Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UTET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं वे उत्तराखंड टीईटी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uktet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है, जबकि फीस जमा करने की की अंतिम तिथि 19 अगस्त तय की गई है। आपको बता दें की उत्तराखंड टीईटी 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार उत्तराखंड टीईटी फॉर्म में संशोधन या सुधार 20 से 22 अगस्त 2024 के बीच करा सकतें हैं। आपको बता दें की टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन है।
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 : UTET 2024 का नोटिफिकेशन
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां
यूटीईटी 2024 परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां यहाँ दी गई हैं :
एप्लीकेशन शुरू होने की तिथि | 23 जुलाई 2024 |
आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट | 17 अगस्त 2024 |
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 19 अगस्त 2024 |
एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन करने की तिथियां | 20 से 22 अगस्त 2024 |
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (25 July) : स्कूल असेंबली के लिए 25 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 : ऐसे करें यूटीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
यूटीईटी 2024 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएँ।
- फिर यूटीईटी 2024 नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़ें और एलिजिबिलिटी चेक करें।
- होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यूटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करें।
- यूटीईटी 2024 आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- यूटीईटी 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर यूटीईटी 2024 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर संभाल कर रख लें।
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 : UTET 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 : यूटीईटी एप्लीकेशन फीस
पेपर 1 के लिए जनरल, ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) आवेदकों को INR 600 का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी (SC/ST) उम्मीदवारों को INR 300 का भुगतान करना होगा।
दोनों पेपर (जूनियर/प्राइमरी) के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए INR 1,000 और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए INR 500 है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।