन और BEd |
एजुकेशन लेवल | 1 से 5वें स्तर | 6 से 10वीं तक का स्तर | 11वीं और12वीं स्तर |
सर्टिफिकेट | CTET या STET | CTET या STET | – |
सैलरी | पे बैंड:9300- 34800/- प्लस 4200/-ग्रेड पे | पे बैंड: 9300- 34800/- प्लस 4600/- ग्रेड पे | पे बैंड: 9300- 34800/- प्लस 4800/- ग्रेड पे। |
सरकारी शिक्षक बनने के लिए आवश्यक योग्यता
सरकारी शिक्षक बनने के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी यहाँ दी गई है, जो आपको इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सहायक साबित होंगी –
प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यताएं
सरकारी टीचर भारत में सबसे सुरक्षित सरकारी नौकरी मानी जाती है। Government Teacher Kaise Bane के बारे में हम यहां जानेंगेः
- 10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
- उम्मीदवार की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा ।
- एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी इंस्टीटूशन में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) बनने के लिए योग्यताएं
TGT हायर प्राइमरी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) कैसें बने के बारे में जानकारी दी गई हैः
- 10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
- अब आपको अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण करनी होगी।
- ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद BEd का कोर्स करना होता हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए BA Hindi की संपूर्ण जानकारी
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) बनने के लिए योग्यताएं
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानि सीनियर सेकेंडरी हायर स्कूल टीचर है। पीजीटी टीचर बनने के लिए योग्यता इस प्रकार हैः
- कैंडिडेट्स को सबसे पहले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर ली है।
- एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री लेनी होगी।
- आप PGT की परीक्षा में बैठ सकते हैं, और पास करने पर पीजीटी टीचर बन सकते हैं।
- इसके बाद आपको निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा।
- पीजीटी के बाद कैंडिडेट्स 12वीं क्लास से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।
सरकारी टीचर बनने के लिए क्या प्रक्रिया है ?
सरकारी टीचर बनने के लिए चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे बताई गई है:
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं पास करें
अगर आप एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके 12वीं पास करनी होगी। अब सवाल आता है कि किस सब्जेक्ट को पसंद करें जिसके सरकारी टीचर बन सकते हैं तो 12वीं में वही सब्जेक्ट चुने जिसमें आपको मन लगता है। जैसे कि अगर आपको गणित लेना है, तो विज्ञान भी लें और पूरी मेहनत कर के पास हो जाएं।
यह भी पढ़ें- Primary Teacher Kaise Bane, जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
ग्रेजुएशन की पूरी पढ़ाई करें
अगर आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी। उससे ही आपके लिए टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी सब्जेक्ट को चुनें जिस सब्जेक्ट में आप रूचि रखते हों। सरकारी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन विषय का सही चुनाव करें।
B.Ed कोर्स के लिए आवेदन करें
जैसे ही छात्र अपनी ग्रेजुएशन अच्छे अंक से पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको BEd कोर्स के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। एक सरकारी टीचर बनने के लिए छात्र के ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। BEd कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर बन सकते हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। यह कोर्स पहले 1 साल का होता था लेकिन अब इसे 2 साल का कोर्स बना दिया गया है।
CTET या TET योग्यता
सरकारी टीचर कैसे बने यह जानने के लिए, आपको BEd और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी बहुत जरूरी है। वहीं साथ में BEd का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन दोनों एग्जाम को देने के लिए CTET HTET एग्जाम को दो भागों में रखा गया है, पेपर 1 और पेपर 2। अगर आप 1st से 5th तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते तो आप पेपर 1 के लिए तैयारी कीजिए, अगर आप 6th को पढ़ाना चाहते हैं तो आप पेपर 2 के लिए तैयारी कीजिए। अगर आप 1st से 10th क्लास तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तब आपको दोनों पेपर क्लियर करने होगें।
टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? (Teacher banne ke liye course)
अगर आप प्राइमरी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो इसका निर्णय आपको हायर सेकेंडरी क्लास में ही कर लेना चाहिए। आपको जिस विषय में प्राइमरी टीचर बनना है उस विषय को अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी होगी तभी आप हो विषय बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
सरकारी टीचर बनने के लिए आपको हाई स्कूल में अच्छे अंक लाने जरूरी है क्योंकि प्राइमरी टीचर के कोर्स में मेरिट के आधार पर चयन होता है। इसलिए अगर आपके विद्यालय में अच्छे अंक होगें तो आप मेरिट को आसानी से पास कर सकते हैं। वहीं आगे चलकर ग्रेजुएशन में आपके 50% अंक होने जरूरी हैं।
यह भी पढ़ें- BEd Syllabus in Hindi | बीएड का सिलेबस क्या है?
