पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग की ओर से वर्ष 2023 – 24 में पैरामेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्टूडेंट्स चाहें तो 12वीं तरह के पैरामेडिकल कोर्सेज में से किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन योग्यता के आधार पर दिया जाएगा।
31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसलिंग की तरफ से वर्ष 2023 – 24 में पैरामेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आख़िरी तारीख 31.10.2023 रखी गई है। कैंडिडेट्स काउंसिल द्वारा उपलब्ध किन्हीं 12 कोर्सेज में से किसी भी पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी कोर्सेज में एडमिशन का आधार योग्यता को बनाया गया है। इच्छुक विद्यार्थी https://rajasthanparamedicalcouncil.org पर जाकर पैरमेडिकल कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
योग्यता और आयुसीमा
यहाँ पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा निर्धारित योग्यता और आयुसीमा के बारे में बताया जा रहा है :
- पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी/मैथ्स विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 40% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की कोई आयुसीमा नहीं है।
इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
स्टूडेंट्स निम्नलिखित पैरामेडिकल कोर्सेज में से किसी भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं :
- कैथ लैब टेक्नोलॉजी
- डायलिसिस
- ECG
- एमरजैंसी केयर
- एंडोस्कोपी टेक्नोलॉजी
- ऑप्थेलिमिक टेक्नोलॉजी
- ऑर्थोपेडिक्स टेक्नोलॉजी
- ECG टेक्नोलॉजी
- ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी
- रेडिएशन टेक्नोलॉजी
- ट्रॉमा केयर
- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
क्या होते हैं पैरामेडिकल कोर्सेज
पैरामेडिकल कोर्स वह कोर्स होते हैं जिनमें पेशेंट को किसी डॉक्टर या फिजिशियन की सीधी मदद की ज़रूरत नहीं होती है। इन कोर्सेज में मुख्य रूप से एक्स रे, ब्लड और MRI स्कैन जैसी सर्विसेज के बारे में पढ़ाया जाता है। इन कोर्सेज को करने के बाद स्टूडेंट्स प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में हेल्थकेयर प्रोफेशनल के रूप में नौकरी कर सकते हैं।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।