यूके में डिप्लोमा कोर्स कैसे करें?

2 minute read
530 views

यूके दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच पसंदीदा स्टडी डेस्टिनेशन में से एक है। यूके को दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज का घर कहा जाता है। इसकी एक बड़ी वजह यहाँ मिलने वाली क्वालिटी एजुकेशन जिसे इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है, चाहे वह डिप्लोमा undergraduate degree हो या फिर पोस्टग्रेजुएट डिग्री। UK में diploma courses की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं। तो इस ब्लॉग के जरिए हम आपको बताएंगे कि UK में Diploma Course Kaise Kare।

ज़रूर पढ़ें: UK me Student Visa Rejection ke Karan

यूके में ही डिप्लोमा कोर्स क्यों करें? 

यूके में यह मुख्य राष्ट्र शामिल हैं: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नार्थ आयरलैंड। यूके पिछले 1,000 वर्षों से सीखने का सेंटर रहा है और इसके पास कई एंशिएंट और रेपुटेड यूनिवर्सिटीज हैं। विदेशी छात्रों के बीच हायर एजुकेशन के लिए यूके में पढ़ाई भारतीय ग्रेजुएट्स के बीच लोकप्रिय है, यदि आप यूके विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने पर विचार कर रहे हैं, तो जानते हैं UK में Diploma Course Kaise Kare।

  • यूके के विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से टॉप रैंक गिनती में शुमार है। 
  • पढ़ाई के दौरान आप यूके मे काम भी कर सकते हैं। 
  • फाइनेंशियल गेन हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय छात्र यूके में स्कॉलरशिप के साथ पढ़ाई करने का विकल्प चुन सकते हैं।  
  • ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त कोर्सेज और योग्यता मे पहला स्थान. 
  • यूके तेजी से डाइवर्स हो रहा है, विभिन्न संस्कृतियों, भोजन और करने के लिए चीजों के लाइव मिक्स से भरा हुआ है।
  • वर्ल्ड क्लास इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह।
  • यहाँ आपको फ्री हैल्थकेयर मिलता है, अगर आपको यहां अपने समय के दौरान हैल्थकेयर की आवश्यकता है, तो आपको किसी भी फाइनेंशियल प्रभ के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। 
  • यूके में शिक्षा और अकादमिक स्टैंडर्ड्स को दुनिया भर में एम्प्लॉयर्स द्वारा मान्यता प्राप्त है। विदेश में करियर बनाने और आगे बढ़ने की संभावना होने के साथ-साथ छात्रों को UK में भी यहां काम करने का अवसर मिलेगा। 

ज़रूर पढ़ें: UK का वीजा कैसे पाएं?

यूके में डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट

नीचे आपको UK में diploma courses के लिए लिस्ट दी जा रही है जिससे आपको वहां कौन से कोर्स करने हैं यह आप जान सकें। UK में Diploma Course Kaise Kare में जानिए कोर्सेज के बारे में-

साइंस डिप्लोमा कोर्सेज

यूके में अंडरग्रेजुएट लेवल के Diploma Course Kaise Kare में जानते हैं यूके में साइंस से संबंधित डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में। आइए, नज़र डालते हैं इन पर।

यूनिवर्सिटी प्रोग्राम फीस (GBP) अवधि
रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन Diploma in Existential Psychology 18,560 (INR 18.56 लाख) 1 वर्ष
हार्ले ऑक्सफोर्ड Diploma in Cognitive Behavioral Therapy 16,450 (INR 16.67 लाख) 13 महीने
इंटरनेशनल करियर इंस्टीट्यूट Diploma in Forensics 17,560 (INR 17.56 लाख) 1 वर्ष
इंटरनेशनल करियर इंस्टीट्यूट Diploma in Zoology 18,560 (INR 18.56 लाख) 1 वर्ष

यूके में पोस्ट-ग्रेजुएट लेवल डिप्लोमा

यूनिवर्सिटीज कोर्सेज सालाना ट्यूशन फीस (GBP) अवधि
एसेक्स विश्वविद्यालय PG Diploma in Computer Science 27,482 (INR 27.75 लाख) 16 महीने
हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय PG Diploma in Pharmacy 22,450 (INR 22.45 लाख) 1 वर्ष
लिवरपूल होप यूनिवर्सिटी PG Diploma in Physics 18,560 (INR 18.56 लाख) 16 महीने
रॉयल कृषि विश्वविद्यालय PG Diploma in Agriculture 11,450 (INR 11.56 लाख) 1 वर्ष
सरे विश्वविद्यालय PG Diploma in Physician Associate 21,340 (INR 21.45 लाख) 2 वर्ष
एसेक्स विश्वविद्यालय PG Diploma Nursing 17,450 (INR 17.56 लाख) 16 महीने

