2023 में बहुत से छात्र विदेश जाकर MBBS की पढ़ाई करने का सपना देख रहें हैं, ऐसे में छात्रों के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री से बड़ी खबर सामने आयी है। हेल्थ मिनिस्ट्री की नई गाइड लाइन के अनुसार छात्रों को विदेश से MBBS की पढ़ाई करने के बाद तीन शर्तें पूरी करना आवश्यक है।
हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि ‘अब से विदेश में MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए NEET परीक्षा पास करना अनिवार्य है। मनसुख मंडाविया ने मेडिकल छात्रों के लिए तीन शर्तें बताई है, उन्होंने कि ‘विदेश से पढ़ाई करके वापस आने वाले उन्हीं लोगों को देश में मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस जारी किया जाएगा जो ये तीन शर्तें पूरी करने के बाद कंपल्सरी परीक्षा पास करेंगे।’
कौन सी हैं शर्तें?
तीनों शर्तों के बारे में नीचे बताया गया है-
- विदेश जाकर MBBS की पढ़ाई करने के लिए NEET पास करना जरूरी है।
- केवल वही छात्र भारत लौटकर मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए योग्य होंगे, जिन्होंने ऐसे देश से पढ़ाई की हो जहां भारत के समान मेडिकल की पढ़ाई की हो।
- जिस देश से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, उस देश में भी उनको प्रैक्टिस की अनुमति हो।
उन्होंने कहा कि इन शर्तों को पूरा करने के बाद विदेश से मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए जरूरी परीक्षा पास करनी होगी, तभी उन्हें देश में मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस दिया जाएगा।
NEET Exam 2023 से जुड़े अन्य अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।