UPPCL Executive Assistant syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
UPPCL executive assistant syllabus in Hindi

UPPCL यानी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड समय समय पर अपने यहाँ विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालता रहता है। इन्हीं में से एक पद UPPCL एग्जिक्युटिव असिस्टेंट का भी होता है। यह एक बी कैटेगरी की जॉब होती है।  यह एक उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की नौकरी है। इसमें अच्छी सैलरी के साथ साथ अन्य सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं। किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस के बारे में जान लेना बहुत ज़रूरी होता है। यहाँ UPPCL एग्जिक्युटिव असिस्टेंट के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

भर्ती संस्था उत्तर प्रदेश पावर कॉरपरेशन लिमिटेड 
पद एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट 
वैकेंसी 1033
भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा / टाइपिंग टेस्ट 
कुल टेस्ट 
न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट एग्जाम क्या है?

UPPCL समय समय पर अपने यहाँ विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट प्रोसेस को पूरा करने के लिए प्रतियोगी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं का आयोजन कराता है। ऐसी ही एक परीक्षा UPPCL एग्जिक्युटिव असिस्टेंट के लिए भी होती है। UPPCL एग्जिक्युटिव असिस्टेंट ऑफिस में दस्तावेज़ीकरण एकत्र करना और मीटिंग लॉजिस्टिक्स को संभालना आदि कार्य करते हैं। इसके अलावा उनके कार्यों में फोन का उत्तर देना और एग्जीक्यूटिव को कोई सन्देश या जानकारी भेजना भी होता है। इसमें दो परीक्षाएं होती हैं। लिखित परीक्षा और दक्षता परीक्षा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है। यह 180 अंकों की होती है। इसेक बाद कैंडिडेट्स की का टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाता है जो कि 20 अंकों का होता है।  

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट का सम्पूर्ण सिलेबस

UPPCL कार्यकारी सहायक परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं, जैसे General English, सामान्य हिंदी, जनरल अवेयरनेस, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग होते हैं। uppcl executive assistant की लिखित परीक्षा कुल 180 अंक की होती है।  इसका सम्पूर्ण सिलेबस इस प्रकार है:

English Language 

  • Synonyms & Antonyms
  • Verbs
  • Tenses
  • Articles
  • Fill in the Blanks
  • Grammar
  • Vocabulary
  • Cloze Test
  • Sentence Correction
  • Error Correction
  • Reading Comprehension
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Rearrangement

सामान्य हिंदी 

जनरल अवेयरनेस 

  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय
  • भारतीय भूगोल
  • इतिहास – भारत और विश्व
  • भारतीय राजव्यवस्था – विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • पर्यावरण के मुद्दें

रीज़निंग 

  • डिस्क्रिमिनेशन
  • डाटा क्लासिफिकेशन
  • नॉन-वर्बल चैन
  • स्पेटियल ओरिएंटेशन
  • विज़ुअल मेमोरी
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिक नंबर सीरीज
  • अरिथमेटिक लॉजिक
  • सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • स्पेटियल व्यू
  • एनालॉजी
  • अल्फाबेटिकल सीरीज
  • ओवरव्यू

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के लिए एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न  

UPPCL executive assistant syllabus in Hindi के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है : 

  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 180 अंको की होगी।  
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।  
  • परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।  
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग के रूप में 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।  

UPPCL executive assistant syllabus in Hindi को हम नीचे दी गई टेबल के माध्यम से और अच्छे से समझ सकते हैं:- 

विषय प्रश्न अंक 
General English5555
सामान्य हिंदी 5555
जनरल अवेयरनेस और सामान्य ज्ञान 2525
रीज़निंग 4545
कुल अंक 180180

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के लिए ज़रूरी योग्यता 

UPPCL executive assistant syllabus in Hindi के लिए ज़रूरी योग्यता इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट को भारतीय नागरिक होना चाहिए।  
  • आयु सीमा : 21 – 40 वर्ष 
  • शैक्षिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।  

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस 

UPPCL executive assistant syllabus in Hindi के लिए सिलेबस इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 
  • टाइपिंग टेस्ट 
  • डक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट 

UPPCL Executive Assistant के लिए बेस्ट बुक 

यहाँ UPPCL executive assistant syllabus in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स दी जा रही हैं-

बुक लेखक / प्रकाशक 
UPPCL Executive Assistant (Paper I and II) Book 2023 (Hindi Edition) 
एडु गोरिल्ला एक्सपर्ट्स 
Rukmini UPPCL, Assistant Executive Exam, Test Series, (Vol-1)रुक्मणी प्रकाशन टीम 
UPPCL Executive Assistant (Paper I and II) Book 2023 (English Edition) 
एडु गोरिल्ला एक्सपर्ट्स 
UPPCL Executive Assistant Grou C Bharti Pariksha Book In Hindi 
एमटी सीरीज़ 
TOPPERSNOTES Uttar Pradesh Power Corporation UPPCL Executive Assistant Books for Exam Preparation Study Material for Paper 1 and Paper 2 UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022-23
टॉपर्स नोट्स
चेतन सखूजा 

UPPCL एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यहाँ UPPCL executive assistant syllabus in Hindi के एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं-

  • परीक्षा के सिलेबस को जानें
  • परीक्षा पैटर्न को समझे
  • सभी अध्ययन सामग्री प्राप्त करें
  • एक अध्ययन योजना बनाएं
  • अनुभागीय और पूर्ण-लंबाई वाले मॉक टेस्ट का प्रयास करें
  • मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें, कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और उन पर अधिक ध्यान दें

FAQs

यूपीपीसीएल में कितने पेपर होते हैं?

यूपीपीसीएल में कुल दो पेपर होते हैं।  

यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?

यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की सैलरी प्रारम्भ में INR 27,000/- रुपए प्रतिमाह होती है।  

यूपीपीसीएल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप यूपीपीसीएल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में UPPCL executive assistant syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*