BTC और D.El.Ed कैसे करें?
BTC और D.EI.ED करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है। उसके बाद इसकी ऑनलाइन एप्लीकेशन आउट होती हैं, उसमें आपको आवेदन करना होता है। आवेदन करने पर ग्रेजुएशन के अंक जोड़कर मेरिट बनाई जाती है। इसके बाद आवेदक का इसमें चयन किया जाता है। इसलिए प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपके ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स होना बहुत जरूरी है, ताकि आप इसमें आवेदन कर सके वह आपका इसमें चयन हो सके।
BTC और D.El.Ed के बाद क्या करें?
जब आप BTCऔर D.El.Ed कर लेते हैं तो उसके बाद आपको TET अथवा CTET परीक्षा में भाग लेना होता है। अगर आप राज्य स्तर पर आवेदन करते हैं तो आप राज्य के किसी भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए चयनित हो सकते हैं। वहीं अगर आप राष्ट्रिय स्तर पर आवेदन करते हैं तो आप सेंटर के किसी भी राज्य में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए चयनित हो सकते हैं।
सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
सरकारी टीचर कैसे बनें के साथ ही यह जानना जरूरी है कि इनकी सैलरी कितनी होती है, यहां तालिका में कुछ पोस्ट के हिसाब से सैलरी बताई गई हैः
पोस्ट | सैलरी (INR) सालाना |
प्राइमरी स्कूल टीचर | 4 से 4.5 लाख |
सेकेंड्री स्कूल टीचर | 3.50 से 4.70 लाख |
सीनियर सेकेंड्री स्कूल टीचर | 4.80 से 5 लाख |
स्पेशल टीचर्स | 5 से 5.3 लाख |
प्रोफेसर | 7 से 7.5 लाख |
सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी करने के लिए बेस्ट टिप्स
सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी करने के लिए बेस्ट टिप्स कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है –
- सरकारी शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस को समझें।
- सही समय पर स्टडी मैटेरियल चुनें, जिसमें एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें जरूर पढ़ें।
- टीचर ट्रेनिंग के स्टडी मटेरियल का अध्ययन करें।
- इसके बाद मॉक टेस्ट दें और पढ़ाई करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों पर भी विशेष ध्यान दें।
- टीचर बनने के लिए अपने समय का प्रबंधन बेहद जरुरी है क्योंकि टाइम मैनेज करके ही आप अपना अधिकांश समय पढ़ाई पर दे सकते हैं।
सरकारी शिक्षक बनने का फायदा
सरकारी शिक्षक बनने के निम्नलिखित फायदे हैं, जो आपको इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करेंगे –
- शिक्षक किसी भी समाज के भविष्य की आधारशिला रखते हैं और यह जॉब एक सम्मानित और प्रतष्ठित जॉब होती है।
- सरकारी नौकरी में स्थिरता और पेंशन की सुविधा भी मिलती है, इसलिए सरकारी शिक्षक बनकर आप इसका लाभ ले सकते हैं।
- सरकारी शिक्षक बनकर आपको छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर प्राप्त होता है।
सरकारी शिक्षक बनने के लिए इम्पोर्टेंट टिप्स
सरकारी शिक्षक बनने के लिए इम्पोर्टेंट टिप्स कुछ इस प्रकार हैं सरकारी शिक्षक बनने के लिए संबंधित परीक्षा की
- सरकारी शिक्षक बनने के लिए संबंधित परीक्षा की लेटेस्ट नोटिफिकेशन से हमेशा अपडेट रहें और समय रहते इसके लिए आवेदन करें।
- परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद लें, साथ ही सेल्फ स्टडी पर बल देते हुए स्टडी मटेरियल तैयार करें।
- धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें क्योंकि परीक्षा में आवेदन करने से लेकर परीक्षा के परिणाम आने तक यही आपको प्रेरित करेगा।
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ परीक्षा के लिए एक बेहतर रणनीति बनाएं।
FAQs
अगर आप एक सरकारी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी तभी आपका टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी विषय को चुनें जिस विषय में आप रूचि रखते हों।
