TT Kaise Bane : टिकट कलेक्टर (TT) बनने का सपना कैसे पूरा करें? जानें पूरी प्रक्रिया

1 minute read

TT Kaise Bane : भारत में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए रेलवे एक पसंदीदा क्षेत्र है। रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए टीटी (Ticket Collector) एक शानदार विकल्प है। रेलवे हर साल हजारों पदों पर भर्तियां करता है, जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी रेलवे में टीटी बनना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। इसमें हम आपको बताएंगे कि टीटी कैसे बनें (TT Kaise Bane), इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए, परीक्षा कैसे होती है, और तैयारी के आसान टिप्स।

How to become a TTE in Hindi: टीटी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

टीटी बनने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होगी :

  • यदि आप टी.टी के पद के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपके पास दसवीं में कम से कम 50 % अंक जरूर होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • बता दें कि, sc/st और obc के लिए इन नियमों में थोड़े परिवर्तन है, उनके लिए उम्र सीमा इससे थोड़ी ज्यादा रखी गई है।
  • टी.टी बनने के लिए आपके आँखों की रोशनी का भी ठीक होना ख़ासा मायने रखता है। यदि आपके आँखों की रोशनी कम होगी तो आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी भले ही आप परीक्षा में पास ही क्यों ना हो गए हों।
  • इन चीजों का ध्यान रख आप भी रेलवे में आसानी से टी.टी का पद प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रेलवे परीक्षा 2021- पात्रता, परीक्षा पैटर्न, अनुसूचीऔर चयन प्रक्रिया

TT बनने के लिए क्या करें?

आपको बता दें कि, हर साल टी.टी के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से फॉर्म निकलते हैं। इसे भरने के बाद आपके पास इसकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आता है। नियत तारीख़ पर परीक्षा देकर उसमें पास होने के बाद आप भारतीय रेलवे में टी.टी की पोजीसन प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होना सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है, इसकी तैयारी पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है। रेलवे के लिए टी.टी की परीक्षा में विशेष रूप से जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं। जाहिर हैं कि, इस परीक्षा में पास होने के लिए इन चीजों में महारथ हासिल होनी चाहिए। इन विषयों की तैयारी के लिए आपको मार्केट से किताबें और गेस पेपर आदि मिल सकता है।

रेलवे में टी.टी की परीक्षा का प्रारूप कैसा होता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टी.टी की परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • इसमें मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और जेनरल रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं, साथ ही कुछ सवाल रेलवे से जुड़े भी पूछे जा सकते हैं।
  • समय -समय पर भारतीय रेलवे की तरफ से टी.टी सहित अन्य पोजीसन के लिए भी आवेदन निकलते रहते हैं। प्रत्येक नियुक्ति के लिए आप अपनी योग्यतानुसार अप्लाई कर सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन आर. आर. बी द्वारा रेलवे में बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं। इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को समय-समय पर जरूर लेते रहना चाहिए।
  • रेलवे में टी.टी बनने के लिए 150 अंकों की इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उसके कार्यकाल की शुरुआत होती है।
  • एक बार टी.टी बनने के बाद सरकार की तरफ से सैलरी के साथ ही विशेष सुविधाएं भी दी जाती हैं।

टीटी का काम

  • रेलवे टीटी का मुख्य काम टिकट चेक करना होता है। 
  • इसके अलावा, सामान चेक करना, यात्रियों को उनके आवास पर कब्जा करने के लिए मार्गदर्शन करना, ट्रेन में अवैध/अनधिकृत प्रेवश को रोकना, यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य कई छोटे-मोटे काम करने की जिम्मेदारी भी टीटीई की होती है।
  • इसके अलावा, टीटी यात्रियों को भोजन/जलपान आदि प्रदान करने में भी मदद करता है।
  •  यात्री के सामान चोरी होने या खो जाने पर भी टीटीई कदम उठाता है।
  • साथ ही, ट्रेन को या रेल में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार के नुकसान से दूर रखने की जिम्मेदारी भी टीटी निभाता है।

रेलवे टीटीई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

भारतीय रेलवे बोर्ड समय के अनुसार टीटीई के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। आप भी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

याद रखें, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत रेलवे टीटीई एप्लीकेशन अप्लाई करना होता है। साथ ही, अभ्यर्थी सूचना निर्देशों के अनुरूप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या जन्म तिथि डाल कर प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं जिसमें अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार नियोजित परीक्षा केंद्र पर एग्जाम का आयोजन कराता है।

