कई सारे छात्र कॉमर्स विषय से अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं। छात्रों को 12वीं की पढ़ाई पूरी करते ही कई परामर्श मिलने लगते हैं की उन्हें आगे क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए। ऐसे में छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें जीवन में क्या करना चाहिए। कॉमर्स विषय को चुनने के बाद आगे उनका करियर क्या हो यह कई छात्रों के मन के प्रश्न होते हैं। इसी बारे में जानेंगे कि छात्र कॉमर्स से क्या बन सकते हैं। कॉमर्स से क्या बन सकते हैं यह जानने के लिए पूरा ब्लॉग पढ़िए।
कॉमर्स से क्या बन सकते है | चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी आदि |
आवेदन के लिए न्यूनतम अंक | 85 से 90% |
प्रसिद्ध कोर्स | BBA, BCom, BA LLB |
कार्य करने के क्षेत्र | बैंक, प्राइवेट कंपनी, सरकारी नौकरी |
This Blog Includes:
- कॉमर्स विषय का चुनाव क्यों करें?
- कॉमर्स से क्या बन सकते हैं?
- कॉमर्स विषय के साथ गणित की पढ़ाई के बाद के कोर्सेज
- बिना गणित के कॉमर्स के बाद के कोर्सेज
- कॉमर्स विषय से 12वीं की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
- कॉमर्स विषय से 12वीं की पढ़ाई के बाद क्रिएटिव कोर्सेज
- कॉमर्स विषय से 12वीं की पढ़ाई के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज
- करियर स्कोप
- जॉब और सैलरी
- FAQs
कॉमर्स विषय का चुनाव क्यों करें?
विज्ञान और आर्ट्स में रुचि न रखने वाले छात्र कॉमर्स का चयन करते हैं। कॉमर्स बिजनेस और मार्केटिंग जैसे विषयों का अध्ययन कराता है। छात्र को कॉमर्स विषय का चुनाव क्यों करना चाहिए यह नीचे बताया गया है-
- अगर आप बिजनेस और फाइनेंस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या आगे अपना फ्यूचर एकाउंटिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो कॉमर्स आपके लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। इस डिग्री की मदद से आप अकाउंटिंग फाइनेंस ऑपरेशन टैक्सेशन और दूसरी कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
- इसके अंतर्गत छात्रों को एकाउंटिंग, एकाउंटिंग प्रॉफिट व लॉस और कंपनी कानून की जानकारी दी जाती है, जोकि आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभप्रद है। साथ ही साथ यह बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए भी काफी लाभप्रद है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप ट्रेनी, एसोसिएट फाइनेंस ऑफिसर, फाइनेंस कंट्रोलर, फाइनेंस प्लानर, रिस्क मैनेजमेंट, मनी मार्केट डीलर, इंश्योरेंस मैनेजर की नौकरी पा सकते हैं।
कॉमर्स से क्या बन सकते हैं?
आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस हर स्ट्रीम के छात्र अपनी ही फील्ड में करियर बनाने के बारे में सोचते है। बात कॉमर्स की करें तो कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं लेकिन ज़रूरी है अपने लिए सही कोर्स चुनने की। कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद और सही कोर्स के चुनाव के बाद छात्र कॉमर्स से क्या बन सकते हैं यह हम यहां बता रहे हैं:
- चार्टर्ड अकाउंटेंट – चार्टर्ड एकाउंटेंसी यानि सीए एक कोर्स है जिसके ज़रिए कॉमर्स के छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। भारत में इस कोर्स को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी जा सकती है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
- कॉस्ट अकाउंटेंट – कॉस्ट अकाउंटेंट बनने के लिए कॉस्ट अकाउंटिंग का कोर्स करना होता है। जिसे (सीएमए) कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग के नाम से जाना जाता है। भारत में सीए के बाद ज्यादातर कॉमर्स के छात्र यह कोर्स करना चाहते हैं। इस कोर्स के लिए भी छात्रों को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- कंपनी सचिव – कंपनी सचिव या सीएस भी छात्रों में सीए के बाद सबसे लोकप्रिय कोर्स है। जिसे 12वीं में 50 फीसदी अंक हासिल करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की अपार संभावनाएं खुल जाती है । और इस कोर्स के बाद छात्र कंपनी सचिव बनने की योग्यता प्राप्त कर लेता है।