पे कमीशन की सिफारिशें लागू होने के बाद टीचर की अनुमानित सैलरी इस प्रकार हो सकती है। वर्तमान में टीचर्स का पे स्केल : 9,300 रूपए से लेकर 34,800 रूपए तक तथा साथ ही मे ग्रेड पे 4800 रूपए महीने। सातवे वेतन आयोग के बाद पे स्केल : 29,900 रूपए से 1,04,400 रुपए तथा साथ ही मे ग्रेड पे 14400 रूपए महीने।
सरकारी टीचर बनने के लिए ऐसे कोर्स चुनें।
1. 12वीं पास करे सरकारी टीचर बनने के लिए।
2. अपने मन पसंद सब्जेक्ट पे ध्यान दें।
3. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे।
4. B.ED कोर्स के लिए अप्लाई करें।
5. CTET या TET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें।
सरकारी टीचर बनने के लिए बी एड होना जरूरी है।
भारत में शिक्षक बनने के लिए बीएड करना अनिवार्य होता है, लेकिन यदि आप प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं, तो इसके लिए बीएड की आवश्यकता नहीं होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा एक नया इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया जा रहा है। यह एक चार वर्षीय कोर्स होगा, जिसमें छात्र 12वीं कक्षा के बाद दाखिला ले सकेंगे।
अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं, तो बीए में हिंदी या अंग्रेजी साहित्य लें और साथ में इतिहास भी पढ़ें, इससे आपका सामान्य ज्ञान अच्छा होगा।
एक शिक्षक की शुरूआती सैलरी 25,000 से लेकर 35,000 तक हो सकती है।
एक मिडिल स्कूल बी. एड. शिक्षक का वेतन औसतन लगभग ₹40,000 से 60,000 तक हो सकता है।
फिजिक्सवाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे वर्तमान में भारत के सबसे अमीर शिक्षक हैं।
प्राथमिक शिक्षक के लिए 21 वर्ष आयु सीमा तय की गई है।
आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको सरकारी टीचर कैसे बनें (Sarkari Teacher Kaise Bane) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
आपको अपने सवाल से संबंधित उत्तर हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर मिल जाएगा।
-
Maine 10th m 56%, 12th m 76% , aur graduation m 69% marks laya h. Kya mera selection ho skta h ?
-
आप ऑफिशियल साइट में चेक कर सकते है
-
18 comments
Mane ctet level 1and level 2 दोनो क्लियर किए h ab kya kre
स्तापि जी, अब आपको सुपर टेट परीक्षा पास करने की आवश्यकता है।
I’m pass out B.A. and in study D.led.
शान जी, अब आपको सरकारी टीचर बनने के लिए CTET, NET एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता है।
Mujhe 12th ke students ko pdana he mujhe konsa exam dena hoga
हेलो पूर्ति, आपको 12th क्लास के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए B.Ed का एग्जाम देना अनिवार्य होगा।
Kya regular b.ed ke sath me private m.a. kar sakte h verg 1 liye ?
हेलो आशीष, आप रेगुलर B.Ed के साथ प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से मास्टर डिग्री कर सकते हैं।
Sarkari pramary teacher
आपका बहुत बहुत आभार, आपको हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर आपके प्रश्न से संबंधित ब्लॉग मिल जाएंगे।
Please tell me about it
सरकारी टीचर बनने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर टीचर से जुड़े ब्लॉग्स को पढ़ सकते हैं।
Maine b.com kiya h. Kya mai b.ed ke bad 6-10 tk pdane ke liye iligible hu. Kyoki 6-10 tk commerse subject nhi milta. Aise me kya muje job mil skti other subject pdane ke liye.
इसके लिए आपको राज्य या फिर प्राइवेट स्कूल में बात करनी होगी, ऐसे ही हमारे ब्लॉग्स पढ़ने के लिए विजिट करेे हमारी साइट पर
आपके सवाल से सम्बंधित ब्लॉग आप हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर खोज सकते हैं।
आपको अपने सवाल से संबंधित उत्तर हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर मिल जाएगा।
Maine 10th m 56%, 12th m 76% , aur graduation m 69% marks laya h. Kya mera selection ho skta h ?
आप ऑफिशियल साइट में चेक कर सकते है