UG Diploma Courses in Business, Management and Commerce                                

यूनिवर्सिटीज कोर्सेज सालाना ट्यूशन फीस (GBP) अवधि
रीजेंट कॉलेज लंदन Diploma in Business 13,450 (INR 13.45 लाख) 11 महीने
International Career Institute Diploma in Sales 21,450 (INR 21.45 लाख) 1 वर्ष
किंग्सगेट इंटरनेशनल कॉलेज Diploma in Business Administration and Management 16,450 (INR 16.67 लाख) 13 महीने
कॉलेज ऑफ सेंट्रल लंदन Diploma in Computing and Systems Development 14,346 (INR 14.45 लाख) 1 वर्ष
West College London Diploma in Accounting 14,346 (INR 14.45 लाख) 13 महीने

PG Diploma Courses in Business, Management and Commerce

यूनिवर्सिटीज कोर्सेज सालाना ट्यूशन फीस (GBP) अवधि
न्यूकासल कॉलेज PG Diploma in Hotel Management 14,346 (INR 14.45 लाख) 16 महीने
बर्नेट एंड साउथगेट कॉलेज PG Diploma in Business 6,450 (INR 6.56 लाख) 1 वर्ष
ईलिंग, हैमरस्मिथ एंड वेस्ट कॉलेज लंदन PG Diploma in Business Management 7,670 (INR 6.56 लाख) 1 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी PG Hospitality and Business Management 13,450 (INR 13.45 लाख) 16 महीने
वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय PG Diploma in Building Information Management 17,560 (INR 17.45 लाख) 1 वर्ष
पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय PG Diploma in Finance 16,450 (INR 16.67 लाख) 1 वर्ष
स्ट्रैटफ़ोर्ड कॉलेज ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट PG Diploma in Strategic Management 7,560 (INR 17.76 लाख) 1 वर्ष
वार्न बोरो कॉलेज Human Resource Management 13,450 (INR 13.45 लाख) 1 वर्ष

Diploma Courses in Arts and Humanities

यूनिवर्सिटी प्रोग्राम सालाना ट्यूशन फीस (GBP) अवधि
वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय Graduate Diploma in Law 18,560 (INR 18.56 लाख) 1 वर्ष
इंटरनेशनल करियर इंस्टीट्यूट Graduate Diploma in Meditation 13,450 (INR 13.45 लाख) 13 महीने
इंटरनेशनल करियर इंस्टीट्यूट Graduate Diploma in Sales 13,450 (INR 13.45 लाख) 13 महीने
रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट Graduate Diploma in Art & Design 17,560 (INR 17.56 लाख) 1 वर्ष
सिटी & गिल्ड्स ऑफ लंदन आर्ट स्कूल Diploma in Woodcarving 13,450 (INR 13.45 लाख)  3 वर्ष
लंदन स्कूल ऑफ मौज़ेक Diploma in Mosaic studies 16,450 (INR 16.67 लाख) 1 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन PG Diploma in Music Technology 21,450 (INR 21.45 लाख) 1 वर्ष
यूनिवर्सिटी फॉर द क्रिएटिव आर्ट्स PG Diploma in Art, Design and Media 18,560 (INR 18.75 लाख) 1 वर्ष
नेशनल डिज़ाइन अकादमी PG Diploma in Interior Designing 1,267 (INR 1.25 लाख) 1 वर्ष
यूनिवर्सिटी ऑफसेंत सेंट मार्क एंड सेंट जॉन PG Diploma in Coaching and Mentoring 14,230 (INR 14.67 लाख) 1 वर्ष
वार्न बोरो कॉलेज PG Diploma in Journalism 13,450 (INR 13.45 लाख) 1 वर्ष
किंग्स कॉलेज लंदन PG Diploma in Copyright Law 17,560 (INR 17.56 लाख) 1 वर्ष

योग्यता

आइए सबसे पहले UK में Diploma Course Kaise Kare के लिए योग्यता और जरूरी जानकारी पर ध्यान देते हैं, जो कि इस प्रकार है:

  • डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को IELTS/TOEFL/PTE, आदि के अंकों के माध्यम से इंग्लिश लैंग्वेज में दक्षता इंग्लिश स्कोर की जरूरत होती है।
  • मैनेजमेंट या साइंस से संबंधित क्षेत्रों में PG डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हासिल करने के लिए GMAT या GRE स्कोर की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • UK में diploma courses सीट हासिल करने के लिए छात्र के पास 3 या 4 साल का ग्रेजुएट डिग्री कोर्स भी होना चाहिए और न्यूनतम 60 से 75% अंक सुरक्षित होना चाहिए।

एडवांस्ड ब्रिटिश इंटरनेशनल डिप्लोमा क्या होता है? 

यूके के बाहर रहने वाले छात्रों के लिए हायर स्टडीज़ में एक किफायती मार्ग के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो यूके में यूनिवर्सिटीज में एंट्री करने के लिए अंडर-ग्रेजुएट डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में एंट्री क्वालिफिकेशन जैसे कोई नियम नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन है और यह अंग्रेजी में करवाया जाता है डिप्लोमा कोर्स करने या योग्यता पूरी करने के लिए यूके जाने की कोई आवश्यकता नहीं है यह एक वर्ष का स्टडी कोर्स है जो यूके विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए यूके में छात्रों द्वारा अध्ययन किए गए अन्य डिप्लोमा कोर्सेज के बराबर है।

UK में Diploma Course Kaise Kare में ABID डिज़ाइन और ड्राफ्ट असेसमेंट को यूके की ENIC (जिसे पहले UK National Information Centre for global qualifications and skills के नाम से जाना जाता था) द्वारा रिव्यु और बेंचमार्क किया गया है |

स्कॉलरशिप्स

विदेश में आपकी पढ़ाई करने के सपनों को सहारा देने के लिए और छात्रों को उनकी economic condition अच्छी ना हो तो उनके लिए स्कॉलरशिप्स कुछ सुनहरे अवसर से कम नहीं ताकि आप अपनी भविष्य की ऊंचाइयों को बिना किसी रुकावट हासिल कर सके। निम्नलिखित स्कॉलरशिप्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। UK में Diploma Course Kaise Kare में जानिए इन scholarships के बारे में-

  • NTR Videshi Vidyadharana Overseas Scholarship
  • SIT Zero Fees English Scholarship
  • Oxford Brookes University – GDL Scholarships In UK
  • Draper Scholarship At University Of Sussex 
  • Manchester Metropolitan University – Graduate Diploma In Law Scholarships In UK
  • Novus Biologicals Scholarship 
  • NATA Business Scholarship 
  • International foundation Certificate Scholarship
  • British Chevening Scholarships for International Scholarships. 
  • A.S Hornby Educational Trust Scholarship
  • Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan
  • Charles Wallace India Trust Scholarships (CWIT)
  • Dr. Manmohan Singh Scholarships
  • Coventry Academic Performance Scholarship

FAQ’s

क्या 10वीं या 12वीं के बाद UK में डिप्लोमा कर सकते हैं?

जी हाँ आप UK में अपना डिप्लोमा ग्रेजुएशन या 10वीं और 12वीं के बाद भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको योग्यता में अपनी अंग्रेजी भाषा में सक्षम होने का प्रमाण देना होगा जो कि IELTS/TOEFL/PTE Score तय करता है।

क्या यूके का डिप्लोमा भारत में माननीय है?

यूके द्वारा प्रदान किए गए डिप्लोमा कोर्स 100 से भी अधिक देशों में स्वीकृत है जिसमें से भारत भी एक देश है जो इसको मान्यता प्रदान करता है।

यूके में डिप्लोमा करने के क्या लाभ है?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, यूके शिक्षा प्रणाली द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसर, पढ़ाई के दौरान काम करें, छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता।

यूके में डिप्लोमा के बाद कितने साल तक रुक सकते हैं

आप अधिकतम 2 साल तक रुक सकते हो नए वीजा के आवेदन देने के बाद।

Check out: विदेश में पढ़ाई कैसे करें?

उम्मीद हैं कि UK में Diploma course Kaise Kare के इस ब्लॉग से आपकी दुविधा दूर हुई होगी। अगर आप भी यूके में जाकर पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर 30 मिनट का free फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert