Varg 2 Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम का सम्पूर्ण सिलेबस, बुक्स और प्रिपरेशन टिप्स

2 minute read
Varg 2 Syllabus in Hindi

Varg 2 Syllabus in Hindi में आपको मध्य प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती के वर्ग 2 के एग्जाम का सिलेबस जानने को मिलेगा, इस सिलेबस के माध्यम से आप इस एग्जाम के लिए अपनी कंप्लीट स्ट्रेटजी बना पाएंगे। मध्य प्रदेश में होने वाली इस परीक्षा का इंतज़ार लाखों युवाओं को होता है क्योंकि इस परीक्षा का उद्देश्य युवाओं के लिए करियर की संभावनाएं जुटाना और शिक्षक बनने के सपनों को पूरा करने का होता है। इस पोस्ट में आपको Varg 2 Syllabus in Hindi के बारे में जानने को मिलेगा, जिसके लिए आपको ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

ऑर्गेनाइज़ेशन का नाममध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
परीक्षा का नामMPTET वर्ग 2 
कैटेगरी सिलेबस 
एग्जाम मोड ऑफलाइन 
जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश 
आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in. 

Varg 2 एग्जाम क्या हैं?

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए MPTET वर्ग 2 की परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको यह परीक्षा देनी चाहिए, इस ब्लॉग में आपको वर्ग 2 के सिलेबस के बारे में पता चलेगा।

Varg 2 Syllabus in Hindi क्या है?

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi की कंप्लीट जानकारी दी जा रही है। आपको वर्ग 2 की परीक्षा के लिए सिलेबस जानने को मिलेगा, जिससे आप इस एग्जाम के लिए स्ट्रेटजी बना पाएंगे। यही रणनीति इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में आपकी सहायता करेंगी।

Varg 2 में हिंदी का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में हिंदी विषय का सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा है:-

  • बोली, विभाषा, मातृभाषा, राजभाषा, राष्‍ट्रभाषा
  • वाक्‍य परिवर्तन
  • विराम चिन्‍ह और उनका अनुप्रयोग
  • वाक्‍य रचना- शुद्ध वाक्‍य रचना
  • वाक्‍य के प्रकार (रचना, अर्थ, वाच्‍य के आधार पर), वाक्‍य बोध।
  • मुहावरे, लोकोक्तियां और उनका वाक्‍यों में प्रयोग
  • गद्यांश/ पद्यांश (शीर्षक, व्‍याख्‍या, सारांश)
  • काव्‍य परिभाषा, काव्‍य भेद (प्रबंधकाव्‍य, मुक्‍तककाव्‍य), काव्‍य गुण
  • शब्‍द शक्ति
  • छंद – मात्रिक छंद, वर्णिक छंद
  • कुण्‍डलिया, घनाक्षरी, मन्‍दाकांता, छप्‍पय, कवित्‍त, सवैया (मत्‍तगयंद, दुर्मिल)
  • अलंकार
  • रस परिचय, अंग, रसभेद।
  • औपचारिक, अनौपचारिक, सामयिक समस्‍याओं के समाधान हेतु एवं सम्‍पादक के नाम पत्र।
  • सामाजिक, सांस्‍कृतिक, समसामयिक समस्‍याओं, विचारात्‍मक, भावात्‍मक, ललित विषयों पर निबंध लेखन।
  • गद्य साहित्‍य की विविध विधाएं (निबंध, नाटक, कहानी) और उनका सामान्‍य परिचय लेखक परिचय (रचनाएं, भाषाशैली)
  • हिन्‍दी काव्‍य (पद्य) और उसका विकास
  • पद्य साहित्‍य का विकास – आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल का सामान्‍य परिचय सहित कवियों का साहित्यिक परिचय (रचनाएं, काव्‍यगत विशेषताएं, भावपक्ष, कलापक्ष)
  • आधुनिक काल की प्रमुख प्रवृत्तियां – छायावाद, रहस्‍यवाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद, नईकविता का सामान्‍य परिचयसहित कवियों का साहित्यिक परिचय (रचनाएं, काव्‍यगत विशेषताएं, भावपक्ष, कलापक्ष)
  • भाषा सीखना और ग्रहणशीलता
  • भाषा शिक्षण के सिद्धान्‍त
  • भाषा शिक्षण में सुनने, बोलने की भूमिका, भाषा के कार्य,बच्‍चे भाषा का प्रयोग कैसे करते हैं।
  • मौखिक और लिखित अभिव्‍यक्ति अन्‍तर्गत भाषा सीखने में व्‍याकरण की भूमिका
  • भाषा शिक्षण में विभिन्‍न स्‍तरों के बच्‍चों की चुनौतियां, कठिनाइयां, त्रुटियां एवं क्रमबद्धता
  • भाषा के चारों कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) का मूल्‍यांकन
  • कक्षा में शिक्षण अधिगम सामग्री, पाठ्यपुस्‍तक, दूरसंचार (दृश्‍य एवं श्रव्‍य) सामग्री, बहुकक्षा स्रोत पुन: शिक्षण इत्यादि।

