UPSC CAPF AC 2024 : upsc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी, 4 अगस्त को होगी परीक्षा

1 minute read
UPSC CAPF AC 2024

UPSC CAPF AC 2024 : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट (AC) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ अपने एडमिट कार्ड को एक्सेस कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, UPSC CAPF AC Exam का आयोजन 4 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा को मुख्य रूप से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पेपर I का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि पेपर II का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

UPSC CAPF AC 2024 : परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी

  • गौरतलब है कि पेपर I परीक्षा जनरल अबिलिटी एंड इंटेलिजेंस पर आधारित होगी, तो वहीं पेपर II परीक्षा जनरल स्टडीज, एस्से एंड कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होगी।
  • चयन प्रक्रिया के अगले स्टेप्स में उम्मीदवारों को इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम और फिजिकल टेस्टिंग जैसी कठिन परीक्षाओं से गुजरना होगा।
  • CAPF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • सभी उम्मीदवारों को उम्मीदवारों भर्ती परीक्षा के दिन परीक्षा स्थल पर अपने एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।
  • बिना हॉल टिकट के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : JEE Advanced 2024 Scorecard : जारी हुआ जेईई एडवांस्ड का स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC CAPF AC 2024 : ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPSC CAPF AC 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें;

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को विजिट करें।
  • फिर आपके सामने होमपेज खुलेगा, जिसमें नोटिफिकेशन के अंतर्गत ‘UPSC CAPF AC 2024 Admit Card’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
  • अब एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • अब आप अपने एडमिट कार्ड की डिटेल्स चेक करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें : DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*