जानें ‘उल्टे पाँव लौटना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थ

उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थ (Ulte Paon Lautna Muhavare Ka Arth) होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कार्य या यात्रा पर गया होता है, लेकिन उसे जल्दी ही वापस लौटना पड़ा, तो उसके लिए उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थ क्या है?

  • उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थ (Ulte Paon Lautna Muhavare Ka Arth) होता है- बिना ठहरे हुए तुरंत लौट जाना या तुरंत वापस आना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, कभी-कभी किसी कारणवश किसी व्यक्ति को किसी जगह से जल्दी और बिना किसी देरी के वापस लौटन पड़ जाता है। तो उसके लिए उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। 

उल्टे पाँव लौटना पर व्याख्या

  • “उल्टे पाँव लौटना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- बिना ठहरे हुए तुरंत लौट जाना या तुरंत वापस आना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, दीपक को किसी बुरी खबर या अप्रिय घटना के कारण वापस लौटना पड़ा।

उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • जब दीपक की माँ ने सुना कि बेटी बीमार है, तो वे उल्टे पाँव लौट आईं।
  • रेलवे स्टेशन पर टिकट न मिलने के कारण, रोहन को उल्टे पाँव वापस आना पड़ा।
  • जैसे ही लाखों स्टूडेंट्स को पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है, वे उल्टे पाँव घर लौट गए।
  • घूमने जा रहे सभी दोस्तों को जिसे ही पता चला की आगे का रास्ता बंद हैं, वह उल्टे पाँव घर लौट गए।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि उल्टे पाँव लौटना मुहावरे का अर्थ (Ulte Paon Lautna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*