Varg 2 में अंग्रेजी का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में अंग्रेजी विषय का सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा है:-

  • One word substitution
  • Synonyms
  • Opposites
  • phrases
  • idioms/proverbs
  • word formation
  • Tenses
  • Modals
  • Articles
  • Determiners
  • Prepositions
  • Voices
  • Narration
  • Clauses
  • Transformation of sentences
  • One essay (200-250 words)-out of four or five topics
  • Writing letter/application based on given inputs
  • Letter types include
  • letters to editors
  • personal/informal letters
  • business or official letters
  • application for a job
  • Need for Learning English
  • Objectives of teaching English
  • Methods and approaches (Grammar-translation, Direct, bilingual, communicative, structural, integrated)
  • Qualities of a good language teacher
  • Listening, Speaking, Reading and Writing skills
  • Importance of listening and reading
  • Importance of speaking and writing
  • Parts of Speech
  • Punctuation marks
  • Vocabulary and word formation (synonym and antonym, homophones, one-word substitution, changing word category)
  • Framing questions
  • Planning and implementation (Teaching of Prose, grammar, composition, poetry)
  • learning enhancement program
  • Active learning Methodology
  • Remedial teaching
  • cce
  • Textbook preparing exercises based on the textbooks
  • Multimedia materials (charts, flash cards, models, Newspaper cuttings, CD, Radio, Tape recorder)

Varg 2 में गणित का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में गणित विषय का सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा हैं:-

  • प्राकृत संख्‍या
  • पूर्ण संख्‍या एवं पूर्णांक की पहचान एवं समझ
  • परिमेय संख्‍या की समझ एवं इन पर संक्रियाएं
  • घातांक एवं परिमेय घातांको के लिए घातांक के नियमों का अनुप्रयोग
  • बहुपद एवं परिमेय व्‍यंजक
  • बीजीय व्‍यंजक एवं इन पर संक्रियाएं
  • अनुपात
  • समानुपात
  • एकिक नियम
  • प्रतिशत
  • अनुक्रमानुपाती तथा व्‍युत्‍क्रमानुपाती विचरण
  • चक्रवृद्धि ब्‍याज
  • अनुपात समानुपात
  • किस्मत
  • लघुगणक
  • एक चर राशि का एक घातीय समीकरण
  • दो चर राशियों का रैखिक समीकरण
  • रैखिक समीकरण को हल करने की बीजगणितीय विधि
  • त्रिकोणमिति का परिचय एवं अनुप्रयोग
  • मूल ज्‍यामितीय अवधारणाएं क्षेत्रफल
  • त्रिभुज के गुणधर्म
  • पाइथागोरस प्रमेय
  • कोण
  • सममिति की अवधारणा
  • वृत्‍त
  • समरूप त्रिभुज
  • त्रिभुज की रचना
  • रेखाखंड का विभाजन
  • चतुर्भुज की रचना
  • दण्‍ड आलेख
  • आयात चित्र
  • माध्‍य
  • माध्यिका
  • बहुलक की गणना
  • आवृत्ति
  • संचयी आवृत्ति
  • वृत्‍त चित्र
  • आवृत्ति बहुभुज खींचना
  • आयताकार पथ का क्षेत्रफल
  • पृष्‍ठीय क्षेत्रफल और आयतन
  • वृत्‍त का क्षेत्रफल
  • द्विघात समीकरण समांतर श्रेणियाँ

Varg 2 में साइंस का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में साइंस विषय का सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा हैं:-

