UPSC 2024: कब आएंगे यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के कार्ड, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

1 minute read
UPSC 2024 kab ayenge upsc civil services exam ke card

सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 की परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की तरफ से 16 जून को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किए जाने की प्रतीक्षा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आयोग की ओर से सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के एडमिट कार्ड जल्दी जारी किए जा सकते हैं। 

जून के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं एडमिट कार्ड 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के एडमिट कार्ड जून के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। मीडिया के सूत्रों के अनुसार सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के एडमिट कार्ड 10 जून से पहले जारी किए जा सकते हैं। इसकी वजह यूपीएससी के हर साल के ट्रेंड को माना जा रहा है। हर साल यूपीएससी की तरफ से एग्जाम से लगभग एक सप्ताह पूर्व ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें : UPSC 2024 : अब यूपीएससी के एग्जाम के प्रत्येक चरण में रखना होगा एक जैसा लुक, AI की चुनौतियों को देखते हुए आयोग ने जारी किए नए नियम

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड 

बता दें कि यूपीएससी की तरफ से सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के एडमिट कार्ड यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 की परीक्षा पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर 16 जून 2024 के दिन आयोजित की जाएगी। 

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

यहाँ यूपीएससीसिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई जा रही है:

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।  
  • होमपेज पर जाकर UPSC Civil Services Exam Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।  
  • अब एडमिट कार्ड आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। 
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।  
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लें। 

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।   

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*