Telangana Formation Day Speech: छात्रों के लिए तेलंगाना स्थापना दिवस पर भाषण

1 minute read
Telangana Formation Day Speech in Hindi

तेलंगाना 2 जून 2014 को भारत का 28वां राज्य बना था। हर साल 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस मनाया जाता है। यह पहली बार वर्ष 2014 में  मनाया गया था। यह दिन तेलंगाना के लोगों के द्वारा किए गए 10 वर्षों से भी अधिक समय के संघर्षों का परिणाम था। यह भारत का पहला ऐसा राज्य है जिसकी स्थापना भाषाई आधार और न होकर सांस्कृतिक आधार पर किया गया था। कॉलेजों और स्कूलों में छात्रों से इस अवसर पर स्पीच देने के लिए कहा जाता है। यहाँ तेलंगाना स्थापना दिवस के बारे में 100, 200 और 500 शब्दों में स्पीच दी गई हैं। इनकी मदद से छात्र तेलंगाना स्थापना दिवस पर यहाँ Telangana Formation Day Speech in Hindi तैयार कर सकते हैं।

Telangana Formation Day Speech in Hindi – छात्रों के लिए तेलंगाना स्थापना दिवस पर 100 शब्दों में भाषण

यहाँ Telangana Formation Day Speech in Hindi पर 100 शब्दों में भाषण दिया गया है-

आदरणीय प्राचार्य महोदय, गुरुजन, एवं मेरे प्रिय साथियों,
सभी को मेरा नमस्कार!

हम इस बार 10वां गौरवशाली तेलंगाना स्थापना दिवस का उत्सव मना रहे हैं। यह एक ऐसा दिन है जो हमारे राज्य के वीरों के बलिदान और संघर्षों को याद दिलाता है, जिन्होंने अथक प्रयासों से तेलंगाना को एक अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया।

यह दिवस हमारे लिए अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत का जश्न मनाने का भी अवसर है। तेलंगाना की धरती वीरों, कलाकारों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों की जन्मभूमि रही है।

पिछले 9 वर्षों में, तेलंगाना ने विकास के क्षेत्र में अकल्पनीय प्रगति की है। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

आज, तेलंगाना एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और देश में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है।

लेकिन अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। हमें गरीबी, बेरोजगारी और असमानता जैसी चुनौतियों का सामना करना होगा।

मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि हम अपने राज्य को और भी आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करें। आइए हम तेलंगाना को एक ऐसा राज्य बनाएं जो अपनी समृद्ध संस्कृति, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था और सामाजिक न्याय के लिए जाना जाए।

जय तेलंगाना!
भारत माता की जय!

Telangana Formation Day Speech in Hindi – छात्रों के लिए तेलंगाना स्थापना दिवस पर 200 शब्दों में भाषण

यहाँ Telangana Formation Day Speech in Hindi पर 200 शब्दों में भाषण दिया गया है-

आदरणीय प्राचार्य महोदय, गुरुजन, एवं मेरे प्रिय साथियों, 
सभी को मेरा नमस्कार!

हम सभी यहाँ तेलंगाना राज्य के गौरवशाली स्थापना दिवस का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह हम सभी के लिए बहुत ही सम्मान, प्रसन्नता और गर्व दिन है। 

तेलंगाना राज्य का निर्माण दशकों के संघर्ष और बलिदान के बाद हुआ था। तेलुगु भाषी लोगों ने अपनी भाषा, संस्कृति और पहचान के लिए सदैव संघर्ष किया। कई वीरों ने इस आंदोलन में अपना योगदान दिया, जिनमें स्वामी रामानुजचार्य, कौशल्या देवी और के. चंद्रशेखर राव जैसे नाम शामिल हैं।

तेलंगाना एक समृद्ध इतिहास और विरासत वाला राज्य है। यहां कई प्राचीन मंदिर, किले और स्मारक हैं जो राज्य के गौरवशाली अतीत की गवाही देते हैं। काकतीय, कुतुबशाही और निज़ामी साम्राज्यों ने इस धरती पर शासन किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी।

आज, तेलंगाना एक प्रगतिशील राज्य के रूप में उभर रहा है। राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। तेलंगाना आज महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी एक प्रेरणादायी मॉडल बनकर उभरा है।

इस अवसर पर, मैं उन सभी वीरों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने तेलंगाना राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया। मैं तेलंगाना के सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे राज्य के विकास में अपना योगदान दें और इसे एक और अधिक समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाने के लिए मिलकर काम करें।

जय तेलंगाना!
भारत माता की जय!

Telangana Formation Day Speech in Hindi – छात्रों के लिए तेलंगाना स्थापना दिवस पर 500 शब्दों में भाषण

यहाँ Telangana Formation Day Speech in Hindi पर 500 शब्दों में भाषण दिया गया है-

आदरणीय प्राचार्य महोदय, गुरुजन एवं मेरे प्रिय साथियों, 

आज हम तेलंगाना के गठन का 10वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। यह एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत और उन वीरों को याद करते हैं जिन्होंने हमारे राज्य के निर्माण के लिए अथक प्रयास किए।

तेलंगाना का इतिहास संघर्ष और बलिदान से भरा हुआ है। दशकों के संघर्ष के बाद, 2 जून 2014 को तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिया गया। यह एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसने तेलंगानावासियों के सपनों को पूरा किया।

पिछले 10 वर्षों में, तेलंगाना ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।

इसका एक उदाहरण हम शिक्षा के रूप में ले सकते हैं। पिछले 10 सालों में तेलंगाना में कई स्तरीय स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं। इसके अलावा राज्य में कई कौशलविकास योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं। 

अगर स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए तो हमारे राज्य में कई बेहतरीन अस्पताल मौजूद हैं, जिनमें वर्ल्ड क्लास हेल्थ फेसिलिटीज़ मौजूद हैं। 

जहाँ हमने इन 10 सालों में इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं, तो वहीं कुछ सुधार भी अभी किए जाने बाकी हैं। उदाहरण के लिए तेलंगाना के महानगर दिन प्रतिदिन भीड़ से भरते जा रहे हैं। वहीं जनसंख्या के साथ साथ तेलंगाना के शहर प्रदूषण ग्रस्त भी होते जा रहे हैं। शहरों में कूड़े के भी ढेर बढ़ते जा रहे हैं। हमें इन सभी समस्याओं से अपने शहरों को मुक्त करने की आवश्यकता है।  

इसके अलावा हमें अभी गरीबी और बेरोजगारी से भी लड़ना होगा। इसके अलावा छोटे शहरों में जल निकासी की समस्या भी आम बनती जा रही है। इस समस्या का निपटान किया जाना आवश्यक है। हमें प्रांत से भ्रष्टाचार को मिटाना होगा। 

प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हमें यहाँ की सड़कें और रेल एवं मैट्रो सेवाएं आदि दुरुस्त करने की आवश्यकता है। यह गर्व की बात है कि तेलंगाना देश के तेज़ी से आर्थिक विकास करने वाले राज्यों में से एक है। राज्य देश की जीडीपी में भी एक बड़ा योगदान देता है। इसके साथ ही आईटी के क्षेत्र में भी तेलंगाना एक अग्रणी राज्य है। इतनी सब उपलब्धियों के बावजूद तेलंगाना को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए अभी हमें बहुत से प्रयास करने होंगे। 

आइए हम सब मिलकर तेलंगाना को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए खूब परिश्रम करेंगे। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बेहतर जीवन स्तर सभी क्षेत्रों में तेलंगाना को शीर्ष स्थान दिलवाकर रहेंगे।

तेलंगाना राज्य का बनना इस राज्य के लोगों की जीत का है। यह तेलंगाना लोगों की विजय का स्मारक है। तेलंगाना के लोगों ने 57 वर्षों तक आंदोलन किया था। आंदोलन ने न केवल क्षेत्र के लोगों को एक अलग पहचान दी है, बल्कि भारत के नक़्शे पर एक नए राज्य को जन्म दिया। हर साल भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तेलंगाना की जनता को तेलंगाना स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं भेजते हैं। यह हम सभी तेलंगाना वासियों के लिए गर्व की बात है।

तेलंगाना के बारे में 10 वाक्य

यहाँ तेलंगाना राज्य के बारे 10 वाक्य दिए गए हैं-

  1. तेलंगाना की स्थापना 2 जून 2014 के दिन हुई थी। 
  2. इस साल तेलंगाना अपना 10वां स्थापना दिवस मनाएगा। 
  3. तेलंगाना की आबादी 3.5 करोड़ से अधिक है। 
  4. तेलंगाना की चार प्रमुख भाषाएं तेलुगु, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी हैं। 
  5. तेलंगाना की अर्थव्यवस्था कृषि, सेवा क्षेत्र और उद्योग पर आधारित है। 
  6. तेलंगाना को इसकी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है। 
  7. तेलंगाना में कई लोकप्रिय त्यौहार मनाए जाते हैं। 
  8. तेलंगाना का कुल क्षेत्रफल 112,077 वर्ग किलोमीटर है। 
  9. तेलंगाना की प्रमुख नदियां गोदावरी नदी, कृष्णा नदी और मन्नार नदी शामिल हैं। 
  10. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है। 

FAQs 

तेलंगाना स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? 

तेलंगाना स्थापना दिवस हर साल 2 जून को मनाया जाता है। 

तेलंगाना कब बना था? 

तेलंगाना 2 जून 2014 के दिन बना था। 

तेलंगाना की राजधानी क्या है? 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है। 

सम्बंधित आर्टिकल्स

राष्ट्रीय मतदाता दिवसराष्ट्रीय पक्षी दिवस
विश्व कार्टूनिस्ट दिवसविश्व अस्थमा दिवस 
राष्ट्रीय समुद्री दिवसओडिशा स्थापना दिवस
विश्व अंतर्मुखी दिवस विश्व रेडियो दिवस
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवसराष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
पोंगलराष्ट्रीय युवा दिवस
अफ़्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवसविश्व ब्रेल दिवस
राष्ट्रीय पैदल दिवसखान जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
सीआरपीएफ शौर्य दिवसविश्व होम्योपैथी दिवस
बैसाखीविश्व टीकाकरण सप्ताह का इतिहास, महत्व व कैसे मनाते हैं?

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Telangana Formation Day Speech in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*