उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा

1 minute read

देश का सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश, ग्रामीण और शहरी भारत का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करता है। अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के कारण, यहां राज्य सरकार ने सभी को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न कोशिशें की हैं। ऐसे छात्र जो उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेना चाहते हैं,  उन्हें पहले उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा- UPSEE देनी होती है। इस ब्लॉग द्वारा हम आपको यूपीएसईई परीक्षा की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जिसमें पात्रता मापदंड, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस शामिल हैं।

UPSEE 2023 नोटिफिकेशन

UPSEE परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखों और जानकारियों के लिए नीचे दिया गया टेबल देखें-

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 
आयोजकडॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), उत्तर प्रदेश
ऑनलाइन एप्लीकेशनअप्रैल 2023 का पहला सप्ताह
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म लास्ट डेटमई 2023 का चौथा सप्ताह
ऑनलाइन एप्लिकेशन में गलतियों का सुधारमई 2023 का तीसरा सप्ताह
ऑनलाइन एडमिट कार्ड की उपलब्धताजून 2023 का दूसरा सप्ताह
यूपीएसईई 2023 परीक्षाजुलाई 2023 का पहला सप्ताह
एप्लिकेशन का तरीकाऑनलाइन बेस्ड
परीक्षाओं की कुल संख्या11

योग्यता

UPSEE 2023 परीक्षा देने से पहले छात्रों को योग्यताओं को अच्छी तरह जान लेना जरूरी होता है। इन परीक्षाओं के मापदंड में विभिन्न शर्तें हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया से पहले, अपनी योग्यता जाहिर करने के लिए पूरा करना आवश्यक होता है। UPSEE की सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं। नीचे दिए गए टेबल की मदद से आप उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPSEE) के विभिन्न कोर्स के आवश्यक क्राइटेरिया को अच्छी तरह समझ सकते हैं-

कोर्सयोग्यता
B Tech/B Pharma/B Arch/BHMCT/BFEd/BFAइन कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है।
इस परीक्षा में आयु की कोई सीमा तय नहीं है।
12 वीं में 45% मार्क्स मिलने पर आप इस कोर्स के योग्य हो जाते हैं।
B Tech (लेटरल एंट्री)उमीदवार के पास बीएससी या डिप्लोमा की डिग्री का होना जरूरी है।
B Pharmacy (लेटरल एंट्री)उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
MCA (लेटरल एंट्री)उम्मीदवार के पास बीसीए, बीएससी, आईटी या कंप्यूटर साइंस में कोई और डिग्री होनी चाहिए।
MBA/MCAएप्लीकेंट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी या उसके बराबर की कोई और डिग्री होनी चाहिए।
MAMउम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है।

UPSEE की परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें?

UPSEE परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि आप परीक्षा में अपना नाम रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • UPSEE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • आपको अपनी हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रैशन, और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
  • यूनिवर्सिटी में आपको फॉर्म की हार्ड कॉपी सबमिट करने की जरूरत नहीं होगी।
  • यदि फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाए तो उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म सही करने का मौका दिया जाता है।
  • पेमेंट करने के बाद, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य जरूरतों के लिए एप्लीकेशन नंबर नोट करके रखें।

एप्लीकेशन फीस

एप्लीकेशन फीस नीचे दी गई है-

  • जनरल/ओबीसी कैटेगरी के पुरुष/ट्रांसजेंडर के लिए: ₹1,300
  • SC/ST/PwD कैटेगिरी की महिलाओं के लिए: ₹650

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

यूपीएसईई परीक्षा पैटर्न

पेपर टाइपऑफलाइन और ऑनलाइन
ऑफलाइन लिए जाने वाले पेपरपेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4
ऑनलाइन ही ले जाने वाले पेपरपेपर 5, पेपर 6, पेपर 7, पेपर 8, पेपर 9, पेपर 10 और पेपर 11 
भाषाअंग्रेज़ी और हिंदी
प्रश्नों के प्रकारऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (MCQs)
परीक्षा की अवधि3 घंटे

UPSEE सिलेबस

पेपरविषयप्रश्नों के प्रकारप्रश्नों की कुल संख्या
पेपर 1 (600 मार्क्स)भौतिक, रसायन और गणितMCQs (50)150
पेपर 2 (600 मार्क्स)भौतिक रसायन और जीव विज्ञानMCQs (50)150
पेपर 3 (600 मार्क्स)AG-I, AG-II, और AG-IIIMCQs (50)150
पेपर 4 (500 मार्क्स)आर्किटेक्चर के लिए योग्यता परीक्षा पार्ट ए: गणित और सौंदर्य संवदेनशीलता पार्ट बी: ड्रॉइंग कौशलताMCQs (50) हर सेक्शन के लिए52
पेपर 5 (300 मार्क्स)जनरल अवेयरनेस के लिए अप्टिट्यूड टेस्ट(BHMCT/ BFAD/ BFA)MCQs (75)75
पेपर 6 (300 मार्क्स)इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट (Lateral Entry)MCQs (75)75
पेपर 7 (300 मार्क्स)फार्मेसी में डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट (Lateral Entry)MCQs (75)75
पेपर 8 (300 मार्क्स)इंजीनियरिंग में बीएससी ग्रैजुएट्स के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट (Lateral Entry)MCQs (75)75
पेपर 9 (400 मार्क्स)एमबीए के लिए एप्टीट्यूड टेस्टMCQs (100)100
पेपर 10 (400 मार्क्स)एमसीए के लिए एटीट्यूड टेस्टMCQs (100)100
पेपर 11 (400 मार्क्स)एमसीए दूसरे वर्ष के लिए एटीट्यूड टेस्टMCQs (100)100

FAQs

UPSEE की फुल फॉर्म क्या है?

UPSEE की फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा है।

UPSEE 2023 में SC/ST/PwD वर्ग के लिए कितनी आवेदन फीस रखी गई है?

UPSEE 2023 में SC/ST/PwD वर्ग के लिए INR 650 फीस रखी गई है।

UPSEE 2023 कितने घंटों की होगी?

UPSEE 2023 3 घंटों की होगी।

आशा करते हैं कि, UPSEE परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए यह UPSEE ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित होगा। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu पर बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*