- बैंक में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं – छात्र कॉमर्स के क्षेत्र से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद बैंक में क्लर्क, पीओ जैसे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कॉमर्स विषय के साथ गणित की पढ़ाई के बाद के कोर्सेज
12वीं कक्षा कॉमर्स और गणित के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पास बेहतरीन कोर्सेज के काफी सारे विकल्प होते हैं। कॉमर्स से क्या बन सकते है जान्ने के लिए 12वीं कॉमर्स मैथ्स के साथ उत्तीर्ण करने के बाद किन ट्रेंडिंग कोर्सेज को किया जा सकता है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है:
- BCom Hons
- C.A. (Chartered Accountancy)
- B.E (Bachelor of Economics)
- B.F.A (Bachelor of Finance and Accounting)
- B.C.A(Bachelor of Computer Applications)
- B.Sc. (Applied Mathematics)
- B.Sc. Hons (Maths)
- B.Sc. (Statistics)
- BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
- BJMC(Bachelor of Journalism and Mass Communication)
बिना गणित के कॉमर्स के बाद के कोर्सेज
कॉमर्स से क्या बन सकते है के इस ब्लॉग में हम आपको ये भी बताना चाहेंगे कि अक्सर ऐसा सोचा जाता है कि गणित के बिना कोर्सेज की संख्या कम होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। गणित के बिना 12वीं कॉमर्स करने वाले छात्र अच्छे कोर्सेज कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- BCom (Bachelors of Commerce)
- BBA (Bachelors of Business Administration)
- BMS(Bachelors of Management Studies)
- Company Secretary
- Bachelors in Travel and Tourism
- Bachelors in Hospitality
- Bachelors in Event Management
- Bachelors in Hotel Management
- Bachelor of Journalism
- BBA LLB
- BA LLB
- Bachelor of Foreign Trade
- BBS (Bachelor of Business Studies)
- BSc. Animation and Media
- Bachelor of Social Work
- Bachelor of Vocational Studies
- Bachelor of Arts
- B.A. (Hons)
- B. Ed (Bachelor of Education)
- Bachelor of Interior Designing
कॉमर्स विषय से 12वीं की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
कॉमर्स से क्या बन सकते है जानने के साथ साथ आपका ये जानना भी ज़रूरी है कि 12वीं कॉमर्स करने के बाद छात्रों के लिए नीचे डिप्लोमा कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-
- Diploma in Digital Marketing
- Diploma in Banking and Finance
- Diploma in Advanced Accounting
- Diploma in Financial Accounting
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Business Management
- Diploma in Computer Application
- Diploma in Industrial Safety
- Diploma in Elementary Education
- Diploma in Physical Education
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Yoga
- Diploma in Accounting and Finance
- Diploma in Management
- Diploma in Fashion Designing
कॉमर्स विषय से 12वीं की पढ़ाई के बाद क्रिएटिव कोर्सेज
कॉमर्स से क्या बन सकते है जानने के साथ साथ आपका ये जानना भी ज़रूरी है कि 12वीं कॉमर्स से करने बाद छात्र क्रिएटिव कोर्सेज भी चुन सकते हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं:
- Bachelor of Journalism and Mass Communication
- Animation and Multimedia Courses
- BDes Fashion Designing
- BDes Interior Designing
- BDes Game Design
- Air Hostess Training Courses
- Bachelor of Fine Arts
- Bachelor of Event Management
- Bachelor of Vocation
- Bachelor of Elementary Education
- Bachelor of Elementary Education (Special Education)
- Bachelors of Journalism
- Jewelry Designing Courses
- Culinary Arts Courses