  • ब्रह्माण्‍ड
  • पर्यावरण
  • कार्य, ऊर्जा और मशीन
  • बल, गति एवं दाब
  • ताप एवं उष्‍मा
  • मापन – समय, ताप, लम्‍बाई, क्षेत्रफल
  • आयतन, द्रव्‍यमान का मापन।
  • धातु-अधातु, अणु-परमाणु, तत्‍व, यौगिक और मिश्रण
  • रासायनिक संकेत, सूत्र एवं समीकरण
  • अम्‍ल, क्षार, लवण एवं उनके गुण
  • पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन
  • पदार्थ – पदार्थ की अवस्‍थ्‍ज्ञाएं, पदार्थ के गुण, पदार्थों की पृथक्‍करण की विधियां
  • सजीव जगत – वर्गीकरण, संरचना, जैविक प्रक्रियाएं, अनुकूलन, जैव उत्‍पत्ति
  • भोजन एवं स्‍वास्‍थ्‍य – भोजन के स्‍त्रोत, भोजन के घटक, भोज्‍य पदार्थों का संरक्षण, भोजन एवं स्‍वास्‍थ्‍य
  • मानव शरीर विज्ञान, शरीर क्रियात्मकता कोशिका, सरचना एवं कई अनुवांशिक तथा विकास
  • वस्‍तुएं कैसे काम करती है – चुम्‍बक, विद्ययुत एवं विद्युत धारा
  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • हमारे आसपास का वातावरण
  • कार्बन-अपररूप, हाइड्रोकार्बन
  • प्राकृतिक घटनाएं- प्रकाश, ध्‍वनि
  • प्राकृतिक संसाधन
  • खाद्य उत्‍पादन और प्रबंधन
  • विज्ञान के उद्देश्‍य
  • वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना।
  • विज्ञान विषय संबंधी नवीनतम जानकारी प्रदान करना।
  • महत्‍वपूर्ण वैज्ञानिक तथ्‍यों और सिद्धान्‍तों से अवगत कराना।
  • विज्ञान संबंधी विभिन्‍न कौशलों का विकास करना।
  • प्रभावी शिक्षण हेतु परिवेश आधारित उपयुक्‍त शैक्षणिक सहायक सामग्री का निर्माण एवं उसका उपयोग करने की क्षमता का विकास करना।
  • अवलोकन, प्रयोग करना, खोज।
  • मूल्‍यांकन की नवीन विधियां तथा निदानात्‍मक परीक्षण एवं पुन: शिक्षण की क्षमता का विकास इत्यादि।

Varg 2 में सोशल साइंस का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में सोशल साइंस विषय का सिलेबस नीचे दिए बिंदुओं में दिया जा रहा हैं:-

