Who Will Conduct NEET 2024: NEET UG के अगले सेशन में NTA की जगह ये नेशनल बोर्ड करा सकता है NEET UG एग्जाम कंडक्ट

1 minute read
Who Will Conduct NEET 2024

Who Will Conduct NEET 2024: अभी तक NEET UG मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी (NTA) द्वारा NEET UG एग्जाम कंडक्ट किया जाता है। लेकिन अब NEET UG एग्जाम को लेकर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। जिसमें वर्ष 2024 के सेशन के लिए NEET UG एग्जाम का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा कराएं जानें की संभावना हैं। 

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) अभी तक NEET PG एग्जाम कंडक्ट करता था तथा NEET UG एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की थी। लेकिन अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन को ही NEET PG के साथ-साथ NEET UG एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी भी अगले सेशन से दी जा सकती हैं।  

यह भी पढ़ें – NEET UG Counselling 2023

Who Will Conduct NEET 2024: NEET UG एग्जाम पैटर्न में नहीं होगा कोई बदलाव 

आपको बता दें कि NEET UG एग्जाम के पैटर्न में बदलाव नहीं किया जाएगा। NEET UG एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में से कोई भी एक बोर्ड करा सकती हैं। लेकिन एग्जाम पैटर्न पहले की ही तरह रहेगा।  

How Many Students Appeared For NEET 2023: जानें कितनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन

इस वर्ष NEET UG एग्जाम में 11.45 लाख कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई हुए हैं। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG रिजल्ट 2023 मंगलवार 13 जून को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया था। NEET रिजल्ट के साथ ही NTA ने ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ नंबर और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा भी कर दी है। 

NEET UG एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को MBBS, BDS , BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। कैंडिडेट्स का एडमिशन NEET UG एंट्रेंस में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होता है।

इस वर्ष NEET UG काउंसलिंग के जरिए कैंडिडेट्स 99,013 MBBS, 52,720 आयुष, 27,868 BDS, 1,899 AIIMS, 525 BVSc, AH सीटों और 249 जिपमर सीटों पर एडमिशन ले सकते हैं। 

How Many Students Appeared For NEET 2023: इस वर्ष इतने कैंडिडेट्स हुए NEET UG में क्‍वालीफाई

यहां NEET UG रिजल्ट 2023 का कैटेगरी वाइस क्‍वालीफाई कैंडिडेट्स नंबर के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • सामान्य वर्ग – 312405
  • EWS वर्ग – 98322
  • OBC वर्ग – 525194
  • अनुसूचित जाति (SC) वर्ग – 153674
  • अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग – 56381

यह भी पढ़ें – NEET Syllabus 2024: जानिए वर्ष 2024 के नए NEET सिलेबस की कंप्लीट जानकारी

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*