- Photography Courses
- Bakery and Confectionery Courses
- Performing Arts Courses
कॉमर्स विषय से 12वीं की पढ़ाई के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज
कॉमर्स से क्या बन सकते है और कॉमर्स के क्षेत्र में अपना करियर कैसे बना सकते है? के बारे में जान्ने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए नीचे प्रोफेशनल कोर्सेज के नाम दिए गए हैं-
- BA LLB
- Digital Marketing
- Content Marketing
- GST Course
- Income Tax Course
- Accounting and Taxation Course
- SAP FICO Course
- Air Hostess Training Courses
- Bachelor of Commerce
- Bachelor of Business Administration
- Bachelor of Business Management
- Tally Course
- Chartered Accountancy
- Company Secretary
- Journalism and Mass Media
- Animation Courses
- Culinary Arts Courses
- Photography Courses
- Bakery and Confectionery Courses
- Performing Arts Courses
- Graphic Designing
- Bachelor of Hospitality Management
- Bachelor of Computer Application
- Bachelor of Fashion Designing
करियर स्कोप
कॉमर्स से क्या बन सकते है जानने के लिए ये जानना ज़रूरी है कि कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद छात्र अपने करियर को विभिन्न क्षेत्रों में कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। कुछ नाम नीचे दिए गए हैं जिसके रूप में छात्र कार्य कर सकते हैं:
- अकाउंटेंट
- अकाउंटेंट एग्जीक्यूटिव
- ऑडिटर
- कॉस्ट अकाउंटेंट
- इकोनॉमिस्ट
- फाइनेंस मैनेजर
- फाइनेंस एनालिस्ट
- फाइनेंस प्लानर
- टैक्स ऑडिटर
- टैक्स कंसलटेंट
जॉब और सैलरी
कॉमर्स से क्या बन सकते हैं इस तरह के प्रश्न अपने मन में रखने वाले छात्र यह जान ले कि वे विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर को आजमा सकते हैं। कुछ नौकरी और औसत आय यहां दी गई हैं, जिनमें कॉमर्स से पढ़ाई के बाद छात्र कार्य कर सकते हैं:
अकाउंटेंट | INR 1.30 लाख-5.05 लाख |
फाइनेंसियल एनालिस्ट | INR 2.12 लाख-8.64 लाख |
फाइनेंस मैनेजर | INR 4.53 लाख-20 लाख |
अकाउंट एग्जीक्यूटिव | INR 1.55 लाख-4.92 लाख |
ऑपरेशन्स मैनेजर | INR 3.30 लाख-20 लाख |
सीनियर अकाउंटेंट | INR 2.44लाख-8.14 लाख |
ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजर | INR 2.86 लाख-20 लाख |
FAQs
उत्तर – विभिन्न कॉलेज और विद्यालयों के अनुसार एडमिशन के लिए अंक की आवश्यकता अलग-अलग है परंतु आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में न्यूनतम 80% अंक लाने वाले छात्र ही कॉमर्स विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर – सीए 30 महीने का कोर्स है 6 महीने फाउंडेशन कोर्स के लिए फिर 1 साल आईपीसीसी के दोनों ग्रुप के लिए और फिर फाइनल में दो ग्रुप 1 साल का होता है। सरल भाषा में कहें तो हर एग्जाम के बीच 6 महीने का अंतर होता है।
उत्तर- कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद टैक्स कंसलटेंट, टैक्स ऑडिटर, अकाउंटेंट, बैंक में कलर, पिओ जैसी नौकरियां कर सकते हैं।
उत्तर -12वीं कॉमर्स के बाद B Com, BBA, BMS, BCA, BBA LLB, BBA MBA, चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA), CS (कंपनी सेक्रेटरी) आदि कोर्स ट्रेंड में रहते हैं।
उत्तर- कॉमर्स को हिंदी में वाणिज्य कहते हैं।
कॉमर्स के विद्यार्थी 12वीं के बाद इन कोर्सेज में ले सकते है दाखिला
चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए)
कंपनी सचिव (सीएस)
बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स
बीबीए एलएलबी
बीसीए (आईटी एंड सॉफ्टवेयर)
बीबीए/बीएमएस
आशा करते हैं कि कॉमर्स से क्या बन सकते हैं यह आप जान गए होंगे। अगर आप भी कॉमर्स के किसी क्षेत्र में पढ़ाई विदेश के किसी विश्वविद्यालय द्वारा करना चाहते हैं तो Leverage Edu के विशेषज्ञों से आज ही 1800 57 2000 पर संपर्क करें और 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें।