MBBS और BDS में एडमिशन के लिए ये हैं उत्तर प्रदेश के टाॅप मेडिकल कॉलेज, यहां जानें कैसे मिलता है एडमिशन

1 minute read
Uttar Pradesh me MBBS aur BDS me admission ke liye Top medical colleges ki list release

मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों को शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में स्थान दिया गया है। NIRF 2023 रैंकिंग में उत्तर प्रदेश, राज्यों के सबसे अधिक मेडिकल कॉलेजों में से एक है। एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद इन टाॅप काॅलेजों में एडमिशन मिलता है।

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

लखनऊ का संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस राज्य का टाॅप मेडिकल कॉलेज है और NIRF 2023 में इसे सातवें स्थान पर रखा गया था। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस NIRF 2023 मेडिसिन रैंकिंग में सातवें स्थान पर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- MBBS in Hindi : जानिए एमबीबीएस कैसे करें, एमबीबीएस Full Form, एमबीबीएस सिलेबस

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को 8वें और 12वें स्थान पर रखा गया है। NIRF 2022 में राज्य के मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को 5वें स्थान पर रखा गया था। 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

NIRF 2023 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 12वें स्थान पर आ गई है, लेकिन NIRF स्कोर में गिरावट आई है। बता दें कि यह यूनिवर्सिटी 17 से अधिक मेडिकल कोर्सेज कराती है और यहां प्रवेश योग्यता और प्रवेश-आधारित दोनों है। 

Uttar Pradesh me MBBS aur BDS me admission ke liye Top medical colleges ki list release

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रैंक NIRF 2023 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में 28वें स्थान पर है। यह यूनिवर्सिटी मेडिकल में 10 से अधिक कोर्सेज कराती है। यहां के MBBS और MDS का सैलरी पैकेज हाई रहता है।

कैंडिडेट्स के लिए इतनी निर्धारित है फीस

MBBS और BDS कोर्स के लिए चारों काॅलेजों की फीस इस प्रकार हैः

यूनिवर्सिटीटोटल फीस (MBBS) (INR)
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस2.30 से 2.50 लाख तक
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी1.6 से 2 लाख तक 
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी2.40 से 2.80 लाख तक
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी2 से 2.10 लाख तक

5 मई 2024 को आयोजित होगी NEET-UG

NEET-UG 2024 की परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। मेडिकल के कोर्सेज यानि MBBS और BDS में एडमिशन के लिए इस एग्जाम में बड़ी संख्या में कैंडिडेड्टस शामिल होंगे। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*