फिजिकल फिटनेस

  • आर.आर.बी द्वारा तय किए गए समस्त मानदंडों पर कैंडिडेट्स का खरा उतरना आवश्यक है .
  • दृष्टि क्षमता – दूर की दृष्टि या डिस्टेन्स विजन – 6 / 9 , 6 / 12 विथ और विदाउट ग्लासेज
  • निकट दृष्टि या नियर विजन  – 0 .6 , 0 .6  विथ और विदाउट ग्लासेज

टीटी की तैयारी कैसे करें?

TT kaise bane के लिए और टीटीई की तैयारी आपको पाठ्यक्रम के साथ और लक्ष्य पर फोकस करते हुए करनी होगी। इसके अलावा, यदि आप नीचे बताये गये कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हैं तो आपको टीटी की तैयारी करने में आसानी होगी।

  • TTE के पुराने प्रश्न पत्र पढ़ें।
  • समय सारणी बनाकर पढ़ें।
  • लक्ष्य बनाकर तैयारी करें।
  • Coaching ज्वाइन करें।
  • टीटी एग्जाम की ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों तरह तैयारी करें।
  • एग्जाम पैटर्न को जानें और सिलेबस के अनुसार टॉपिक पढ़ें।
  • daily news paper पढ़ें, इससे आपकी पढ़ने में रूचि बनी रहेगी।
  • अच्छी प्लानिंग के साथ तैयारी करें।
  • जनरल नॉलेज, Aptitude, math, reasoning, G.K, current affairs आदि सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें।
  • रेलवे से संबंधित तथ्यों पर हाईलाइट रहें ताकि आप अपने लक्ष्य के प्रति प्रेरित रहें।

रेलवे टीटीई की सैलरी

रेलवे टीटीई की सैलरी सातवें वेतन के हिसाब से करीब 5200 से 20,200 प्रति महीना मिलती है। साथ ही, 1900 ग्रेड पे भी मिलता है। मिला जुलाकर टीटी को 25 हजार के करीब मिल जाता है इसके अलावा अलग-अलग जोन में कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं। रेलवे टीटी को अच्छा वेतन मिलता है जिससे इसे एक सम्मानजनक जॉब कहा जा सकता है।

FAQ

TTE का पेपर कितने नंबर का होता है?

100 अंकों के आपसे पूछे जाएंगे।

टीटी में कितने एग्जाम होते हैं?

तीन चरण शामिल हैं।

रेलवे ग्रुप डी 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रेलवे का टेस्ट कैसे होता है?

120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, मैथमेटिक्स व रीजनिंग से 35-35 नंबर के प्रश्न आते हैं. जबकि जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल अवेयरनेस से 50 नंबर के 50 प्रश्न होते है.

रेलवे में TT बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए?

TT बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।

TT की ट्रेनिंग कितने समय की होती है?

TT बनने के बाद रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में लगभग 3 से 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है।

क्या महिला उम्मीदवार भी TT बन सकती हैं?

हां, रेलवे में महिला उम्मीदवारों के लिए TT बनने का पूरा अवसर है।

रेलवे TT की चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (कुछ मामलों में), और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।

TT बनने के लिए कहां और कैसे आवेदन करें?

TT बनने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या टीटी बनने के लिए अनुभव जरूरी है?

नहीं, टीटी बनने के लिए पहले से किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं होती।

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको रेलवे का TT कैसे बने? (TT Kaise Bane) से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

15 comments
    1. दिया जी, आपके लिए इस ब्लॉग में जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

  1. मैंने technicalarun google पर “TT Kaise Bane” खोजा तो मैंने कई लेख पढ़े लेकिन उनमे से सबसे अच्छी इनफार्मेशन आपके लेख में प्राप्त हुई, इसके लिए धन्यबाद ..

    1. अरुण जी, आपका आभार। ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

    1. आप डिप्लोमा किसी भी विषय में कर सकते हैं।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका बहुत बहुत आभार, आपको हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर आपके प्रश्न से संबंधित ब्लॉग मिल जाएंगे।

    1. आपका बहुत बहुत आभार, आपको हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर आपके प्रश्न से संबंधित ब्लॉग मिल जाएंगे।