  • इतिहास जानने के स्‍त्रोत
  • आदिमानव का विकास व पाषाणकाल, हड़प्‍पा व वैदिककालीन सभ्‍यता, जैन व बौद्ध धर्म, मोर्य, गुप्‍त व हर्षकाल, विदेशों से सम्‍पर्क व भारत के संबंध तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन पर उसका प्रभाव।
  • मध्‍यकाल का प्रारम्‍भ व इतिहास जानने के स्‍त्रोत, मोहम्‍मद गौरी व मुहम्‍मद गजनवी के आक्रमण, दिल्‍ली सल्‍तनत – खिलजी वंश, तुगलक वंश व लोदी वंश के संदर्भ में, सल्‍तनतकालीन, सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक स्थिति। मुगलकाल का संक्षिप्‍त परिचय (प्रमुख शासक, सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक जीवन तथा संगीत, चित्रकला व वास्‍तुकला) मुगलकाल का पतन
  • विजयनगर एवं बहमनी साम्राज्‍य
  • मराठा वसिक्‍ख शक्ति का उदय
  • भारत में यूरोपीय व्‍यापारिक कम्‍पनियों का आगमन
  • सत्‍ता के लिए उनके आपसी संघर्ष
  • ब्रिटिश कम्‍पनी की सफलताव साम्राज्‍य विस्‍तार
  • 1857 का स्‍वतंत्रता संग्राम
  • धार्मिक-सामाजिक पुनर्जागरण
  • भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना उद्देश्‍य संघर्ष व महत्‍व
  • उदारवाद एवं अनुदारवाद
  • राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन – असहयोग, सविनय अवज्ञा
  • भारत छोड़ो आन्‍दोलन
  • राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन में क्रांतिकारियों का योगदान
  • स्‍वतंत्रता प्राप्ति एवं विभाजन
  • स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में म.प्र. का योगदान।
  • स्‍वातंत्रोत्‍तर भारत की प्रमुख घटनाएं – काश्‍मीर समस्‍या
  • 1962 का चीन युद्ध
  • 1965 व 1971 का भारत पाक युद्ध
  • भारत में आपातकाल
  • भारत की आण्विक शक्ति के रूप में उदय
  • परिवार, समाज, समुदाय, राष्‍ट्रीय प्रतीक, स्‍थानीय स्‍वशासन (ग्रामीण व नगरीय संस्‍थाए)
  • भारतीय संविधान – विशेषताएं, नागरिक के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्‍य, बाल एवं मानव अधिकार, मानव अधिकार आयोग
  • संघीय व्‍यवस्‍थापिका – लोक सभा, राज्‍य सभा, संघ्‍ज्ञीय कार्यपालिका – राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, मंत्रिपरिषद। सर्वोच्‍च व उच्‍च न्‍यायालय – गठन, शक्तियां, कार्य। राज्‍य सरकार, राज्‍यपाल एवं राज्‍य मंत्रिपरिषद
  • निर्वाचन आयोग – कार्य एवं शक्तियां, निर्वाचन की प्रक्रिया
  • प्रजातंत्र – कार्यप्रणाली, प्रजातंत्र में राजनीतिक दलोंका महत्‍व और कार्य
  • प्रजातंत्र की प्रमुख चुनौतियां – निरक्षरता, सम्‍प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, बेरोजगारी, आतंकवाद, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, संवैधानिक संरक्षण
  • भारत की विदेश नीति व पड़ोसी देशों से संबंध
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र और भारत का योगदान।
  • सौरमंडल, अक्षांश व देशान्‍तर रेखाएं, ग्‍लोब व मानचित्र।
  • वायुमंडल – वायुमंडल का संगठन, वायुदाब।
  • जलमंडल – लहरें, धाराएं, ज्‍वार-भाटा, वर्षा। प्रमुख महासागर।
  • स्‍थलमंडल – पृथ्‍वी की गतियां, ऋतु परिवर्तन, परिवर्तनकारी बाह्य व आन्‍तरिक शक्तियां व उनकेकार्य।
  • मृदा संरक्षण
  • भारत – स्थिति विस्‍तार, भौतिक संरचना, जलवायु, मृदा, प्राकृतिक वनस्‍पति, जीवजन्‍तु, खनिज एवं उद्योग, शक्ति संसाधन, प्रमुख फसलें, परिवहन के साधन, जनसंख्‍या व उसका वितरण।
  • समस्‍त महाद्वीप- अक्षांशीय व देशान्‍तरीय विस्‍तार
  • धरातलीय संरचना, जलवायु
  • प्राकृतिक वनस्‍पति, जीवजन्‍तु, खनिज एवं उद्योग, शक्ति संसाधन, प्रमुख फसलें, परिवहन के साधन, प्रमुख देश
  • पर्यावरण – प्रदूषण के कारण व उपाय, औद्योगिक अपशिष्‍ट व उसका प्रबंधन, आपदा प्रबंधन
  • आर्थिकी विकास
  • भारत के समक्ष आर्थिक चुनौतियां
  • आर्थिक प्रणाली एवं वैश्‍वीकरण
  • मुद्रा एवं वित्‍तीय प्रणाली
  • पंचवर्षीय योजनाएं एवं भारत का कृषि विकास
  • ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था
  • खाद्यान्‍न सुरक्षा सेवा क्षेत्र
  • उपभोक्‍ता संरक्षण

Varg 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र विषय का कंप्लीट सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा हैं:-

  • बाल विकास के सिद्धान्‍त
  • बाल विकास की अवधारणा एवं इसका अधिगम से संबंध
  • वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • विकास और विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा
  • बालकों का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं व्‍यवहार संबंधी समस्‍याएं
  • भाषा और विचार
  • व्‍यक्तित्‍व और उसका मापन
  • समाजीकरण प्रक्रियाएं : सामाजिक जगत एवं बच्‍चे
  • पियाजे पावलव कोहलर और थार्नडाइक : रचना एवं आलोचनात्‍मक स्‍वरूप
  • बुद्धि की रचना का आलोचनात्‍मक स्‍वरूप और उसका मापन, बहुआयामी बुद्धि
  • सामाजिक निर्माण के रूप में जेंडर, जेंडर की भूमिका, लिंगभेद और शैाक्षिक प्रथाएं
  • अधिगम कर्त्‍ताओं में व्‍यक्तिगत भिन्‍नताएं, भाषा, जाति, लिंग, संप्रदाय, धर्म आदि की विषमताओं पर आधारित भिन्‍नताओं की समझ
  • अधिगम के लिए आंकलन और अधिगम का आंकलन में अंतर, शाला आधारित आंकलन, सतत् एवं समग्र मूल्‍यांकन : स्‍वरूप और प्रथाएं (मान्‍यताएं)
  • संज्ञान और संवेग
  • अभिप्रेरणा और अधिगम
  • बाल अपराध : कारण एवं प्रकार
  • अधिगम में योगदान देने वाले कारक –व्‍यक्तिगतऔर पर्यावरणीय
  • निर्देशन एवं परामर्श
  • अधिगम कठिनाइयां, ‘क्षति’ आदि से ग्रस्‍त बच्‍चों की आवश्‍यकताओं की पहचान
  • प्रतिभावान, सृजनात्‍मक, विशेष क्षमता वाले अधिगत कर्त्‍ताओं की पहचान
  • समस्‍याग्रस्‍त बालक : पहचान एवं निदानात्‍मक पक्ष
  • शिक्षण और अधिगम की मूलभूत प्रक्रियाएं, बच्‍चों की अधिगम की रणनीतियों, अधिगम एक सामाजिक प्रक्रिया के रूप में, अधिगम का सामाजिक संदर्भ 
  • समस्या समाधानकर्ता और वैज्ञानिक अन्वेषक के रूप में बच्चा
  • बच्चों में अधिगम की वैकल्पिक धारणाएं
  • बच्चों की त्रुटियों को अधिगम प्रक्रिया में सार्थक कड़ी के रूप में समझना
  • अधिगम को प्रभावित करने वाले कारकः अवधान और रुचि
  • अभिक्षमता और उसका मापन – स्मृति और विस्मृति समावेशित शिक्षा की अवधारणा एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समझ इत्यादि।

Varg 2 में संस्कृत का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में संस्कृत विषय का सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा हैं:- 

  • शब्‍द रूप – राम, कवि, भानु, लता, पितृ, नदी, वधू, मातृ, फल, वारि, आत्‍मन्
  • व्‍याकरण सर्व, तद, एतद्, यत्, इदम, अस्‍मद, युष्‍मद्
  • संधि और उसके प्रकार – स्‍वर संधि, व्‍यंजन संधि, विसर्ग संधि एवं उनके भेद
  • संधि विच्‍छेद एवं संधि युक्‍त पद बनाना
  • प्रत्‍यय–कृत प्रत्‍यय – (क्‍त्‍वा, ल्‍यम्, तुमुन, क्‍त, क्‍तवतु, शतृ, शानच्, तव्‍यत्, अनीयर)
  • समास–समास की परिभाषा, भेद, समास विग्रह, सामासिक पद
  • तद्धित प्रत्‍यय –  अण्, ढक्, मतुप, इत्, तल्, ठक्
  • स्‍त्री प्रत्‍यय – टाप्, ड़ीप
  • धातु रूप – लट्, लृट, लड़ग एवं विधिलिंग (पांचों लकार)
  • अव्यव  – पुन:, अपि, पुरा, अधुना, ह्य:, श्‍व:, अद्य, अधुना, कुत्र, यत्र, तत्र, सर्वत्र, यदा, कदा, सर्वदा, उपरि, यथा, तथा, अपि
  • वेद, वेदांग, पुराण, उपनिषद् का सामान्‍य परिचय
  • संस्‍कृत निबंध लेखन
  • अनौपचारिक पत्र एवं प्रार्थना पत्र लेखन
  • संस्‍कृत के प्रतिनिधि काव्‍यों का परिचय – (भास, कालिदास, शूद्रक एवं भवभूति की कृतियों का परिचयात्‍मक ज्ञान)
  • रामायण एवं महाभारत का सामान्‍य परिचय
  • कारक एवं विभक्तियों का सामान्‍य परिचय
  • हिन्‍दी वाक्‍यों का संस्‍कृत में अनुवाद करना
  • संस्‍कृत अ‍पठित गद्य एवं अपठित पद्य का हिन्‍दी अनुवाद
  • गद्ध्यांस से सम्बंधित प्रश्न
  • भाषा सीखना और ग्रहणशीलता
  • भाषा शिक्षण के सिद्धान्‍त
  • भाषा शिक्षण में सुनने, बोलने की भूमिका, भाषा के कार्य, बच्‍चे भाषा का प्रयोग कैसे करते हैं
  • भाषा शिक्षणमें विभिन्‍न स्‍तरों के बच्‍चों की चुनौतियां, कठिनाइयां, त्रुटियां एवं क्रमबद्धता
  • मौखिक और लिखित अभिव्‍यक्ति अन्‍तर्गत भाषा सीखने में व्‍याकरण की भूमिका
  • कक्षा में शिक्षण अधिगमसामग्री, पाठ्यपुस्‍तक, दूरसंचार (दृश्‍य एवं श्रव्‍य) सामग्री, बहुकक्षा स्रोत
  • भाषा के चारों कौषल (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) का मूल्‍यांकन 
  • मूल्‍यांकन, निदानात्‍मक परीक्षण एवं उपचारात्‍मक शिक्षण इत्यादि।

Varg 2 में रीजनिंग एंड न्यूमेरिकल अबिलिटी का सिलेबस

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi में रीजनिंग एंड न्यूमेरिकल अबिलिटी विषय का कंप्लीट सिलेबस नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया जा रहा हैं:- 

  • शाब्दिक/ तर्कयुक्‍त रीजनिंग
  • सामान्‍य मानसिक व विश्‍लेषणात्‍मक योग्‍यता
  • संबंध व पदानुक्रम
  • एनालॉजी
  • दावा
  • सत्‍य कथन
  • कोडिंग व डिकोडिंग
  • स्थितिजन्‍य तर्क
  • श्रंखला व पैटर्न
  • संख्‍या पैटर्न
  • श्रंखला अनुक्रम 
  • दो एवं तीन आयामी वेन आरेख आधारित प्रश्‍न
  • संख्‍याओं संबंधी आधारभूत ज्ञान (संख्‍याएं और उनके संबंध, परिमाण का क्रम आदि)
  • अंकगणितीय अभिवृत्ति
  • आंकड़ों की व्‍याख्‍या (आलेख, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्‍तता, आदि)
  • विभिन्‍न संदर्भों में दिशा ज्ञान
  • विश्‍लेषण व व्‍याख्‍या इत्यादि।

Varg 2 एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

यहां Varg 2 Syllabus in Hindi विषय की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेस्ट बुक्स की सूची नीचे दी गई टेबल में दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप टॉपिक वाइज अपनी प्रिपरेशन कर सकते हैं:-

किताब का नाम ऑथर और पब्लिकेशन यहाँ से खरीदें
MP Primary School TET English Guide Book (HEM)Agrawal Examcartयहाँ से खरीदें
MP TET Middle School Varg 2Examcart Experts यहाँ से खरीदें
Baal Vikaas avum Shikshan ShastraRenu Tyagiयहाँ से खरीदें
MP Primary School TET Agrawal Examcartयहाँ से खरीदें
M.P. Primary TET Grade 3 Sanskrit BhashaAgrawal Examcartयहाँ से खरीदें

Varg 2 एग्जाम के लिए प्रिपरेशन टिप्स क्या हैं?

यहां कैंडिडेट्स के लिए Varg 2 Syllabus in Hindi की जानकारी के साथ ही आपको Varg 2 एग्जाम के लिए प्रिपिरेशन टिप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले एग्जाम को समझें।
  • सिलेबस पर पूरा फोकस करना चाहिए। 
  • टाइम मैनेजमेंट करके सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर देना अनिवार्य है।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें।
  • बुक्स पढ़ें।
  • बीते वर्षों के क्वैश्चन पेपर देखें और उन्हें हल करें।
  • न्यूजपेपर और करंट अफेयर्स मैगजीन पढ़ें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।
  • Varg 2 एग्जाम के लिए रणनीति बनाकर उस पर अमल करें।

FAQs

वर्ग 2 चयन परीक्षा का सिलेबस क्या है?

वर्ग 2 चयन परीक्षा के सिलेबस में हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि शामिल होते है।

वर्ग 2 का पेपर कितने नंबर का आता है?

वर्ग 2 का पेपर 150 नंबर का आता है।

वर्ग 2 का परीक्षा का कुल समय कितना होता है?

वर्ग 2 की परीक्षा अवधि लगभग 2.30 घंटे होती है।

वर्ग 2 में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

वर्ग 2 में पहले नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था, हालाँकि अब किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

एमपी सेकंड ग्रेड का पेपर कब है?

एमपी सेकंड ग्रेड का पेपर 30 जुलाई 2023 को है।

उम्मीद है कि आपको Varg 2 Syllabus in Hindi ब्लाॅग में MPTET वर्ग 2 की परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको MPTET वर्ग 2 की परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*